टीवी पर दिखाए जाने वाले बिग बॉस शो को लोग बहुत अधिक देखते हैं. बिग बॉस का हर सीजन अपने आप में कुछ हटकर अलग तो होता ही है, साथ साथ कुछ न कुछ इस तरह का रोचक घटनाक्रम इस शो के अंतर्गत होता है की लोग इसके ड्रामे से लगातार नए-नए ड्रामे देखने के आदी हो जाते हैं.

आजकल बिग बॉस 12 जिस तरह से दिखाया जा रहा है, उसमें विशेष रूप से प्रारंभ से ही अनूप जलोटा और जसलीन का संबंध जबरदस्त चर्चा, विवाद और सुर्खियों का विषय बना हुआ है. बिल्कुल स्टार्टिंग में इन दोनों का प्रेम दिखाया जाता है. उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो जाता है. जसलीन अनूप को कमरे में बंद कर देती है. फिर दोनों एक दूसरे के लिए कुछ कुछ कहते हैं. उतार-चढ़ाव वाली स्थिति जो संबंधों के अंदर दिखाई देती है उससे लोगों की रुचि पैदा होती है.

निश्चित रूप से यह तो कोई शक नहीं की बिग बॉस के शो में जसलीन और अनूप की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है. लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं और दोनों ही इस शो के माध्यम से काफी प्रसिद्धि भी प्राप्त कर चुके हैं. इन दोनों के रिश्ते से यह भी साबित होता है प्यार के बीच में उम्र का किसी भी तरह का कोई बंधन नहीं होता है.

हाल ही में दिखाए गए इस शो के एक एपिसोड में जसलीन के मुंह से अपने और अनूप के रिश्ते के बारे में कुछ ऐसी विशेष बातें निकल गई जिसको सुनकर के निश्चित रूप से आप चौक जायेंगे. एक प्रतियोगिता के लिए बाकी लड़कियां जसलीन को तैयार कर रही थी. तो जेसलीन से पूछा कि अनूप के साथ आप कभी इससे पहले रोमांटिक डेट पर गई हैं.
जसलीन ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि नहीं, आज तक अनूप के साथ कभी भी रोमांटिक डेट पर नहीं गई. इस बात से यह बात बिल्कुल स्पष्ट हो जाती है कि जैकलिन और अनूप के मध्य में पहले से कुछ भी नहीं है. जबकि शो में स्क्रिप्ट के तहत यह सब क्रिएट किया जा रहा है, ताकि लोगों की रुचि इस शो को देखने में अधिक बढ़ सकें.
Post a Comment