दोस्तों आजकल कुछ भी, कहीं भी हो सकता है. सामान्य भिखारी दिखने वाला व्यक्ति कितना अधिक पैसे वाला होगा इसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता. आज हम आपको एक ऐसे भिखारी के बारे में बता रहे हैं, जो भीख मांगता है लेकिन है लखपति.

यहां तक कि उसके पास पैसे इतने अधिक है की उन्हें गिनने के लिए भी इसने नौकर रखें हुए हैं. उसके पास आधुनिक सुख सुविधाएं हैं. इस भिखारी की मासिक आय लगभग एक लाख मानी जाती है. किसी इंजीनियर, डॉक्टर या दूसरे बिजनेसमैन से कम नहीं है.

इस व्यक्ति ने शुरुआत से ही भीख मांगने का पेशा चुना. यह भिखारी भीख में मांगे हुए पैसों को महीने के अंत में पोस्ट ऑफिस में जमा करवाने के लिए जाता है. इस भिखारी की उम्र लगभग 70 के पार है. इसलिए इसे पैसे गिनने में बहुत दिक्कत होती है. पोस्ट ऑफिस में बैठे हुए अधिकारीयों से पैसे गिनने में सहयोग लेता है. जब वे पैसे गिन के इसको देते हैं तो उसके बदले में यह उन्हें पैसे देता है. अर्थात इस तरह से टिप्स देता है.
यह भिखारी चीन का रहने वाला है और इसके पास इतनी अधिक संपत्ति हो गई है कि इसके बच्चे भी बड़े बड़े कान्वेंट स्कूलों में पढ़ते हैं. आईफोन जैसी सुख सुविधाएं इसके पास है. वर्तमान के तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल करता है. इस भिखारी से एक बार पूछा गया कि आप को भीख मांगने में शर्म नहीं आती, बल्कि आपके पास तो बहुत सारी संपत्ति और पैसा है. तो इसने कहा शर्म कैसी यह तो मेरा पैसा है. मेरा बिजनेस है. शुरू शुरू में मुझे जरूर आती थी शर्म. लेकिन अब नहीं आती. जानबूझकर इस पेशे को चुना है. मैं चोरी नहीं करता, छीनकर नहीं खाता, मांग कर खाता हूं. अपनी इच्छा से जो लोग देते हैं वह ले लेता हूँ.
Post a Comment