हर व्यक्ति चाहता है की उसका जीवन खुशहाल हो. किसी भी तरह की परेशानी, दुख या संकट की घड़ी उसके जीवन में न आए. हंसी, खुशी, प्यार, प्रेम के साथ जीवन व्यतीत हो. इस तरह की सोच लड़का और लड़की दोनों की होती है.

यहां तक कि शादी से पूर्व अधिकतर तो यही सोचते हैं हमें एक ऐसा साथी मिले जो हमें समझे और जिंदगी को बेहतर तरीके से चलाए. प्रेम से पूरी जिंदगी सुकून के साथ बीते. लेकिन यदि आप चाहते हैं की आपका वैवाहिक जीवन सुखमय हो तो हम आपको बताते हैं की पहली रात आप अपने साथी से कुछ ऐसे वादे करें, जिससे की आपको बाद में जीवन में किसी प्रकार की समस्या ही न हो. आपको किसी प्रकार का कष्ट न हो और आप सुकून के साथ पूरी जिंदगी बिता सकें.

पति -पत्नी दोनों को एक दूसरे का ख्याल रखने का वादा करना चाहिए. संकट की घड़ी में दोनों को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए. किसी भी तरह की परेशानी हो तो उसे मिल बांटकर के दूर करने का प्रयास करना चाहिए.
यदि किसी कारणवश किसी विवाद की वजह से एक व्यक्ति अधिक नाराज है तो दूसरे व्यक्ति को उसके विपरीत स्वभाव अपनाना चाहिए. अर्थात उसे मनाना चाहिए. थोड़ी देर चुप रहना चाहिए. क्योंकि जिस व्यक्ति को इस समय गुस्सा आ रहा है, वह कुछ देर गुस्सा करेगा. बाद में ठीक हो जायेगा. यदि आप भी उसके साथ, उस समय गुस्सा करेंगे तो दोनों का गुस्सा बढ़ेगा, तो झगडा भी बढ़ेगा. इसलिए कुछ देर एक व्यक्ति चुप रहे. इस तरह का वादा करे.
परिवार की जिम्मेदारी का ख्याल दोनों रखेंगे. पति पत्नी जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं. दोनों साथ चलेंगे और चलते रहेंगे तभी परिवार रूपी गाड़ी चल पाएगी. एक पहिया किसी भी प्रकार से खराब हो गया तो पारिवारिक गाड़ी निश्चित रूप से वहीं रुक जाएगी. यह वादा करना चाहिए. इस तरह के वादे आपको जीवनभर सुकून देंगे.
Post a Comment