दोस्तो नमस्कार. बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जो आज भी रहस्य बनी हुई है. अजीब अजीब तरह के काम लोग करते हैं. लोगों के कामों को देख कर निश्चित रूप से कई बार तो हंसी आती है और कई बार आश्चर्य होता है. आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घर दिखाते हैं जो वास्तव में बहुत ही अद्भुत है.
इन घरों को देखकर निश्चित रूप से आप अचंभित हो जाएंगे. ऐसे ऐसे मकान भी बनाए जाते हैं.
यह देखिए पहली तस्वीर. यह घर कितना आलीशान और खूबसूरत लग रहा है. आप गौर से देखिए बिल्कुल घर के सामने एक स्विमिंग पूल है.
यह देखिए दूसरी तस्वीर. यह घर भी बहुत ही खूबसूरत है. इस घर की खास बात यह है कि इसके ऊपर जो कलर किया गया है वह आसमानी कलर है. उससे बहुत मैच करता है और जब शाम के समय धीमी गति से सूरज की किरणें मकान पर गिरती हैं तो यह मकान बहुत ही खूबसूरत नजारा बन जाता है.
यह देखिए एक और मकान की तस्वीर. इस मकान को पूरा लकड़ियों से बनाया गया है. देखिए लकड़ी की कितनी गजब की नक्काशी और कारीगरी इस मकान के अंदर आपको दिखाई दे रही है. इसके अंदर जो सीड़ियां बनाई गई है वे भी कितनी खूबसूरत है और कैसे गोल गोल घूमावदार बनाई गई हैं.
यह देखिए एक और तस्वीर. इस मकान को आप देखेंगे तो ऐसा लगा जैसे कोई कंपनी है या कोई फैक्ट्री की बड़ी बिल्डिंग है. चारों तरफ प्रकृति की गोद में बसा हुआ यह खूबसूरत मकान बहुत ही गजब का है. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है की हर दो या 4 फीट के अंतराल में इसमें कोई ना कोई एक रोशनदान, दरवाजा लगा हुआ है.
Post a Comment