तेल की कीमत रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगभग हर महीने पेट्रोल -डीजल की कीमत बढ़ जाती है. यदि बात करें दिल्ली की तो वहां पर पेट्रोल की कीमत में इस समय 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल की बढ़ोतरी 29 पैसे हुई है.

इस बढ़ोतरी के तहत अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत होगी 82 .66 रुपए प्रति लीटर. डीजल की कीमत होगी 75.19 रुपए प्रति लीटर. मोदी सरकार जब से केंद्र में आई है तब से तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा ही हो रहा है.
हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि मोदी सरकार से पूर्व कांग्रेस की सरकार थी, तो उस समय पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी. एल की कीमत में बढ़ोतरी तो उस समय में भी हुई थी. लेकिन तुलनात्मक रूप से उस समय कम हो रही थी. इस समय अधिक हो रही है.

जब से मोदी सरकार ने ऑयल की कीमत घटाई है तब से तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें बहुत अधिक तेज गति से बढ़ रही है. इससे पूर्व ही 2 दिन पहले बढ़ोतरी देखने को मिली थी. ठीक 2 दिन बाद फिर बढ़ोतरी हो गई.
इतने कम दिनों के अंतराल में लगातार इस तरह की बढ़ोतरी होगी तो निश्चित रूप से कुछ महीनों बाद ही पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर मिलने लग जाएगा. हालांकि सरकार ने एक दो बार बीच में पेट्रोल एवं डीजल अर्थात तेल की कीमतों में कमी भी की है. लेकिन वह कमी इतनी अधिक नहीं है जिसका की प्रभाव दिखाई दे.

अब सरकार को इस तेल की बढ़ती हुई कीमत से आम जनता को राहत दिलाने के लिए कोई बड़ा एवं ठोस कदम उठाना पड़ेगा. क्योंकि जिस तरह से तेल की कीमत बढ़ रही है उस तरह से ऐसा ही प्रतीत होता है की आने वाले दिनों में यह बहुत महंगा हो जाएगा. लोवर एवं मिडल क्लास के लोगों के लिए, जो छोटे वाहनों का प्रयोग करते हैं, इसकी कीमत को वहन करना मुश्किल हो जाएगा.
Post a Comment