BREAKING NEWS

Contact

Thursday, October 18, 2018

The idol of the black mother suddenly turns into this temple : इस मंदिर में काली मां की मूर्ति अचानक घूम जाती है


दोस्तों आजकल नवरात्रि चल रही है. नवरात्रि के समय में मां दुर्गा की पूजा सभी लोग कर रहे हैं. सभी मंदिरों में जाकर देवी के दर्शन कर रहे हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए अलग अलग तरह से आराधना कर रहे हैं.
Image result for इस मंदिर में काली मां की मूर्ति अचानक घूम जाती हैcredit: third party image reference

भारत में अनेक मंदिर है. हर मंदिर में किसी न किसी देवी देवता की मूर्ति है. अनेकों मंदिरों में ऐसे ऐसे चमत्कार होते हैं, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. आज आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां काली की मूर्ति एक दिन अचानक घूम जाती है.
Image result for इस मंदिर में काली मां की मूर्ति अचानक घूम जाती हैcredit: third party image reference

इस मंदिर में जो मूर्ति है वह अचानक घूम जाती है. यह चमत्कार देखने के लिए अनेक संख्या में भक्त आते हैं. यह भी कहावत है कि यदि नवरात्रा के दौरान माता की गर्दन को कोई सीधा होते देख लेता है, तो उसके बिगड़े काम आसानी से बन जाते हैं. इसीलिए कई लोग तो नवरात्रि में प्रतिदिन आते हैं.
Image result for इस मंदिर में काली मां की मूर्ति अचानक घूम जाती हैcredit: third party image reference

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के रुदावल गांव में स्थित प्राचीन काली का मंदिर है. इस मंदिर में जो मां काली की प्रतिमा लगी हुई है, उसमें 20 भुजाएं है. काली के अलावा ब्रह्मा, विष्णु और महेश की प्रतिमाएं भी इस मंदिर में विराजमान है. वैसे तो लगभग पूरे साल भर यहाँ  भक्तों की भीड़ लगती है. लेकिन नवरात्रि के समय में विशेष रूप से दूरदराज से  भक्त आते हैं.
नवरात्रि के दिनों में माता काली की मूर्ति एक बार  जरूर सीधी होती है. अनेक लोगों ने ऐसा चमत्कार देखा है. इसलिए नवरात्रि के समय में विशेष श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर लगती है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.