दीपावली का त्यौहार भारतीय पर्वों में एक तरह से सबसे सर्वोच्च त्योहार माना जाता है और यह त्यौहार एक तरह से विजयदशमी अर्थात दशहरे से ही प्रारंभ हो जाता है. 20 दिन तक अलग अलग एवं छोटे-बड़े रूपों में यह त्यौहार मनाया जाता है.
मुख्य रूप से इस त्यौहार को मनाने की कुछ परम्पराएँ हैं. जैसे लोग मिठाई बनाते हैं, खाते हैं. एक-दूसरे को खिलाते हैं. दीप जलाते हैं. रोशनी कर के अंधेरे को मिटाने का प्रयास करते हैं. बहुत सारे बच्चे रात में आतिशबाजी करते हैं. हालाँकि आतिशबाजी पर पिछले साल से बैन लग रहा है.

लेकिन आपको बता दें कि भारत के अलावा दीपावली अन्य देशों में भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. मतलब वहां भी दिपवी की तरह लगभग सभी कार्य होते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं वे कौन कौन से देश हैं, जहां पर दीपावली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है और वहां पर लोग हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे से मिलजुल के इस त्योहार को मनाते हैं.

ब्रिटेन. वहां पर दीपावली बहुत खुशी के साथ मनाई जाती है. दीपावली का त्यौहार वहां पर लेफ्ट नाम से मनाया जाता है.
इंग्लैंड. इंग्लैंड में दीपावली का त्यौहार बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां के लोग आधी रात के बाद शहर को जगा देते हैं. और अपने अंदाज में, अपने तरीके से लोग इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं.

थाईलैंड. यहाँ एक दीपावली की तरह का त्यौहार मनाया जाता है. इस देश के लोग इस त्यौहार को उसी तरह से मनाते हैं जैसे कि हम लोग दीपावली मनाते हैं. ये लोग केले की पत्तियों से दीपक बनाते हैं और उस दीप को पानी में बहा देते हैं.
कनाडा. कनाडा में भी दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है और सब लोग बड़े खुश होते हैं.
जापान. जापान तकनीक का देश है. लेकिन फेस्टिवल के मामले में किसी भी रूप से कम नहीं है. उनके फुकुओका में यह त्यौहार बड़ी खुशी और मनमोहक तरीके से मनाया जाता है.
स्कॉटलैंड. स्कॉटलैंड में भी मस्ती और उल्लास के साथ में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है.
Post a Comment