ब्यूटी पार्लर, हेयर ड्रेसर या सलून में आजकल महिलाएं खूब जाती हैं. अपने आप को बेहतर, सुंदर और आकर्षक दिखाने के लिए हर व्यक्ति कोशिश करता है. लेकिन लड़कियां इस मामले में लड़कों की तुलना में दो कदम आगे हैं.
अक्सर किसी पार्टी में जाती है तो खूब मेकअप करती हैं. फंक्शन छोटा हो या बड़ा वे अपने आप को बेहतर सवारना चाहती हैं. यही कारण है कि दुनिया भर की सेलून, योगा, हेयरड्रेसर, ब्यूटी पार्लर आदि बहुत खुल गए हैं एवं सौंदर्य के अनेक तरह के प्रसाधन भी मार्केट में आ चुके हैं.

अक्सर आपने देखा होगा सलून वाले कैंची से बाल काटते हैं. बालों को खूबसूरत एवं अनेक तरह के डिजाइन भी बनाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सुना है की कोई व्यक्ति कुल्हाड़ी से भी बाल काटता है. यह हेयर ड्रेसर एक पुरुष है उसके बावजूद भी वहां पर महिलाएं बाल कटवाने के लिए जाती हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं.

हम जिस हेयर ड्रेसर की हम बात कर रहे हैं, जो कुल्हाड़ी से बाल काटता है, वह रूस का रहने वाला है. उसका नामडेनियल स्टोमिन है. डेनियल स्टोमिन ने एक 2 मिनट का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे कुल्हाड़ी से बाल काट रहे हैं, ऐसा उसमें दिखाई देता है.

डेनियल स्टोमिन के पास बाल कटवाने के लिए कस्टमर आराम से आते हैं और वह कुल्हाड़ी से बाल काटते हैं. हेयरड्रेसर डेनियल स्टोमिन से जब इस विषय को लेकर बात हुई तो उन्होंने कहा कैंची की तुलना में कुल्हाड़ी से बाल एक साथ और जल्दी कट जाते हैं. कुल्हाड़ी से बाल काटने पर कई बार बालों के अंदर गजब की सफाई आ जाती है.
Post a Comment