दोस्तों शादी एक ऐसा बंधन है, जो दो अनजान लोगों के तन और मन दोनों से जुड़ा हुआ है. यहां तक कि सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दो परिवार एक साथ जुड़ते हैं. जीवन में एक बेहतर साथी की कल्पना सभी को होती है. लोग उम्मीद करते हैं की उनका जीवन अच्छे से व्यतीत हो इसलिए उनका साथी भी अच्छा हो.
मगर आपको पता होगा, बहुत सारे समुदाय ऐसे हैं जहां पर शादी की अलग-अलग तरह की रस्में होती हैं. कुछ जगह पर तो ऐसी रस्मे हैं, जिनको हम जानते हैं. लेकिन कुछ जगह पर इस तरह की रस्में हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. जैसे ही हमें उनके बारे में पता लगता है तो निश्चित रूप से इस तरह की खबर को सुनकर के हम हैरान हो जाते हैं.

विश्वास ही नहीं होता कि इस तरह की अजीब रस्म भी मौजूद है. हम आज एक ऐसे समुदाय की बात कर रहे हैं, जहां पर शादी के बाद की रस्म बहुत ही अजीबोगरीब मनाई जाती है. हम जिस समुदाय की बात कर रहे हैं उस समुदाय का नाम है कंजरभाट समुदाय.
इस समुदाय के लिए ऐसा कहा जाता है कि यहां पर शादी करना लड़के के लिए तो बहुत खुशी की बात होती है लेकिन लड़कियों के लिए एक तरह से दुख की बात होती है. क्योंकि यहां ऐसा माना जाता है की शादी की पहली रात को लड़की का चरित्र ठीक है या नहीं इस बात की जांच की जाती है.

पति और पत्नी को एक कमरे में भेज दिया जाता है. वहां पर एक सफेद चादर बिछाई जाती है. और दूसरे दिन सुबह यह देखा जाता है चादर पर यदि खून गिरा हुआ है तो लड़की को वर्जिन माना जाता है. यदि लड़की वर्जिन है तो वह शादी स्वीकार कर ली जाती है और यदि ऐसा नहीं है, चादर पर खून नहीं गिरा हुआ है तो उस लड़की को उसी समय छोड़ दिया जाता है.
इस तरह से लड़की के लिए यह बहुत बड़ा अपमान है. उसके बाद उस लड़की का विवाह अन्यत्र कहीं पर भी नहीं होता है.
Post a Comment