पाकिस्तान हमेशा ही सीमा पर छेड़खानी करता रहा है. कश्मीर को एक समस्या बना करके छोड़ दिया है. जब भी बात करना चाहते हैं तो पाकिस्तान बात करने के लिए तैयार नहीं है. आए दिन कभी ना कभी, कोई ना कोई घटना भी करता ही रहता है. पाकिस्तान का कहना है कश्मीर उसका एक अभिन्न हिस्सा है और उसमें मुस्लिम बाहुबल आबादी होने के कारण वह पाकिस्तान में शामिल होगा और इसे दूसरा कोई ले नहीं सकता.

इन्हीं सब बातों के चलते हुए पाकिस्तान के सैनिकों ने सीमा पर थोड़ी हलचल प्रारंभ कर दी है. आपको पता होगा इससे पूर्व भारत के केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यकर्म में कश्मीर में कहा था की पाकिस्तान कश्मीर की तरफ आंख उठाकर देखेगा तो हम उसकी आँख को भी फोड़ देंगे.

कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा. हम किसी भी सूरत में कश्मीर को बंटने नहीं देंगे. उन्होंने कश्मीर के लोगों से उम्मीद लगाई कि वह किसी के बहकावे में न आए. आतंकवादियों का किसी भी प्रकार से साथ न दें. सरकार हरसंभव उनकी सहायता करने के लिए तैयार है और सरकार इतनी सक्षम है एवं देश इतना सक्षम है कि किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कर सकते हैं.

राजनाथ सिंह की इसी बात का जवाब पाकिस्तान ने अब दिया है. पाकिस्तान की आदत है, कुछ ना कुछ छेड़खानी करता रहता है.
Post a Comment