दीपावली आने वाली और करवा चौथ का व्रत भी आने वाला है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए तथा आपसी प्रेम को बरकरार एवं मजबूत रखने के लिए करती हैं.
इस व्रत में जैसा कि आप जानते हैं कि विवाहित महिलाएं पूरे दिन भर भूखी और प्यासी रहती हैं और रात को चांद और अपने पति का चेहरा देखने के बाद ही वह भोजन करती है. लेकिन क्या आपको पता है करवा चौथ में हमको करना मना है और क्या करना चाहिए. यदि यह काम कर लिए जाएं तो निश्चित रूप से बहुत बड़ी हानि हो जाती है. लेकिन कुछ काम करवा चौथ में ऐसे होते हैं जो जरूर करने चाहिए.
यदि वे सब काम कर लिए तो आपको अत्यधिक सुख समृद्धि प्राप्त होती है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं उन कामों के बारे में जो करवा चौथ के दिन बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए.
करवा चौथ के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए. यह प्यार और रोमांस का प्रतीक है. अतः इस वस्त्र का बहुत प्रभाव पड़ता है.
करवा चौथ के दिन कैंची, सुईं, चाकू इत्यादि का इस्तेमाल न करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. क्योंकि इससे अपशकुन होता है.
करवा चौथ व्रत के दिन ताश खेलना, किसी की चुगली करना एवं चोरी करना बिल्कुल मना है.
करवा चौथ के दिन नीले एवं काले रंग के कपड़े बिल्कुल भी नहीं पहने चाहिए. ये कपड़े अपशकुन और असुविधा का संकेत देते हैं.
करवा चौथ पूजा के बाद भजन या कीर्तन जरूर करना चाहिए.
करवा चौथ की कथा को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए. करवा चौथ के दिन कोई रुठा हुआ हो तो उसे भूल कर भी न मनाएं. करवा चौथ के दिन महिलाएं सिंदूर को बालों के नीचे न छुपाए. बल्कि दिखाई देना चाहिए इस तरीके से लगाना चाहिए.
Post a Comment