तेल की कीमत लगातार बढ़ रही है. यहां तक कि ऑयल की कीमत कम करने के बावजूद भी तेल की कीमत में कमी नहीं आ रही है. तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण सरकार भी चिंतित है.
credit: third party image reference
सरकार अब ऐसी योजना बना रही है, जिसके तहत कोशिश की जाएगी की तेल की कीमतों पर नियंत्रण किया जा सके. इसके लिए सरकार ने तेल रिजर्व बढ़ाने की योजना बनाई है. यानि की तेल का स्टोक करके रखा जाए, ताकि जब उसकी कीमत बड़े तो वह तेल वितरित किया जाए.
credit: third party image reference
जानकारों का यह दावा है कि इस तरह से यदि तेल स्टोक करके रखा जाएगा तो निश्चित रूप से तेल के दामों में जो बढ़ोतरी होती है, उसे रोका जा सकता है. इससे तेल की कीमत बहुत जल्दी कम हो सकती है.
सरकार अब ऑयल रिजर्व की क्षमता बढ़ाने का विचार कर रही है. फिलहाल भारत के पास मात्र 3 अंडरग्राउंड स्टोरेज मौजूद है. इनमें लगभग 53 लाख टन तेल स्टोर हो सकता है लेकिन सरकार योजना बना रही है की दो पेट्रोलियम स्टोर और होने चाहिए.
इन दो स्टोर के और होने से निश्चित रूप से बड़ी मात्रा में तेल का स्टोर होने लगेगा. ये दो स्टोर ओडिशा और कर्नाटक में बनाने की योजना सरकार कर रही है. इसके लिए सरकार को कुछ वैश्विक निवेशकोण की आवश्यकता है. वह निवेशक जैसे ही सरकार को मिल जाएंगे तो सरकार तुरंत इस तरह के काम करने में लग जाएगी.
credit: third party image reference
इससे कच्चे तेल का भंडार हो पाएगा और बाद में जो तेल की कीमतों में इजाफा होगा तो निश्चित रूप से उसमें कमी की जा सकती है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ते हुए तेल की कीमतों के प्रभाव पर नियंत्रण किया जा सकता है. आम लोगों को भी इससे बहुत राहत मिलेगी.
Post a Comment