मंदिरों में अनेक प्रकार के चमत्कार होते हैं. यह आपने सुना होगा. यहां तक कि विज्ञान और तकनीक के आधुनिक युग के अंदर भी मंदिरों के चमत्कार के आगे लोग हार गए. मंदिर के अंदर मौजूद किसी भी देवी या देवता की मूर्ति में उसके अंदर अलग-अलग प्रकार के चमत्कार होते रहते हैं. ऐसा ही एक हनुमान जी का मंदिर है. इसे कई बार तोड़ने का या हटाने का प्रयास किया गया लेकिन मंदिर टुटा नहीं.
credit: third party image reference
शाजापुर में नेशनल हाईवे 24 पर इस वक्त फोर लेन रोड बनने का काम चल रहा है. रोड के बीचो बीच एक बजरंगबली का मंदिर आ गया है. रोड बनाने वाली कंपनी के ठेकेदारों ने उस मंदिर को तोड़ने का बहुत प्रयास किया. लेकिन उनका प्रयास नाकाम रहा.
बड़ी बड़ी मशीन उन्होंने इस मंदिर को हटाने के लिए बुलवाई लेकिन वे सारी मशीनें बेकार साबित हुई. अर्थात इस मंदिर को नहीं हटा सकीं. न तोड़ सके. यह बात स्थानीय लोगों को पता लगी तो स्थानीय लोगों की श्रद्धा और आस्था इस मंदिर के प्रति अधिक बढ़ गई. तो लोगों ने मंदिर तोड़ने का विरोध किया. इस कारण से इस मंदिर को तोड़ने का काम अभी रूका हुआ है.
credit: third party image reference
यह जो मंदिर स्थित है वह तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 के कचियानी खेड़ा के पास स्थित है. यह मंदिर बजरंगबली का मंदिर है और यह मंदिर लगभग 125 साल पुराना बताया जाता है. इस रोड का निर्माण जो कम्पनी कर रही है उस कंपनी का नाम है एरा कंपनी.
credit: third party image reference
एरा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने इस मंदिर को तोड़ने के जब आदेश दिए तो जेसीबी से लेकर के बड़ी-बड़ी मशीनें इस काम में लग गई. लेकिन इस मंदिर को तोड़ नहीं सकीं. बाद में उन्होंने सोचा इस मंदिर को तोड़न इतना आसान नहीं है तो इसको यहां से उठाकर के दूसरे स्थान पर रख दें. लेकिन उनका यह प्रयास भी नाकामियाब रहा.
Post a Comment