जीवन में रिश्तो को बचाए रखना एक बहुत बड़ी बात है. हालांकि रिश्तों में सिर्फ और सिर्फ प्रेम हो ऐसा संभव नहीं है. तकरार, झगड़ा, विवाद भी रिश्तो को मजबूत करने का एक माध्यम है. लेकिन फिर भी अक्सर पति पत्नी के झगड़े होते रहते हैं.
क्या आपने कभी गौर किया है कि इन झगड़ों का सबसे बड़ा कारण क्या है? कौन सी बात है जिसके कारण इनके मध्य बार-बार झगड़े होते रहते हैं. ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण इन झगड़ों की पुनरावृत्ति होती रहती है.
इसके लिए सबसे प्रमुख बात है एक दूसरे से कुछ न कुछ छुपाना. यदि पति पत्नी में से कोई भी एक व्यक्ति अविश्वास करेगा और अपनी बातें दूसरे से शेयर नहीं करेगा तो निश्चित रूप से उनके मध्य झगड़े होंगे.
दूसरी बात है, एक दूसरे का सम्मान न करना. पति पत्नी के रिश्ते में पति पत्नी को छोटा मान लेता है. या कई बार पत्नी पति को निम्न या छोटा मार लेती है. जबकि ये दोनों बराबर हैं. एक दूसरे का सम्मान इन दोनों को करना चाहिए. किसी को छोटा नहीं मानकर के समान मानना चाहिए. बराबर मारना चाहिए.

भावनाओं को महत्व न देना. कई बार पति पत्नी आपस में एक दूसरे की भावनाओं को महत्त्व नहीं देते हैं. जिसके कारण इन दोनों के मध्य दूरियां बढ़ जाती है. मनमुटाव होने लगता है. झगड़े होने लगते हैं, ऐसी स्थिति में दोनों को एक दुसरे को समझाना चाहिए.
पैसों को महत्त्व देना. पैसा इतना अधिक महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि इन दोनों का रिश्ता. इस रिश्ते के मध्य पैसा नहीं आना चाहिए. उसे दूर रखना चाहिए और किसी कारण से यदि आर्थिक रूप से परेशानी है तो उसे मिल बैठकर के समाधान करना चाहिए.
Post a Comment