दोस्तों रंगो का अपना अपना महत्व होता है. इसीलिए सबकी पसंद अलग अलग होती है. आप किसी भी रंग को कम या किसी भी रंग को विशेष नहीं बता सकते. यहां तक कि भारतीय दृष्टिकोण से तो रसों के अनुसार एवं हाव - भाव के अनुसार रंगों का महत्व होता है.

लेकिन फिर भी हम बात करें मनुष्य का चेहरा सब को गोरा पसंद होता है. काला नहीं. इसका मतलब यह नहीं की काले लोग अच्छे नहीं होते या खूबसूरत नहीं होते. काले लोग भी बहुत खूबसूरत होते हैं. आज हम आपको बताते हैं एक ऐसी लड़की के बारे में जो बहुत काली है. लेकिन बहुत खूबसूरत है.

आप देखेंगे तो निश्चित रूप से काले रंग की इस लड़की को कहेंगे यह बहुत जबरदस्त काली है. लेकिन जब उस काले रंग की लड़की की खूबसूरती को देखेंगे निश्चित रूप से आप इसके दीवाने हो जायेंगे. लेकिन खूबसूरती के मामले में इसका कोई जवाब नहीं. जो भी कोई इसको देखता है, देखते ही इसकी ओर आकर्षित हो जाता है.

जिस लड़की के बारे में हम आपको बता रहे हैं उस लड़की का नाम लोलिता है. लेकिन काले रंग की वजह से उसे ब्लैक बार्बी के नाम से जाना जाता है. सोशल मीडिया से लेकर के जबरदस्त प्रसिद्ध है यह लोलिता. लोलिता मूल रूप से अमेरिकी अफ्रीकी हन्ना मोंटाना जैसी बहुत सुंदर है.
सबसे बड़ी उसकी सुंदरता की मिसाल यह है की सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. उनके चाहने वालों की संख्या बहुत अधिक है.
Post a Comment