आमिर खान और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की चर्चा पिछले कुछ दिनों से बहुत तेज गति से हो रही है. इस फिल्म का टाइटल बड़ा गजब का है. इसलिए फिल्म की कहानी कैसी होगी और किस तरह की फिल्म यह बनेगी, यह उत्सुकता लगातार दर्शकों से लेकर के विशेष लोगों की बनी हुई है.

दूसरी बात यह है आमिर खान लगभग साल में एक या दो फिल्में करते हैं. लेकिन वे एक या दो फिल्में बहुत ही विशेष और खास होती हैं. इस कारण से भी इस फिल्म का बेहद इंतजार है. लेकिन आज हम आपको बताते हैं इस फिल्म के लिए सबसे पहले आमिर खान के बजाय किसी दूसरे एक्टर को साइन किया गया था. उस एक्टर ने फीस इतनी अधिक मांग ली इस रोल के लिए की निर्माता-निर्देशक ने उन्हें फिल्म में लेने से ही मना कर दिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में आमिर खान का रोल पहले ऋतिक रोशन करने वाले थे. लेकिन रितिक रोशन ने इस रोल के लिए 60 करोड़ रुपए की फीस मांगी. जिसकी वजह से उनकी जगह आमिर खान को लेना पड़ा. इस फिल्म में काम करके आमिर खान ने एक तरह से इस फिल्म को एक बड़ा बैनर दे दिया.
आपको यह भी बता दें की आमिर खान और अमिताब बच्चन इस फिल्म में पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पूर्व इन्होने एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है. अब काम कैसा किया है यह तो फिल्म देखकर ही कहा जायेगा. इसलिए अब इन्तजार है फिल्म का.
Post a Comment