BREAKING NEWS

Contact

Tuesday, October 30, 2018

This village is called the women's hell : इस गाँव को कहा जाता है महिलाओं का नर्क

दोस्तों नमस्कार दुनिया में बहुत सी ऐसी जगह है, जहां के बारे में हमें पता नहीं है. लेकिन आप जानेंगे तो निश्चित रूप से आपको आश्चर्य होगा. अनेक जगह ऐसी है जहां पर आज भी महिलाओं के साथ अत्याचार होते हैं. ऐसे ऐसे अत्याचार होते हैं जिनके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते.
Image result for इस गांव को कहा जाता है महिलाओं का नर्कcredit: third party image reference

हालाँकि पूर्व की तुलना में महिलाओं में  जागृति हुई है. महिलाओं के प्रति पुरुषों का नजरिया भी बदला है. लेकिन फिर भी आज भी अनेक ऐसी जगह है, जहां पर महिलाओं के साथ अत्याचार होते हैं. वह सब अत्याचार जाने-अनजाने, रिती रिवाज, परंपरा के नाम पर हो  या  पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही मान्यताओं के नाम पर हो, अंधविश्वास या धर्म के कारण हो या किसी दूसरी वजह से हो.
दुनिया में एक ऐसा गाँव  है जिसे महिलाओं का नर्क कहा जाता है. अर्थात महिलाओं के लिए यह गाँव एक तरह से नर्क के समान है. क्योंकि यहाँ महिलाओं के साथ बहुत अत्याचार होते हैं. यहां पर महिलाओं को बहुत अधिक पीड़ा  दी जाती है. यह गाँव  ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में बसा हुआ पापुआ न्यू गिनी गांव है.
Related imagecredit: third party image reference


यह महिलाओं का सबसे खतरनाक गांव माना जाता है. एक सर्वे के अनुसार यह माना जाता है कि 70% महिलाओं का उनके जीवन काल में एक बार यहां उत्पीडन जरुर  होता है या फिर उन्हें किसी ना किसी वजह से प्रताड़ित किया जाता है. जब महिलाओं से इस पर बात की तो बहुत सारी महिलाएं इस बात के लिए सहमत हैं,  बहुत सारी महिलाएं इसका विरोध करना चाहती है.
Related imagecredit: third party image reference
यानि अलग-अलग प्रतिक्रियाएं थी. यहां पर महिलाओं के साथ अनेक प्रकार के अत्याचार करने की वजह महिलाओं को निम्न और निकृष्ट मानना है. अत्याचार करने वाले को यहाँ सजा नहीं मिलती है. क्योंकि  महिलाओं के साथ अत्याचार करना जैसे कि यहाँ आम बात है. ऐसा होने के बाद भी महिलाएं  शिकायत नहीं दर्ज करती हैं.

Apart from India, these countries are also celebrated with great fanfare Deepawali : भारत के अलावा इन देशों में भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है दीपावली


दीपावली का त्यौहार भारतीय पर्वों  में एक तरह से सबसे सर्वोच्च त्योहार माना जाता है और यह त्यौहार एक तरह से विजयदशमी अर्थात दशहरे से ही प्रारंभ हो जाता है. 20 दिन तक अलग अलग एवं छोटे-बड़े  रूपों में यह त्यौहार मनाया जाता है.
मुख्य रूप से इस त्यौहार को मनाने की कुछ परम्पराएँ हैं. जैसे  लोग मिठाई बनाते हैं, खाते हैं. एक-दूसरे को खिलाते हैं. दीप जलाते हैं. रोशनी कर के अंधेरे को मिटाने का प्रयास करते हैं. बहुत सारे बच्चे रात में आतिशबाजी करते हैं. हालाँकि आतिशबाजी पर पिछले साल से बैन लग रहा है.
Image result for भारत के अलावा इन देशों में भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है दीपावलीcredit: third party image reference

लेकिन आपको बता दें कि भारत के अलावा दीपावली अन्य देशों में भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. मतलब वहां भी दिपवी की तरह लगभग सभी कार्य होते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं वे  कौन कौन से देश हैं, जहां पर दीपावली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है और वहां पर लोग हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे से मिलजुल के इस त्योहार को मनाते हैं.
Image result for भारत के अलावा इन देशों में भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है दीपावलीcredit: third party image reference
ब्रिटेन. वहां पर दीपावली बहुत खुशी के साथ मनाई जाती है. दीपावली का त्यौहार वहां पर लेफ्ट नाम से मनाया जाता है.
इंग्लैंड. इंग्लैंड में दीपावली का त्यौहार बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां के लोग आधी रात के बाद शहर को जगा देते हैं. और अपने अंदाज में, अपने तरीके से लोग इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं.
Image result for भारत के अलावा इन देशों में भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है दीपावलीcredit: third party image reference

थाईलैंड. यहाँ एक दीपावली की तरह का  त्यौहार मनाया जाता  है. इस देश के लोग इस त्यौहार को उसी तरह से मनाते हैं जैसे कि हम लोग दीपावली मनाते हैं. ये लोग केले  की पत्तियों से दीपक बनाते हैं और उस दीप को पानी में बहा देते हैं.
कनाडा. कनाडा में भी दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है और सब लोग बड़े  खुश होते हैं.
जापान. जापान तकनीक का देश है. लेकिन फेस्टिवल के मामले में किसी भी रूप से कम नहीं है. उनके फुकुओका में यह त्यौहार बड़ी खुशी और मनमोहक तरीके से मनाया जाता है.
स्कॉटलैंड. स्कॉटलैंड में भी मस्ती और उल्लास के साथ में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है.

Even after being black, this girl is considered the world's most beautiful girl : काली होने के बाद भी यह लड़की दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की मानी जाती है


दोस्तों रंगो का अपना अपना महत्व होता है. इसीलिए सबकी पसंद अलग अलग होती है. आप किसी भी रंग को कम या किसी भी रंग  को विशेष नहीं बता  सकते. यहां तक कि भारतीय दृष्टिकोण से तो रसों के अनुसार एवं हाव - भाव के अनुसार रंगों का महत्व होता है.
Image result for काले रंग की वजह से उसे ब्लैक बार्बीcredit: third party image reference

लेकिन फिर भी हम बात करें मनुष्य का चेहरा सब को गोरा पसंद होता है. काला नहीं. इसका मतलब यह नहीं की काले लोग अच्छे नहीं होते या खूबसूरत नहीं होते. काले लोग भी बहुत खूबसूरत होते हैं. आज हम आपको बताते हैं एक ऐसी लड़की के बारे में जो बहुत काली है. लेकिन बहुत खूबसूरत है.
Image result for काले रंग की वजह से उसे ब्लैक बार्बीcredit: third party image reference

आप देखेंगे तो निश्चित रूप से काले रंग की इस लड़की को कहेंगे यह बहुत जबरदस्त काली है. लेकिन जब उस  काले रंग की लड़की की खूबसूरती को देखेंगे निश्चित रूप से आप इसके दीवाने हो जायेंगे. लेकिन खूबसूरती के मामले में इसका कोई जवाब नहीं. जो भी कोई इसको देखता है, देखते ही इसकी ओर आकर्षित हो जाता है.
Related imagecredit: third party image reference

जिस लड़की के बारे में हम आपको बता रहे हैं उस लड़की का नाम लोलिता है. लेकिन काले रंग की वजह से उसे ब्लैक बार्बी के नाम से जाना जाता है. सोशल मीडिया से लेकर के जबरदस्त प्रसिद्ध है यह लोलिता. लोलिता मूल रूप से अमेरिकी अफ्रीकी हन्ना मोंटाना जैसी बहुत सुंदर है.
सबसे बड़ी उसकी सुंदरता की मिसाल यह है की सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. उनके चाहने वालों की संख्या बहुत अधिक है.

Do not forget to buy these things on Dhanteras : भूलकर भी न खरीदे धनतेरस पर ये चीजें


दोस्तों नमस्कार. दीपावली का पंच महोत्सव  हम लोग मनाने की तैयारी कर रहे हैं. वैसे तो दीपावली दशहरे से ही प्रारंभ हो जाती है. लेकिन  पांच दिवसीय दीपावली का  विशेष त्योहार होता  है. इसमें दीपावली के ठीक 2 दिन पहले आता है धनतेरस.
देवी लक्ष्मी की तरह भगवान धन्वंतरी की पूजा की जाती है इस त्यौहार में. कोई ना कोई नई वस्तु, बर्तन, गाड़ी इत्यादि खरीदने की विशेष परंपरा है. यहां तक कि लोग सोने-चांदी आदि के बर्तन या सिक्के तक भी खरीदते हैं इस दिन.
Image result for भूलकर भी न खरीदे धनतेरस पर ये चीजेंcredit: third party image reference

एक तरह से अबूझ मुहूर्त है यह. इस दिन की खरीदी  निश्चित रूप से बहुत शुभ होती  है. बहुत सारे लोग उस दिन विशेष समय या  घड़ी इत्यादि भी देखते हैं. लेकिन वैसे यह पूरा  दिन ही अपने आप में बहुत शुभ माना जाता है.
Image result for भूलकर भी न खरीदे धनतेरस पर ये चीजेंcredit: third party image reference

आज हम आपको बता दे कुछ चीजें ऐसी हैं  जो उस दिन यानि धनतेरस को नहीं खरीदनी चाहिए. हो सके तो धनतेरस के दिन तेल एवं तेल से बनी हुई कोई भी वस्तु न खरीदे. दीपावली के त्यौहार पर मिठाइयां खूब बिकती है और मिलावट के जमाने में बहुत सारी मिठाइयां कई लोग तेल से भी बना देते हैं. या कुछ  सामग्री ऐसी होती है जो तेल से बनी हुई होती है. धनतेरस के दिन तेल की बनी हुई चीजें न खरीदें.
Image result for chakucredit: third party image reference

धनतेरस के दिन हो सके तो शीशी न खरीदे. शीशे का संबंध राहु से है. इसलिए बचे. धनतेरस के दिन लोहे की बनी हुई चीजें भी घर में नहीं लानी चाहिए. उनका भी प्रभाव अशुभ होता है. धनतेरस के दिन नुकीला सामान जैसे-चाकू, कैची, छुरी इत्यादि को  भी नहीं खरीदन चाहिए. जो घर में है पुरानी है, उसीका प्रयोग कीजिए. इस बार धनतेरस में आप इन चीजों को नहीं खरीदे तो निश्चित रूप से आपकी दीपावली, आपकी धनतेरस बहुत ही शुभ होगी. मंगलमय होगी.

Sania and Shoaib named their son this name : सानिया और शोएब ने अपने बेटे का यह नाम रखा


भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा एवं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर एक  बच्चे के जन्म लेते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा हो गया है. कहने का मतलब यह की दोनों देश के लोग अर्थात शोएब मलिक एंड सानिया मिर्जा के फैंस एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
Image result for सानिया और शोएब ने अपने बेटे का यह नाम रखाcredit: third party image reference

यहां तक कि कुछ मजेदार फैंस ने  अपने अंदाज में कहा है कि शोएब मलिक ने भारत को मामू बना दिया. लोग अलग अलग तरह के कयास लगा रहे हैं. आपको बता दे सानिया और शोएब ने अपने बेटे का नाम इजान मिर्जा मलिक रखा है.
इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का मानना है कि पहला नाम भगवान का तोहफा होता है. इसलिए  भगवान के नाम पर ही इस बच्चे का नाम रखा जाए. और बाद में बच्चे के  नाम के पीछे दोनों ने अपना अपना सरनेम जोड़ दिया है. निश्चित रूप से इन दोनों के घर में बेहद खुशी का माहोल है.
Related imagecredit: third party image reference

यह जानकारी सोशल मीडिया पर शोएब मलिक ने दी है. उन्होंने घोषणा की - मुझे बहुत खुशी हो रही है. मेरे घर में बेटा आया है. आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. इस खबर को तमाम लोग खुशखबरी की तरह मना रहे हैं. एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. दोनों का ताल्लुक क्रिकेट जगत से लेकर के फिल्म एक्टर तक खूब घनिष्ठ है. इसलिए बधाइयां सब ओर से आ रही हैं.
Image result for सानिया और शोएब ने अपने बेटे का यह नाम रखाcredit: third party image reference

कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इस बच्चे का भविष्य क्या होगा. यह क्रिकेटर बनेगा या टेनिस स्टार बनेगा या कुछ और बनेगा. अब  यह तो वक्त ही बताएगा कि बच्चा क्या बनेगा. बल्कि जो बनना चाहता है उसे वही बनना चाहिए. उसी से उसका बेहतर विकास होगा.

Monday, October 29, 2018

Abhishek Bachchan has kept fast for Aishwarya Rai : ऐश्वर्या राय के लिए अभिषेक बच्चन ने रखा करवा चौथ का व्रत


दोस्तों देशभर में दीपावली से पूर्व करवा चौथ का व्रत एक त्यौहार के रूप में धूमधाम से मनाया गया. आपको यह तो ज्ञात ही होगा की  करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाएं अपने  पति की लंबी आयु की कमाना के लिए करती हैं.
मुख्य रूप से इस व्रत में महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना करने के लिए बिना अन्न और जल के रहती हैं. यहाँ तक की  किसी भी चीज का सेवन नहीं करती है, जब तक कि वह चांद और पति दोनों को न  देख ले.
credit: third party image reference

लेकिन कुछ लोगों की यह भी मान्यता है की यदि पति की लंबी उम्र इस व्रत से होती है सिर्फ पति लम्बी उम्र तक जीवित रहे तो कहां यह संबंध दंपत्ति का सम्बंध हुआ. इसलिए पुरुषों को भी महिलाओं की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करना चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के करवा चौथ का व्रत रखा.
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह भी करवा चौथ का व्रत रखते हैं. यह भी कहा कि सभी को रखना चाहिए. उनकी पत्नियों की लंबी उम्र होगी. पत्नी  व्रत रखेंगी तो पति की लंबी उम्र होगी और दोनों की लंबी उम्र होगी दोनों के व्रत रखने से. एक लंबे समय तक यह रिश्ता कायम रहेगा.
credit: third party image reference

अभिषेक बच्चन ने लिखा कि महिलाओं के लिए करवा चौथ सौभाग्यशाली हो. जिम्मेदार पतियों को भी अपनी पत्नियों के साथ जिमेदारी बनती है उनका ख्याल रखने की. मैं भी व्रत करता हूं औरों को भी करना चाहिए. वे पत्नियां बहुत ही सौभाग्यशाली होती  हैं. जिनके पति उनके लिए व्रत रखते हैं. उनके बारे में सोचते हैं. उनकी चिंता करते हैं.
credit: third party image reference

निश्चित रूप से ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपनी पत्नी के लिए व्रत रखते हैं. उनके काम में सहयोग भी करते हैं. बहुत सारे लोग भी करते हैं जो एक दूसरे के प्रति प्रेम को भी प्रकट इसी तरह प्रकट करते हैं. इसी तरह का व्यवहार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी के लिए व्रत रखकर  एवं सोशल मीडिया पर सबको यह  जानकारी देकर स्पष्ट कर दिया है. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी आपको बता दें कि 11 साल पूर्व हुई थी. उन दोनों को एक बच्ची भी है. जिसका नाम है आराध्या है. ये लोग बड़ी मस्ती खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

Do you know the love story between Karna and Draupadi : क्या आपको कर्ण और द्रोपदी के मध्य की प्रेम कहानी पता है


दोस्त महाभारत तो आपने देखी होगी या फिर महाभारत की कहानी आपने सुनी होगी. निश्चित रूप से भारतीय दृष्टि से महाभारत एवं रामायण दो ऐसे महाकाव्य हैं जिनकी कहानियां हम लोग जानते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी  बहुत सारी कहानियां इनकी ऐसी है जिससे हम अनभिज्ञ है.
credit: third party image reference

हो सकता है आप में से कुछ लोगों ने महाभरत पढ़ी भी हो. हालांकि ऐसे कम लोग ही हैं जो महाभारत पढ़ते हैं. मगर देखी अधिक लोगों ने है. महाभारत के अंदर दो ऐसे किरदार है जो वास्तव में बहुत ही अनूठे और विशिष्ट हैं. एक द्रोपदी. और एक कर्ण.
द्रोपती का विवाह 5 पुरुषों के साथ हो जाता है. कर्ण  बहुत बड़े महाबली होने के बावजूद भी एक सम्मानजनक जिंदगी नहीं जी पाते हैं. क्या आपको पता है कि इन दोनों में प्रेम था. द्रोपदी कर्ण के प्रति आकर्षित थी. क्यों नहीं हो पाई इनकी शादी. हम बताते हैं आपको इस कहानी के बारे में.
credit: third party image reference

द्रोपदी करण  के प्रति आकर्षित थी. क्योंकि कर्ण पराक्रमी योद्धा और महान दानवीर के रूप में जाने जाते हैं और निश्चित रूप से बहुत बलशाली योद्धा भी थे कर्ण. उनकी इन्हीं विशेषताओं के कारण ही द्रोपदी कर्ण  की और मोहित हुई.
यह बात जन कर्ण को पता लगी तो वह भी  द्रोपदी से प्रेम करने लगे. द्रोपदी उनसे प्रेम करती है तो कर्ण  भी धीरे-धीरे द्रोपदी  की ओर आकर्षित होने लगे. आपको पता होगा कर्ण  कुंती पुत्र थे और विवाह से पूर्व सूर्य देव की कृपा से उनका जन्म हुआ था. भारतीय संस्कृति में विवाह से पूर्व पैदा होने का मतलब लोक लाज त्याग देना और आनैतिक मानना.
credit: third party image reference

इसी डर की वजह से कुंती ने कर्ण को गंगा नदी में बहा दिया था. बड़े होने पर करण एक महान धनुर्धर बने. अलग अलग राज्य में जाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा से  लोगों को प्रभावित किया. अनेक पुरस्कार भी जीते.
इसी प्रकार एक बार करण राजा द्रुपद के राज्य में आयोजित एक कार्यक्रम में गए. वहां अपनी प्रतिभा को जब उन्होंने दिखाया तो यह देख कर राजा द्रुपद एवं उनकी पुत्री द्रोपदी उनकी कुशलता पर खुश हुए.
कुछ समय बात रजा दुरपद ने द्रोपदी के स्वंवर की घोषणा कर दी. राजा द्रुपद के साथ साथ कर्ण एवं द्रोपदी  दोनों को यह विश्वास था कि इस प्रतियोगिता में कर्ण द्रोपदी को वर ले जायेंगे. द्रोपदी पहले ही इस बात को स्वीकार कर चुकी थी.
credit: third party image reference

स्वंवर की शर्त को आप जानते ही  है. कढ़ाई में खोलते हुए तेल में मछली की परछाई को देखकर ऊपर घूमती हुई मछली की आंख में तीर मारना था. और कर्ण के लिए यह असंभव नहीं था. लेकिन कर्ण जन स्वयंवर में पहुंचे उन्हें स्वयंवर में भाग लेने की अनुमति नहीं मिली. कारण कि उनका लालन पोषण एक निम्न जाती के यहाँ हुआ था इसलिए उसे सूत पुत्र माना गया. और एक सूत पुत्र को क्षत्रिय राजकुमारी के स्वंवर में भाग लेने की अनुमति नहीं मिल सकती. यही कारण था की कर्ण और द्रोपदी का प्रेम अधूरा ही रह गया.

Did you know that these princesses of Mahabharata had created immoral relationships : क्या आप जानते हैं महाभारत की इन राजकुमारियों ने बनाए थे अनैतिक संबंध


दोस्त महाभारत एक ऐसा महाकाव्य है जिसमें आज भी अनेक ऐसी कथा एवं उपकथाएं हैं जिनके बारे में हम पूर्णत: नहीं जानते हैं. कुछ लोगों ने महाभारत टीवी के माध्यम से देखी होगी, कुछ ने सिर्फ सुनी होगी या कुछ ने पढ़ी  भी होगी.
बहुत सारे लोग जो पढ़ते हैं तो भी वह किसी भाषा के द्वारा अबुवादित  दूसरी भाषा से  पढ़ते हैं. बहुत सारे अनुवादक पूर्ण रूप से सही अनुवाद नहीं कर पाते हैं. इसलिए अनेक कहानियां छूट जाती हैं. आज हम आपको महाभारत की कुछ ऐसी रानियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अनैतिक संबंध बनाए थे.
credit: third party image reference

यहां तक उन सम्बन्धो से उन्हें संतान भी प्राप्त हुई थी. आप जानते हैं की  सत्यवती का विवाह राजा शांतनु से हुआ था. शांतनु भीष्म पितामह के पिता थे. शांतनु से सत्यवती से दो राजकुमार जन्मे थे- विचित्रवीर्य और चित्रागंद.
लेकिन आपको बता दे सत्यवती का शांतनु के विवाह से पूर्व भी संबंध रह चुका है. उनका नाम था ऋषि पाराशर. सत्यवती और पराशर के संबंध से महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. विचित्रवीर्य और चित्रांगदा का विवाह अंबालिका और अंबिका नाम की राजकुमारियां से हुआ था.
credit: third party image reference

किंतु अचनक असमय इन दोनों राजकुमारों की मृत्यु हो गई. हस्तिनापुर पर उत्तराधिकारी की समस्या उत्पन्न हो गई. इसलिए वंस को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं महारानी सत्यवती ने अंबिका और अंबालिका को व्यास से नियोग संबंध बनाने के लिए भेजा.
व्यास से सम्बंध बनाने पर पांडु और धृतराष्ट्र दो पुत्र प्राप्त हुए. लेकिन ये दोनों ही पुत्र शारीरिक रूप से अपांग थे. पांडू का विवाह राजकुमारी कुंती के साथ हुआ. कुंती ने भी पांडू से विवाह सन्तान को जन्म दिया था. दुर्वासा ऋषि ने कुंती के अतिथि देवो भव से खुशा होकर पुत्र प्राप्ति का मंत्य्र दिया था.
credit: third party image reference

इस गुप्त मंत्र के कारण ही करण को कुंती ने  जन्म दिया था. यह भी विवाह से पूर्व की संतान है. इसके बाद जब कुंती को यह पता चला पांडू संतान उत्पन्न नहीं कर सकते तो उन्होंने पांडू की आज्ञा लेकर  पवन देव और इंद्र देव को प्रसन्न करके गर्भधारण किया. जिनसे उन्हें युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन के रूप में तीन पुत्र प्राप्त हुए. इसी तरह से माद्री को नकुल और  सहदेव की प्राप्ति हुई थी.

People in China are throwing their wealth on the streets : चीन में लोग अपनी बेशुमार दौलत को सडकों पर फेंक रहे हैं


चीन कुछ न कुछ अलग करता ही रहता है. आजकल चिन में  अजीबो गरीब तरह का ट्रेड पर चल रहा है. यह एक तरह का चैलेंज है. इस का क्रेज खासतौर से चीन के अंदर जबरदस्त देखा जा रहा है.
credit: third party image reference

इस चैलेंज के अंदर होता यह है कि लोग अपनी बहुत ही महंगी चीजें जैसे कि पर्स, फोन, ज्वेलर्स या  कोई दूसरा आइटम सड़कों पर फेंक देते हैं और स्वयं उल्टा मुंह करके लेट जाते हैं और तस्वीर खिंचवाते हैं. इस तरह की अनेक तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर देखी जा रही हैं  और लोग इस चैलेंज में भाग लेने के लिए सड़क पर पड़ हुए आइटम्स के साथ अलग-अलग पोज में अलग-अलग जगह पर फोटो खिंचवा रहे हैं.
credit: third party image reference


इस तरह की अनेक फोटो देखी गई है. फोटो खींचकर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. जिन्हें  लाखों लोग देख रहे हैं. इस चैलेंज के चलते हुए लोग इस तरह के पोज दे रहे हैं मानो कि वह अपनी लग्जरी कार से एकदम से औंधे मुंह गिर पड़े हो.
प्लेन से उतरते वक्त गिर पड़े हों. उनके बैंक से, सूटकेस से, पैसे बिखर गए हो. ऐसा प्रतीत होता है फोटो को देखने के बाद. यह ट्रेंड  जबरदस्त चल रहा है. इस चैलेंज को लोग स्वीकार कर रहे हैं और ऐसी ऐसी फोटो खिंचवा कर कि सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं.
credit: third party image reference

यह ट्रेंड शुरू हुआ था रूस से  और वह भी इसी साल जुलाई में. लेकिन रूस में जो चैलेंज शुरू हुआ उसके अंदर यह दिखाया जाए गया था कि वहां के लोग अपने प्राइवेट जेट से गिरने का एक तरह से नाटक कर रहे हैं और जैसे ही उन्होंने इस पोज की फोटो खींची और सोशल मिडिया पर डाली तो लोगों ने जबरदस्त  पसंद किया.
credit: third party image reference

सोशल मीडिया अकाउंट, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर इस तरह की तस्वीरें आजकल खूब डाली जा रही हैं. पोस्ट से किसको क्या फायदा हो रहा है, यह तो भविष्य ही बताएगा लेकिन लोग उसको खूब फॉलो कर रहे हैं.

These pictures can only be understood by girls, so only watch the girls : इन तस्वीरों को सिर्फ लड़कियां ही समझ सकती हैं इसलिए सिर्फ लड़कियां ही देखें


दोस्तो तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती हैं. जिनको समझने के लिए भी बहुत दिमाग लगाना पड़ता है. लेकिन क्या आप यह भी सोच सकते हैं की कुछ तस्वीरें  तो ऐसी होती हैं, जिन्हें सिर्फ लड़कियां ही समझ सकती हैं. जी हां कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती हैं.
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन आप देखेंगे तो आप पक्का यकीन करेंगे. लेकिन  इन तस्वीरों की हकीकत को समझने के लिए एक लड़की होना जरूरी है. इसका मतलब मैं यह नहीं कह रहा की आप  लड़की बन जाए, लेकिन आप देखिए. लेकिन आप  समझेंगे तभी आप समझेंगे तभी जब आप लड़की होंगे.
credit: third party image reference

आईए  आज हम आपको कुछ ऐसी ही अलग हटके और बेहतरीन तस्वीरें दिखाते हैं. यह देखीए  पहली तस्वीर. लड़कियां अक्सर बहुत टाइट कपड़े पहनती हैं. स्किन फिट कपड़े भी कहे जा सकते हैं. ढीला कपड़ा अक्सर उन्हें पसंद नहीं होता है. कई बार टाइट कपड़े को ओर टाईट करने के लिए अतिरिक्त भी कुछ इस्तेमाल कर लेती हैं. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं और देख करके समझ भी सकते हैं. लेकिन क्या कारण है.
credit: third party image reference


आजकल की लड़कियां मेकअप पर बहुत ध्यान देती हैं. यहां तक कि बिना मेकअप किए  हुए वे  घर के बाहर निकलती ही नहीं. चाहे किसी छोटे से काम के लिए जाना हो तो भी मेकअप जरूरी है, इसलिए बहुत सारी लड़कियां क्या 90% लड़कियां तो मेकअप का सामान अपने हैंडबैग में साथ रखती हैं. उनका मेकअप कहीं से बिगड़ा, तो उसे तुरंत दुरुस्त कर लेती हैं. इस तस्वीर को देख लीजिए.
credit: third party image reference

लड़कियां बाहर जाती हैं तो खाना बहुत पसंद करती है लेकिन खाती  थोड़ा सा हैं. खाना अधिक पसंद होता है लेकिन थोडा खाती हैं. खाना खाते समय उनका मेकअप कितना खराब होता है और वह किस तरीके से खाती हैं,  इस केला के चित्र को देख कर के आपको अनुमान हो जायेगा.
credit: third party image reference

एक और तस्वीर देखीए. इस तस्वीर में जूस को पीने में जिस तरह से मेकअप खराब हो गया है उसी की यह तस्वीर है.  
आप देख सकते हैं लड़कियों के पास घर में चाहे जितने कपड़े हो लेकिन फिर भी वह कहती है मेरे पास तो पहनने के लिए कपड़े ही नहीं हैं. इस तस्वीर में देख लीजिए.
credit: third party image reference

Sunday, October 28, 2018

This hairdresser bites with women's hair : यह हेयर ड्रेसर कुल्हाड़ी से काटता है महिलाओं के बाल


ब्यूटी पार्लर, हेयर ड्रेसर या  सलून में आजकल महिलाएं खूब जाती हैं. अपने आप को बेहतर, सुंदर और आकर्षक दिखाने के लिए हर व्यक्ति कोशिश करता है. लेकिन लड़कियां इस मामले में लड़कों की तुलना में दो कदम आगे हैं.
अक्सर किसी पार्टी में जाती है तो खूब मेकअप करती हैं. फंक्शन छोटा हो या बड़ा वे अपने आप को बेहतर सवारना चाहती हैं. यही कारण है कि दुनिया भर की सेलून, योगा, हेयरड्रेसर, ब्यूटी पार्लर आदि बहुत खुल गए हैं एवं सौंदर्य के अनेक तरह के प्रसाधन भी  मार्केट में आ चुके हैं.
Image result for यह हेयर ड्रेसर कुल्हाड़ी से काटता है महिलाओं के बालcredit: third party image reference

अक्सर आपने देखा होगा सलून वाले कैंची से बाल काटते हैं. बालों को  खूबसूरत एवं अनेक तरह के डिजाइन भी बनाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सुना है की कोई व्यक्ति कुल्हाड़ी से भी बाल काटता है. यह हेयर ड्रेसर एक पुरुष है उसके बावजूद भी वहां पर महिलाएं बाल कटवाने के लिए जाती हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं.
Image result for यह हेयर ड्रेसर कुल्हाड़ी से काटता है महिलाओं के बालcredit: third party image reference

हम  जिस हेयर ड्रेसर की हम बात कर रहे हैं, जो कुल्हाड़ी से बाल काटता है, वह  रूस का रहने वाला है. उसका नामडेनियल स्टोमिन  है. डेनियल स्टोमिन  ने एक 2 मिनट का  वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे  कुल्हाड़ी से बाल काट रहे हैं, ऐसा उसमें दिखाई देता है.
Image result for यह हेयर ड्रेसर कुल्हाड़ी से काटता है महिलाओं के बालcredit: third party image reference

डेनियल स्टोमिन  के पास बाल कटवाने के लिए कस्टमर आराम से आते हैं और वह कुल्हाड़ी से बाल काटते हैं. हेयरड्रेसर डेनियल स्टोमिन  से जब इस विषय को लेकर बात हुई तो उन्होंने कहा कैंची  की तुलना में कुल्हाड़ी से बाल एक साथ और जल्दी कट  जाते हैं. कुल्हाड़ी से बाल काटने पर कई बार बालों के अंदर गजब की सफाई आ जाती है.

Girls never want to tell these things to the boys : लड़कियां कभी नहीं बताना चाहती लड़कों को ये बातें


जीवन में सच्चा प्रेम हर कोई तलाश करता है. लेकिन आजकल दिक्कत यह है की हर किसी पर विश्वास नहीं होता है. इसलिए  सच्चा प्रेम जल्दी से मिलता नहीं  है. लड़के  जल्दी से यह नहीं जान पाते हैं की लड़कियों के मन में क्या चल रहा है. ठीक ऐसे ही लड़कियां भी यह नहीं जान पाती हैं  कि लड़कों के मन में क्या चल रहा है.
Image result for लड़कियां कभी नहीं बताना चाहती लड़कों को ये बातेंcredit: third party image reference

दोनों आपस में सच्चा प्रेम करते हो  तो निश्चित रूप से एक दूसरे के मन की बात, दिल की बात जान सकते हैं. लेकिन दिक्कत यही है सच्चा प्रेम आजकल होता ही नहीं है. प्रेम भी आजकल दिखावा है. आकर्षण है. क्षणिक  आनंद के प्रभाव में प्रेम का एक नाटक होता है.
लड़कियों में कुछ विशेष बातें होती हैं. जिनको  अक्सर लड़के नहीं पहचान पाते हैं. वे विशेष बातें लड़कियां अक्सर लड़कों को नहीं बताना चाहती हैं. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं.
Related imagecredit: third party image reference

जैसे कि लड़कों की तुलना में लड़कियों में  रोमांस की कामना अधिक होता है. लड़कियां रोमांस  अधिक पसंद करती हैं. लेकिन  अक्सर यह बात वे  लड़कों से जाहिर नहीं होने देती हैं. लड़कियों को हमेशा रोमांटिक लड़के अधिक पसंद आते हैं. लड़कियां पैसे बचाने में  भी लड़कों की तुलना में अधिक माहिर होती हैं. अपना पैसा बचा करके रखती है. बहुत कम स्थिति में अपना पैसा खर्च करती हैं.
Related imagecredit: third party image reference


इस बात को कभी भी लड़कों पर जाहिर नहीं होने देती हैं. उन्हें बताती नहीं है. राज छुपाने की ताकत भी लड़कों की तुलना में लड़कियों में अधिक होती है. कुछ प्रतिशत की बात छोड़ दे तो बात अलग है. लड़कियां ऐसी होती हैं की  अपने मन की बातें जल्दी से बताती नहीं हैं.  इसलिए अपने पुराने समय की बातें लड़कियां अक्सर लड़कों से छुपा कर रखती हैं. बताती नहीं है. विशेष रूप से अपने पूर्व प्रेम संबंधों के बारे में, अपने पूर्व प्रेमी के बारे में. 

This is the world's richest beggar, you will be surprised to know wealth : यह है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, दौलत जानकर हैरान हो जाएंगे आप


क्या आपको पता है की दुनिया में बहुत सारे ऐसे देश हैं जहां पर भीख मांगने पर सजा हो जाती है. अर्थात वहां पर भीख मांगना कानूनन  अपराध माना गया है. हालांकि भारत में इसे लीगल माना गया है.
Image result for यह है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, दौलत जानकर हैरान हो जाएंगे आपcredit: third party image reference

बहुत सारे लोग भीख मांगते हैं और अक्सर आपने देखा होगा, भीख मांगने वाले  भिखारी बहुत ही गरीब, निम्न होते हैं. वे भीख मांग कर  अपना और अपने परिवार को गुजारा करते हैं या फिर अक्सर वे  लोग भीख मांगते हैं जो असहाय होते हैं. हाथ या पैर से या किसी दूसरे अंग से अपंग होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भिखारी के बारे में बता रहे हैं जो  दुनिया का सबसे अमीर भिखारी है.
Image result for यह है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, दौलत जानकर हैरान हो जाएंगे आपcredit: third party image reference

इस भिखारी की दौलत आप जानेंगे तो निश्चित रूप से आप हैरान हो जाएंगे. इस भिखारी को दुबई में नगर पालिका निरीक्षकों ने हाल ही में गिरफ्तार किया है. यह भिखारी 1 महीने में लगभग $74000 कमाता है और इसी कारण से इस को पकड़ा गया है. इतनी अधिक भीख यह कैसे मांग लेता है. इतने पासे यह भीख से कैसे कमाता है.
दुबई नगरपालिका का कहना है कि इस साल उन्होंने लगभग 59 भिखारियों को गिरफ्तार किया है. इसका बड़ा कारण है दुबई में भीख मांगने वाले अपराध को रोकना. दुबई नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है की जिस भिखारी को उन्होंने गिरफ्तार किया है उसके पास पासपोर्ट, टूरिस्ट विजा आदि भी मिला है. मतलब यह दुबई का नहीं रहने वाला है नहीं है. बल्कि दूसरे देश का रहने वाला है और यहां आकर करके भीख मांग रहा है.
Image result for यह है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, दौलत जानकर हैरान हो जाएंगे आपcredit: third party image reference

यहाँ दुबई में यह भिखारी मस्जिद के बाहर खड़े हो जाते हैं और मस्जिद से निकलने वाले लोग अक्सर खुदा की इबादत करके जब निकलते हैं तो अक्सर भीख दे देते हैं. विशेष रूप से जुम्मे के दिन यदि कोई भिखारी उन्हें भीख मांगता मिल जाता है तो वे दिल खोल कर भीख देते हैं. अधिक पैसा दे देते हैं.
और सुबह से शाम तक यह भिखारी बहुत अधिक पैसा मांगते हैं. जब इस भिखारी को पकड़ा गया तो इसके पास बहुत अधिक दौलत पाई गई. इसलिए भी शक हो गया की इतनी अधिक दौलत सर भीख से नहीं कमा सकता है. तो निश्चित रूप से शक हुआ. इसलिए इसे  गिरफ्तार किया गया है.
 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.