BREAKING NEWS

Contact

Saturday, December 30, 2017

Can you identify this picture .. if you recognize it please tall me : क्या आप पहचान सकते हैं इस तस्वीर को.. जरा पहचानते हैं तो बताइए



दोस्तों नमस्कार, मैं हूं प्रदीप प्रसन्न. कुछ अजीबो गरीब एवं दिलचस्प और रुचिकर खबरों के सिलसिले में एक खबर आपके सामने और प्रस्तुत करता हूँ. तस्वीरें बहुत कमाल की होती हैं. चाहे वह रियल हो या रील वाली.  कई बार वास्तविक चेहरे के बजाए तस्वीर वाला चेहरा हमें अधिक रोचक लगता है. यह कमाल हमारे देखने का नहीं बल्कि उस तस्वीर का होता है. आइए दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी ही अचंभित करने वाली तस्वीर के बारे में बताता हूं.
 मैं आपको एक तस्वीर दिखा रहा हूं. यह बड़ी अजीब पहेली लग सकती है आपको. हो सकता है जिन्होंने इससे पूर्व कभी यह तस्वीर देखी हो  उनके लिए आसान हो लेकिन फिर भी यह तस्वीर आपके  दिमाग को घुमा देगी. आप  सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये तस्वीर है किसकी.  उस तस्वीर को देखकर आपको बताना है कि यह क्या है.
बताएं यह क्या है. चलो मै आपको संकेते देता हूँ. इस तस्वीर को देखकर आपको लग रहा है कि यह एक पक्षी  है. एक बहुत ही खूबसूरत जानवर जो अपनी बोली के कारण रटने के  कारण बहुत प्रसिद्ध है. क्या , तोता है. चलो ठीक है, अब इस तोते में छुपी हुई एक अन्य तस्वीर है उसे बताएं. कहने का तात्पर्य है वास्तव में तोता है नहीं लेकिन आपको लगता है क्योंकि आप भी अन्य लोगों की तरह धोखा खा गए हैं . इसलिए आप भी सोच रहे हैं कि एक तोता है. दोस्तों यही सवाल है कि यह तोता नहीं है तो फिर क्या है.
चलिए मैं आपको एक संकेत ओर देता हूं. एक हिंट देता हूं. यह तस्वीर एक तोते की नहीं बल्कि एक स्त्री की है. हां, जरा गंभीरता से देखिए, शायद अब आपको संकेत के माध्यम से कुछ अलग दिखाई दे. क्या अभी भी नहीं पकड़ पाए. चलिए मैं आपको एक हिंट ओर  देता हूं. इस तस्वीर में महिला ने अपने सर के नीचे अपना हाथ लगा रखा है. अब तो शायद आप पहचान गए होंगे. जी हां सही पहचाना आपने.  यह तस्वीर एक तोते की नहीं बल्कि एक औरत की है. गंभीरता से देखिए महिला की उंगली और अंगूठे तोते की चोंच है. महिला की वास्तविक आंखें तोते की आँखें हैं. महिला के हाथ की कोहनी  तोते के  सर का ऊपरी हिस्सा है. तोते की गर्दन के नीचे वाला हिस्सा, उसके धड़ का दायां हिस्सा महिला का दाहिना हाथ है और नीचे जो तोते का पंजा है वह  महिला की दाहिनी कलाई है. उंगलियां एवं अंगूठा पंजा है.  महिला ने अपना दाहिना पैर ऊपर उठा कर के मोड रखा है जो तोते के पर जैसा आभास डे रहा है. महिला का बांया पैर जो एकदम सीधा कररखा है वह तोते की पूंछ जैसा लग रहा है, जिस पर  नीचे से हल्का नीला रंग किया हुआ है. स्त्री के चेहरे पर जो ब्राइटनेस है, आंख के नीचे नजर आ रही है वह तोते का चेहरा लग रहा है और स्त्री के कान की बाली तोते की चोंच लाग रही है. स्त्री के काले बाल तोते की चोंच  के इर्द-गिर्द उसके काले रंग का आभास दे रहे हैं.
चलिए हम आपको दिखाते हैं इस तस्वीर को बनाते हुए चित्रकार की तस्वीर और उसको थोड़ा झूम  करके. अब इसे देखकर आप निश्चित रूप से इस तस्वीर के रहस्य को जान जाएंगे. यदि आपने इस तस्वीर को पहली बार या दूसरी बार देखकर जो भी समझा उसे कमेंट में जरूर लिखें और फिर बताएं कि कब आप को पता लगा कि एक यह क्या है एवं तोता है तथा कब पता लगा कि एक महिला की तस्वीरें है.

तो दोस्तों है न यह अजीब, अचंभित और रोमांचित करने वाली तस्वीर. अगर आप इसी तरह की कला, फिल्म एवं रोचक जानकारी, तथा तस्वीरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें फॉलो करें. दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी एवं यदि आप चाहते हैं की मै इसी तरह की मजेदार और अनोखी जानकारी ओर देता रहूँ तो कमैंट्स में इस बारे में जरूर लिखें. धन्यवाद.


These are some of the unique pictures of the world ... who will be surprised by seeing you : ये हैं विश्व की कुछ अनोखी तस्वीरें.. जिन्हें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान


नमस्कार दोस्तों, मैं हूं प्रदीप प्रसन्न. पिछली पोस्ट में मैंने कुछ अजीबो-गरीब तस्वीरों के बारे में बताया था जो आप लोगों ने बहुत पसंद की थी. इस पोस्ट में भी कुछ इसी तरह की अजीबो-गरीब तस्वीरें के बारे में आपको बताता हूं . इन तस्वीरों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि कि इन्हें किसी भी प्रकार से एडिट नहीं किया गया है लेकिन ये  तस्वीरें खींची इस तरह से गई है कि जब आप इनको पहली दृष्टि में देखेंगे तो ये  आपको हैरान कर देंगी और निसंदेह अपने दांतो तले उंगली दबाने के लिए आप मजबूर हो जायेंगे. कुछ तस्वीरों को तो आप को समझने में हो सकता है अपने दिमाग पर बहुत ज्यादा जोर भी देना पड़े. तो आइए हम दिखाते हैं ऐसी ही कुछ तस्वीरें.
यह है पहली तस्वीर. बताईये यह क्या है. इसे आप ध्यान से देखिए. शुरुआत में देखने पर यह तस्वीर आपको लोमड़ी और भेड़िए या इसी प्रकार के जानवर की तस्वीर लगेगी. जब इसको गौर से आप देखेंगे तो इस तस्वीर के वाइट वाले हिस्से के बजाय आप जो ब्लैक या छायादार हिस्सा है उसे गंभीरता से देखेंगे तो आपको पता लगेगा लोमड़ी, भेड़िया या कोई जानवर नहीं है बल्कि यह एक महिला और पुरुष है. इन दोनों के मध्य एक बच्चा है. महिला और पुरुष आपस में एक दूसरे की ओर मुंह करके खड़े हैं.  एक तरह से इन दोनों ने अपने सर और बालों की छांव से बच्चे को धूप से ही नहीं हर आपदा से बचा लिया है मानो.
 अब देखिए  दूसरी तस्वीर. यह तस्वीर भी आपको उसी तरह से एक जानवर की अर्थात खरगोश की तस्वीर लगेगी. लेकिन फिर आप गंभीरता से देखेंगे तो तस्वीर खरगोश की नहीं बल्कि किशोर लड़के और लड़की की लगेगी.  जिन्होंने एक दूसरे से अपने सर टच कर रखे हैं और दोनों हंस रहे हैं. खिलखिलाती और मुस्कुराती हुई तस्वीर के छायादार हिस्से को देखकर आपको सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.
यह देखिए तीसरी तस्वीर. इस तस्वीर में आपको दिखाई देगा एक महिला ने अपनी गोद में किसी को सुला रखा है और वह  उसके सर के ऊपर हाथ फेर  रही है. ऐसा नहीं है. गंभीरता से इस तस्वीर को आप देखेंगे तो पता लगेगा कि इस महिला के हाथ में एक पुस्तक है, जिसे वह पढ़ रही है परंतु वह पुस्तक हमें इस तरह का आभास देती है जैसे की  गोद में कोई अन्य व्यक्ति हो. अचंभित करने वाली ये  तस्वीरें इस प्रकार खींची गई हैं की पहली दृष्टि में हमें कुछ और दिखाई देती हैं  लेकिन जब हम उन्हें एकाग्र होकर गंभीरता से  देखते हैं तो उनका एक वास्तविक और अलग रूप दिखाई देता है. यह हमारा दृष्टि दोष नहीं है बल्कि यह है उस तस्वीर को खींचने या बनाने की ऐसी कला, जिसमें की पहली बार में वही छवि हमारे सामने अंकित होती हैं जो अधिक प्रभावी होती है. बल्कि बाद में उसकी वास्तविक छवि हमें दिखाई देती है.
 तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी, इसी तरह की कलात्मक सृजनात्मक एवं अनोखी चटपटी खबरों को जानने के लिए हमें फॉलो करें और यह जानकारी आपको कैसी लगी एवं यदि आप चाहते हैं की मै इसी तरह की मजेदार और अनोखी जानकारी ओर देता रहूँ तो कमैंट्स में इस बारे में जरूर लिखें. धन्यवाद.

Baba's list of fake Baba continues .. You also recognize : बाबाओं ने की फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी.. आप भी पहचान लीजिए


इलाहाबाद में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की एक बैठक में बाबाओं ने यह घोषणा की है कि जो फर्जी बाबा हैं उनसे सावधान रहें. उनकी ओर से एक और लिस्ट जारी हुई है. जिसमें मुख्य रूप से बड़े बाबाओं के नाम शामिल है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि इस बैठक में देश के 13 अखाड़ों के प्रमुख बाबा शामिल थे. इससे पूर्व इस परिषद ने जो सूची जारी की थी उसके अंदर लगभग 14 फर्जी बाबाओं के नाम जारी किए थे और अब तीन ऐसे और बाबाओं के नाम जारी किए हैं  जो फर्जी हैं. आप भी इन तीन फर्जी बाबाओं से रहे सावधान. आइए हम आपको बताते हैं वे तीन  कौन हैं.
तीन फर्जी बाबा में सबसे पहला नाम है दिल्ली के प्रसिद्ध बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित उर्फ  कालनेमि का. दूसरा बस्ती के सच्चिदानंद सरस्वती का. तीसरा  इलाहाबाद की साध्वी त्रिकाल भवंता का. दिल्ली के प्रसिद्ध बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित उर्फ कालनेमि पर  महिलाओं को बंधक बनाकर उनका यौन शोषण करने जैसे गंभीर  आरोपों लगे हैं. वीरेंद्र देव दीक्षित अभी तक फरार चल रहे हैं. देश में अनेक जगह पर इनके आश्रम हैं  और उन आश्रमों में से 150 से भी अधिक लड़कियों को छापामारी के द्वारा आजाद करवाया गया है. अभी तक इनकी तलाश जारी है.
सच्चिदानंद सरस्वती बाबा के ऊपर यह गंभीर आरोप है कि वह मंत्र देकर लड़कियों को अपना  शिकार  बनाते हैं और बाद में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं. सच्चिदानंद सरस्वती के खिलाफ अनेक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और यह भी अभी तक फरार चल रहे हैं.

 साध्वी त्रिकाल भवंता पिछले साल जबरदस्त चर्चा में आई थी. जब उज्जैन के सिंहस्थ में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा था तो अपने अखाड़े को स्नान करने की विशेष सुविधाओं से वंचित रखे जाने पर इन्होंने बहुत बड़ा हंगामा मचाया था. साध्वी त्रिकाल भवंता अपने आप को ‘परी अखाड़े’ का अध्यक्ष घोषित करती है. यह अखाड़ा मुख्यतः महिलाओं के लिए ही है. जब फर्जी बाबाओं की पहली  लिस्ट जारी की गई थी उस समय भी साध्वी त्रिकाल भवंता ने बहुत विरोध किया था. जबकि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इलाहाबाद का यह मानना है कि परी अखाड़ा का कोई इतिहास ही नहीं है. अतः इसका अस्तित्व में आना, इसकी दिनचर्या की तथा वहां पर होने वाली गतिविधियों की कोई खबर नहीं है इसलिए यह पूर्णरूप से फर्जी है.

Friday, December 29, 2017

This record has not been broken Tiger is alive film : इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई टाइगर जिंदा है फिल्म


कैटरीना कैफ और सलमान खान स्टारडम फिल्म टाइगर जिंदा है 2017 की सुपर डुपर हिट फिल्म साबित होने वाली है. कमाई के मामले में तो इस फिल्म ने लगभग अभी तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत में अभी तक लगभग 200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है यह फिल्म निसंदेह हिंदी फिल्मों के लिए एक बड़ा कीर्तिमान है. सिनेमाघरों तक लोगों को  जबरदस्त खींचने में कामयाब हो रहे सलमान खान इस फिल्म के जरिए निसंदेह नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तो कायम करेंगे ही साथ ही उनकी डिमांड भी इस फिल्म की बाद  जबरदस्त उनके फैंस के साथ-साथ निर्माताओं के लिए भी बढ़ जाएगी.

 लेकिन हम आपको बता दें कि टाइगर जिंदा है ने लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़े लेकिन एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. आपको पता होगा कि 2015 में क्रिसमस के मौके पर टाइगर जिंदा है कि तरह शाहरुख खान की एक फिल्म आई थी दिलवाले. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था. दिलवाले  रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी और शाहरुख खान और काजोल की बेहद खूबसूरत जोड़ी में सजी हुई फिल्म लोगों ने खूब पसंद की थी.
 हालांकि भारत के बजाय Dilwale फिल्म विदेश में कमाई करने में अधिक कामयाब रही थी और विदेश में कमाई के मामले में ही टाइगर जिंदा है को पीछे छोड़ दिया .

अर्थात टाइगर जिंदा है दिलवाले की  विदेशी कमाई तक अभी तक नहीं पहुंच पाई है. शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले ने  1 सप्ताह में विदेश में 12 पॉइंट 94 मिलियन डॉलर की कमाई की थी, वहीँ  सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है विदेश में 1 सप्ताह में 12 पॉइंट 50 मिलियन डालर का ही बिजनेस कर पाई  है. कहने का तात्पर्य है कि शाहरुख खान अभी भी देश में नहीं विदेश में भी बादशाह है और बॉक्स ऑफिस पर उनका रिकॉर्ड अभी तक टाइगर जिंदा है भी नहीं तोड़ पाई है. जबकि टाइगर जिंदा है का क्रेज लोगों में बहुत जबरदस्त बना हुआ है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म की चर्चा बहुत जबरदस्त हो चुकी है और उसके गाने भी बहुत अधिक लोकप्रिय हुए हैं.

Deepika Padukone and Ranveer Singh are coming closer to each other : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आ रहे हैं एक दूसरे के नजदीक



दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का इश्क धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. लगातार काम करने की वजह से रील  लाइफ में तो इनकी केमिस्ट्री जबरदस्त जमती है लेकिन संभव है कि रीयल लाइफ में भी यह केमिस्ट्री जम  जाए.

 हाल ही में खबर आई है कि नए साल का जश्न  ये  दोनों श्रीलंका में जाकर मनाने वाले हैं. और खबर यह भी है कि न्यू ईयर की पार्टी तो एक बहाना है लेकिन इन दोनों के परिवार वाले भी वहां पहुंचने वाले हैं और शायद 2018 में एक ऐसी ही बड़ी खबर मिलने वाली है, जिस तरह की खबर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2017 में धमाकेदार शादी करके दी है.

 गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही रणवीर सिंह बेंगलुरु में जाकर के दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण से मिले थे. हालांकि कहा तो यह जा रहा है वे  किसी दूसरे काम के लिए वहां गए थे लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां पर रणवीर सिंह का दीपिका पादुकोण  के पिता से मिलने का इन दोनों की मोहब्बत को अरेंज में बदलने की प्रक्रिया है. गोलियों की रासलीला राम-लीला, फाइंडिंग फैनी,  बाजीराव मस्तानी तथा पद्मावती आदि फिल्मों में काम कर चुकी यह जोड़ी धीरे धीरे एक दूसरे के बहुत नजदीक आ गई है और निश्चित रुप से स्क्रीन पर दोनों की दमदार जोड़ी उनके फैंस को बहुत लुभाती हुई है. 

Seeing these pictures, you will also say Wow! What is the love : इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे. वाह क्या बात है. ऐसा भी होता है प्यार


दोस्तों नमस्कार, मैं हूं प्रदीप प्रसन्न. आइए आपको बताता हूं इस वर्ष की कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में जिन की तस्वीरों को देखकर आप महसूस करेंगे कि क्या प्यार ऐसा भी होता है.
एक कहावत है कि प्यार अंधा होता है. इसका तात्पर्य है कि इश्क में व्यक्ति जब फना होता है तो अच्छा -बुरा, छोटा -बड़ा, काला -गोरा, नफा- नुकसान यहां तक कि रिश्ते नाते तक को भी अनदेखा कर देता है. अर्थात उसके लिए उसकी मोहब्बत ही सब कुछ होती है बजाए दुनियादारी के.
 कुछ बेमेल सी  लगने वाली इन तस्वीरों में दिखने वाले दो लोग इस तरह से मिल गए हैं कि दुनिया इन की तस्वीरों को देखकर भले ही हंसती हो  लेकिन इनका मेल बड़ा ही खूबसूरत और अनोखा है. जाति, धर्म, पैसा, ऊंच -नीच कुछ ने देखने वाले ये  लोग अपने महबूब में ही एक तरह से खुदा को महसूस करते हैं और इसीलिए यह उस पर फना हो जाते हैं. चाहे वह जैसा भी हो जिस भी रूप में हो, जिस भी आकार का हो.
इस तस्वीर को देखिए. दिखने में यह अनमेल, मेल और फीमेल कितने हंसमुख नजर आ रहे हैं. सामान्य कद की स्त्री को एक इतने बड़े कद के पुरुष की पत्नी के रूप में देखकर वास्तव में ही अचंभा होता है. यह स्त्री तो सामान्य हाइट की है लेकिन पुरुष बहुत लंबा है. है न  वास्तव में दिलचस्प तस्वीर.
इस तस्वीर को आप देखिए. इस तस्वीर में पुरुष सामान्य कद का दिखाई दे रहा है जबकि स्त्री बहुत ही छोटे कद की है लेकिन मोहब्बत में न छोटा होता है ना बड़ा होता है, जो होता है वह दिल के समकक्ष खड़ा होता है.
इस तस्वीर में सामान्य कद  का पुरुष और एक बहुत बड़े कद की स्त्री का युगल बहुत प्रसन्नचित नजर आ रहा है.
 विदेश में ही नहीं देश में भी इस तरह की अनेक जोड़ियां आपको दिखाई देंगी.  भारतीय पोशाक में सजी हुई एक अनोखी जोड़ी भी देख लोजी.  एक सामान्य कद की स्त्री बहुत ही खूबसूरत ड्रेस में बड़ी खूबसूरत लग रही हैं. एक व्यक्ति के साथ है यह कोई और नहीं है बल्कि इनके पाती हैं. इश्क हर मुश्किल को पार कर जाता है.
 दोस्तों इसी तरह की कलात्मक, सर्जनात्मक एवं रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करें और आपको कैसी लगी यह  जानकारी कमेंट जरुर करें. धन्यवाद.

Can you find the hidden girl in this strange picture? : इस अजीबो गरीब तस्वीर में छुपी हुई लड़की को क्याआप ढूंढ सकते हैं..


दोस्तो नमस्कार, मैं हूं प्रदीप प्रसन्न.  आइए आपको बताते हैं  आज एक  रोचक तस्वीर की कहानी. व्यक्ति चाहे जो भी कार्य करें लेकिन हमेशा उसकी इच्छा यह होती है कि उसमें कुछ नयापन हो और यह नयापन  चाहे कार्य में न भी आए लेकिन इसकी इच्छा और कामना ही व्यक्ति के कार्य को बेहतर बनाने की एक कोशिश का नाम है. आईए  हम इसी तरह का कुछ नया आपके सामने प्रस्तुत करते हैं.
 आजकल इंटरनेट के जमाने में सोशल मीडिया ने हर चीज को आपके पास ला दिया है और नई-नई अचंभित करने वाली चीजे आती रहती है. हम आपको आज एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जो निश्चित रूप से आप को सोचने के लिए मजबूर कर देगी. यह आपके लिए चुनौती भी  है और मजेदार भी.
यह तस्वीर देखिए पूरा प्राकृतिक सौंदर्य लिए हुए है और इस तरह का एहसास दिला रहे जैसे कि बसंत ऋतु का यह सुहावना मौसम है. न..न.. आप घबराइए मत, हम आपसे मौसम के बारे में या इस वृक्ष के बारे में नहीं पूछ रहे हैं. जबकि हम आपसे यह जानना चाहते हैं कि बताइए कि इस तस्वीर में एक लड़की है लेकिन वह कहां है.  हम आपको जो तस्वीर दिखा रहे हैं इस तस्वीर को आप गौर से देखिए और बहुत सारे लोगों ने यह दावा किया है कि इस तस्वीर में एक लड़की छुपी हुई है. जिसे आप शायद तलाश  नहीं पाएंगे.
कई लोगों से यह  सवाल पूछा तो लोगों ने कहा कि इसमें लड़की है ही नहीं. उन्होंने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया लड़की को इस तस्वीर में ढूंढने का लेकिन लड़की नजर ही नहीं आई. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया की  भैया जब तस्वीर में ही लड़की नहीं मिल रही तो हकीकत में कहां से मिलेगी. क्योंकि आजकल लड़कियों की कमी जो है लेकिन आप गौर से देखिए, आपको दिखाई देगा एक लड़की . बड़ा ही दिलचस्प है यह नजारा.
चलिए  हम आपको इस  तस्वीर को दूसरे एंगिल से दिखाते हैं संभव है इससे आप को लड़की को तलाश करने में कुछ मदद मिल सके. लेकिन आप घबराए  मत. अगर आप हिम्मत रखेंगे तो लड़की भी मिलेगी और अन्य चीज भी, जो आप चाहते हैं वह भी मिलेगी, बस सिद्दत से उसे पाने किए ललक बनाए रखी. लेकिन आप इधर उधर मत जाइए आप तस्वीर पर आइए और गंभीरता से देखिए.
चलिए  हम आप को एकओर  तस्वीर दिखाते हैं इसको थोड़ा सा जूम करके.  आप देखिए इस तस्वीर में  लड़की पेड़ के नीचे बैठी हुई  साफ दिखाई दे रही है. आप कहेंगे फिर ऊपर क्यों नहीं दिखाई डी. आप गौर से ऊपर की दोनों तस्वीरों को फी से देखिए तो आपको  दोनों तस्वीरों में भी लड़की बैठी हुई दिखाई देगी. है  न बड़ी ही रोमांचित  और दिलचस्प तस्वीर. दोस्तों इसी तरह की बेहतरीन, कलात्मक और मजेदार खबरों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें और आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर अपने विचार लिखें. धन्यवाद.

Show patriotism, get one lakh rupees reward. Know about this new government plan : देशभक्ति दिखाओ एक लाख रुपए इनाम पाओ.. जानिए सरकार की इस नई योजना के बारे में


सरकार देश के नागरिकों को देशभक्ति की भावना के लिए प्रेरित करने के लिए तथा उनके अंदर छुपे हुए टैलेंट को उजागर करने के लिए नई नई योजनाएं बनाती रहती है तथा देश के लिए काम करने को प्रेरित करने की प्रेरणा देने वाले कार्यक्रम भी समय-समय पर चलाती रहती है. विशेष रुप से युवाओं में  देशभक्ति के जज्बे को पैदा करने के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से कुछ वीरता पुरस्कारों का ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के रूप में आयोजन किया जा रहा है.
ये  पुरस्कार होंगे परमवीर चक्र पुरस्कार, महावीर चक्र पुरस्कार, वीर चक्र पुरस्कार, कीर्ति चक्र पुरस्कार, शौर्य चक्र पुरस्कार एवं अशोक चक्र पुरस्कार. इस प्रतियोगिता में आप अपनी देशभक्ति को उजागर करके 1 लाख रूपये तक का पुरस्कार भी जीत सकते हैं. www. गैलेंट्री अवार्ड गवर्नमेंट डॉट इन इस वेबसाइट पर ऑनलाइन पोर्टल पर 1 से 10 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अनेक प्रश्न पूछे जाएंगे देश भक्ति से जुड़े हुए.
 यह पोर्टल इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर लांच किया गया था. इस प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों में किया जाएगा- पहली श्रेणी में 18 वर्ष से कम उम्र के लोग रहेंगे दूसरी श्रेणी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग. पुरस्कारों का ऑनलाइन आयोजन माय गवर्नमेंट डॉट इन पर किया जाएगा. यह 1 जनवरी से 10 जनवरी तक किया जाएगा. हिंदी- अंग्रेजी दोनों भाषाओं में यह प्रतियोगिता होगी  अर्थात आप अपनी सुविधा के अनुसार जिस भाषा में अधिक निपुण है, उस भाषा का चयन कर सकते हैं.

 इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गवर्नमेंट डॉट इन पर जाकर अपने आप को रजिस्टर्ड करवाकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इन दोनों ही श्रेणियों में पांच-पांच  पुरस्कार रखे गए हैं. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार हैं. प्रथम  विजेता को ट्रॉफी के साथ साथ एक लाख रूपय का नकद पुरस्कार है, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 75000. तृतीय को 50000 तथा सांत्वना के लिए 15000 का पुरस्कार रखा गया है.
 इन सभी विजेताओं को 26 जनवरी 2018 यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा और दिल्ली से बाहर से आने वाले विजेताओं के आने जाने और रहने की व्यवस्था भी रक्षा मंत्रालय की ओर से की जाएगी. इस प्रतियोगिता में कई तरह के सवाल पूछे जाएंगे उनका जवाब दीजिए और ईनाम पाइए. तो आप भी जल्दी से इस प्रतियोगिता में भाग लीजिए अपने आप को रजिस्टर्ड करवाकर.

Thursday, December 28, 2017

Sanjay Leela Bhansali is making another Mythos film with Shahrukh Khan : संजय लीला भंसाली बना रहे हैं एक और माइथोस फिल्म शाहरुख खान को लेकर


पद्मावती के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्में अक्सर चर्चा का केंद्र रहती है. विशेष रुप से पद्मावती तो बड़ा विवाद का कारण बनी हुई है और इसी कारण से यह फिल्म अभी तक रिलीज भी नहीं हो पाई है. भव्य सेट, तकनीक, रोमांस, खूबसूरत ड्रेस, लोकेशन, डायलॉग्स, ड्रामा आदि के कारण संजय लीला भंसाली की फिल्में उनके फैंस बड़े इंटरेस्ट के साथ देखते हैं .
 इस बार संजय लीला भंसाली ने सिलसिलेवार चल रहे अपने पसंदीदा एक्टर रणवीर सिंह के बजाए दशकों पूर्व देवदास  में दमदार भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को फिर से अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है. देवदास के बाद संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान फिर से साथ में काम करने जा रहे हैं.
संजय लीला भंसाली कई वर्षों से साहिर लुधियानवी के जीवन पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं, उस पर काम भी कर रहे हैं, लेकिन पद्मावती की शूटिंग पूरी करना एवं उसे रिलीज करना उनका प्राथमिक कार्य होने के कारण साहिर लुधियानवी पर बनने वाली फिल्म फाइनल नहीं हो पाई थी और न ही इस फिल्म की कास्ट फाइनल हो पाई थी. लेकिन आपको बता दें कि बहुत जल्द ही संजय लीला भंसाली इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को एक शायर के रूप में प्रस्तुत करने जा रहे हैं और साथ ही संजय लीला बंसाली की पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में रहेगी.

अब देखना यही है की साहिर लुधियानवी के शायराना अंदाज में शाहरुख खान दर्शकों को  कितना पसंद आते हैं. क्योंकि अभी-अभी रईस में उनका टपोरी और स्मगलर रोल लोगों ने खूब पसंद किया है.

Due to illicit relations between the nephew of a buoyant pregnant ... : बुआ भतीजे के बीच नाजायज संबंध के कारण बुआ हुई प्रेग्नेंट ..फिर कर डाली हत्या


भारतीय संस्कृति के अनुसार रिश्तों का मूल्य बहुत अहमियत रखता है और हर रिश्ते की अपनी पहचान है तथा उस रिश्ते के कारण ही व्यक्ति का उससे व्यवहार एवं संबंध किस तरह का होगा यह उस रिश्ते पर ही निर्भर होता है. लेकिन कई बार इस तरह के रिश्तो के बीच में ऐसे गलत संबंध बन जाते हैं जिन की अपेक्षा न समाज करता है और न हीं हमारी संस्कृति ही इनकी इजाजत देती है. लेकिन  उत्तर प्रदेश के  बिजनौर जिले का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें इस घटना को जिसने भी सुना वह शर्मसार हो गया और इस घटना ने रिश्ते को तार तार कर दिया.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव में  एक भतीजे और बुआ के बीच में नाजायज संबंध कई दिनों से चल रहे थे जिसके कारण भतीजे ने बुआ की हत्या कर डाली.  हत्या के बाद पुलिस को यह मामला पता लगा तो उन्होंने भतीजे को गिरफ्तार किया और सोमवार को भतीजे ने अपनी गिरफ्तारी के समय पुलिस के सामने सारा मामला सच सच कह डाला. पुलिस को दिए बयान में लड़के ने बताया कि उसकी बुआ और वह दोनों ही बचपन से साथ साथ रहते हैं और फिर धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे को बहुत चाहने लगे. शारीरिक संबंध बन गए. लेकिन इसी बीच एक दिन बुआ  प्रेग्नेंट हो गई और बुआ ने शादी का दबाब लडके पर डालना प्रारंभ कर दिया. लेकिन लड़का शादी नहीं करना चाहता था. इसी कारण उसने सनक में आ कर के अपनी बुआ को जहर देकर उसे मार डाला.
 यह बिजनौर जिले के रहर गांव के थाना क्षेत्र की पूरी घटना है. यह पंजाबी परिवार की कहानी है. बुआ का नाम अमिता कौर और भतीजे का नाम कमलजीत बताया गया है. जब अमिता को पता चला कि वह 4 महीने की प्रेग्नेंट है तो उसने अपने भतीजे कमलजीत से शादी करने का दबाव डालना प्रारंभ कर दिया था और इसी बीच कमलजीत ने अमिता को मार डाला.
 स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की खबर लगी तो उसके 3 दिन पहले ही एक लड़की के शव को जिम कार्बेट नेशनल पार्क के पास बरामद किया था. उसके बाद जांच-पड़ताल प्रारंभ हुई और धीरे-धीरे पुलिस कमलजीत तक पहुंची और उसे बंदी बनाया. बाद में कमलजीत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और अब उसे  जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

Wednesday, December 27, 2017

These are the world's most awkward pictures, which you will be surprised by. : ये हैं दुनिया की सबसे अजीबो-गरीब तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप भी हो जाएंगे अचंभित


दोस्तों नमस्कार, मैं प्रदीप प्रसन्न. आईए आज आपको बताते हैं कुछ खास एवं रोचक. यूं तो दुनिया में सात अजूबे माने जाते हैं लेकिन इन सात अजूबों के अलावा भी अनेक ऐसे कारनामे एवं तस्वीरें हैं जो चाहे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो लेकिन फिर भी दुनिया में अपने अजीबोगरीबपन के कारण उन्हें याद किया जाता है. आइए हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसी तस्वीरें जो जैसी दिखती हैं उनका वैसा ही अर्थ नहीं होता है तथा उन तस्वीरों में बेहद  रोचकता, उत्सुकता एवं  रोमांच भरा हुआ नजर आता है.



1 इस तस्वीर को देखकर आप कुछ गलत न समझें और ना ही हैरान हो. जिस तरह की तस्वीर आप देख रहे हैं या  आपको दिख रही है, आप संभवत कुछ ऐसा सोच रहे हैं जिसे देखकर हंसी भी आ जाए और शायद थोड़ी बहुत शर्म भी. लेकिन ऐसा कुछ है नहीं. तस्वीरें को  थोडी  गंभीरता से देखिए. यह एक  टेबल लैंप है. इस टेबिल लैम्प का और पीछे के बैकग्राउंड का कलर कुछ इस तरह का है की वह थोड़ा सा आपको हैरानी में डाल देता है.

2 इस तस्वीर को आप ध्यान से देखिए तो इस तस्वीर में आप को  साधारणत : इस तस्वीर में आप को चार लोग दिखाई देंगे. जिन्होंने एक दूसरे की ओर अपना चेहरा किया हुआ है लेकिन आप थोड़ी और गंभीरता से इस तस्वीर को देखेंगे तो आपको पांच  पिलर खड़े हुए दिखाई देंगे . जिनमें से 3 का आकार  एक जैसा तथा दो का एक जैसा.

3  इस तस्वीर में आप आपको एक वृद्ध पुरुष एवं महिला का जोड़ा दिखाई दे रहा है.  लेकिन आप इसे गंभीरता से देखिए इसमें आपको इन वृद्ध महिला और पुरुष के नाक मुंह और ठोड़ी के अंदर महिला वाली तस्वीर में एक व्यक्ति अपनी पगड़ी संभालता हुआ नजर आएगा और  पुरुष वाली तस्वीर में एक व्यक्ति सितार बजाता हुआ नजर आ रहा है और वहीँ पुरुष के पीछे वाली तस्वीर में एक महिला दरवाजे से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है. वास्तव में यह एक दरवाजा है लेकिन हमें अनेक तरह की तस्वीरों का भ्रम पैदा कर रहा है.

4  इस तस्वीर को आप गंभीरता से देखिए इसमें आपको एक अंग्रेजी शासक जैसी छवि वाली तस्वीर दिखाई दे रही होगी. जिसने बड़ा सा हैट  पहन रखा है. उसके बड़े से कान है. साइड में उसका हाथ है और आलीशान कोट की कोलर है. लेकिन थोड़ा एकाग्रता से इस तस्वीर को जब  आप देखेंगे तो इसमें आपको दिखाई देगा कि जो अंग्रेज नुमा चेहरा है इसमें अंदर इसके नाक, मुँह ओर थोड़ी में एक वृद्ध की तस्वीर है जिसने अपने हाथ में एक छड़ी पकड़ी हुई है और इस अंग्रेज नुमा व्यक्ति का नाक है वही छड़ी है. कान और पीछे की  कॉलर दिखाई दे रही है वह एक स्त्री है. जो कॉलर उसका वस्त्र है और साइड में जो हाथ  दिखाई दे रहा है वह एक कुत्ता है जो सो रहा है और बहुत चमचमाती हुई उसके जो वस्त्र है इस व्यक्ति के वह सड़क पर पड़े हुए पत्थर चमक रहे हैं.
तो दोस्तों है ना हैरतअंगेज एवं हैरान करने वाली तस्वीरें. इसी तरह की चटपटी, कला एवं फिल्म से जुड़ी खबरों की ताजा जानकारी के लिए हमें फॉलो करें. ये जानकारी आपको कैसी लगी अपने कमेंट्स में हमे जरूर बताएं.

Padmavati to be released on 9th February : पद्मावती होगी 9 फरवरी को रिलीज


2017 की सबसे अधिक विवादों में बनी रही फिल्म पद्मावती की चर्चा लगातार हो रही है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में एवं दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के स्टार्टअप से सजी है फिल्म पद्मावती पहले राजस्थान में एवं उसके बाद देश के अनेक राज्यों में विवाद का विषय बनी.

राजपूत संगठन समाज के लोगों ने इस फिल्म में पद्मावती की गलत छवि प्रस्तुत करने का आरोप फिल्मकारों के ऊपर लगाया है और इन्हीं वजह से एक समुदाय की भावनाओं का सम्मान न करने के कारण दूसरे राज्यों के सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने एवं मुख्यमंत्रियों ने इस फिल्म को अपने यहां रिलीज न होने देने के लिए कहा है.
लेकिन अब हम आपको बता दें कि इस फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर बॉलीवुड के चारों ओर चर्चा बन रही है. खबर यह है कि जितने भी आरोप पद्मावती के ऊपर लगाए गए हैं उन को मद्देनजर रखते हुए बहुत सारे कटस् के साथ और दुबारा फिल्मांकन के साथ पद्मावती फिल्म 9 फरवरी 2018 को रिलीज हो सकती है.
फिल्म ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने यूएस  और अमेरिका के थियेटर होल्डर्स को  पद्मावती फिल्म का पूरा ब्यौरा भेज दिया है. उसमें  कहा गया है कि पद्मावती फिल्म ९ फरवरी को रिलीज होने जा रही है. लेकिन एक समस्या यह है कि यदि यह फिल्म  फरवरी को रिलीज होगी तो इसी दिन रिलीज होने वाली एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को बॉक्स ऑफिस पर बहुत भारी भरकम नुकसान होने की संभावना है. क्योंकि इस फिल्म के निर्माताओं ने पूर्व से ही इस फिल्म की 9 फरवरी रिलीज डेट कर रखी है. पद्मावती रिलीज होगी तो निसंदेह पद्मावती के लिए दर्शक अधिक उत्साहित और रोमांचित होंगे बजाएं सोनू को टीटी की स्वीटी के,  लेकिन अब देखना यह  है कि इस  तारीख को पद्मावती रिलीज होती है या नहीं.

Priyanka Chopra what said about marriage and children : शादी और बच्चों को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने यह क्या कह डाला


बॉलीवुड ही नहीं अब तो हॉलीवुड एवं अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी बनी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लगातार बुलंदियों को छू रही है और सुर्खियों में छाई रहती है. पहले मिस इंडिया फिर हिंदी सिनेमा बॉलीवुड और अब हॉलीवुड में अपने परचम  को लगातार प्रियंका चोपड़ा लहरा रही है और अच्छी खासी कमाई के साथ-साथ अच्छा खासा नाम भी वह बना रही है.

प्रियंका चोपड़ा शादी कब करेंगे, एक  इवेंट में प्रियंका चोपड़ा से शादी से संबंधित यह सवाल पूछा गया तो प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि 'मेरी मां ने मुझसे शादी करने को कहा है. जो मेरी  मेहनत की कद्र करें ऐसा बंदा मिलेगा तो मैं उससे शादी करना चाहूंगी. मैं  शादी करके बच्चों की एक पूरी क्रिकेट टीम खड़ा करना चाहती हूँ. लेकिन उससे पहले मैं अपने लिए एक सही मैच तलाश लूँ लेकिन वास्तव में अपने लिए एक सही मैच खोज पाना बहुत मुश्किल का काम है.'
प्रियंका चोपड़ा की मां से भी बहुत समय पहले यह सवाल पूछा गया था तो इसका जवाब कुछ इस तरह से दिया था कि 'मैं चाहती हूं  कि प्रियंका शादी करें . लेकिन मुझे नहीं लगता उसे शादी की जरूरत है.  आज इस मुकाम पर है वहां तक पहुंचने के लिए उसने बहुत मेहनत की है और सिर्फ इसलिए कि उसकी मां चाहती है शादी करें तो उसे शादी करने की कोई जरूरत नहीं और मैं भी एक मां के रूप में  ऐसा नहीं चाहती.
आपको यह भी बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने पहले ही कहा था कि वह शादी करेगी तो सिर्फ एक वजह से और वह बच्चे.  सिवाय बच्चों के उन्हें अपनी जिंदगी में शादी की कोई विशेष अहमियत नजर नहीं आ रही. प्रियंका चोपड़ा कब शादी करेगी. यह सवाल उनके फैंस के लिए बड़ा ही उत्सुकता वाला है परंतु यह तो वक्त ही बताएगा कि प्रियंका चोपड़ा की शादी कब होगी.

Aadhar card will be mandatory to open account on Facebook : फेसबुक पर अकाउंट खोलने के लिए अब आधार कार्ड होगा अनिवार्य


मोदी सरकार आधार कार्ड को लेकर बहुत सक्रिय नजर आ रही है. अनेक सरकारी योजनाओं से आधार कार्ड को जोड़कर एक तरह से इस तरह की व्यवस्था करना चाहती है कि किसी तरह की अव्यवस्था ना हो. दूसरा, सही सही जानकारी मिल सके. बैंक अकाउंट, मोबाइल, गैस सिलेंडर, पेंशन कार्ड आदि के साथ आधार कार्ड लिंक करने के बाद अब खबर यह आ रही है कि फेसबुक पर नया अकाउंट खोलने से पहले यूजर से आधार कार्ड मांगा जाएगा.

इसके लिए फेसबुक  एक ऐसा फीचर डेवलप कर रहा है जिसमें नया अकाउंट खोलने के लिए आपको आधार कार्ड के लिए कहा जाएगा उसमें अपना नाम बताना होगा. जब व्यक्ति आधार कार्ड पर लिखा हुआ अपना नाम फेसबुक  अकाउंट खोलते वक्त डालेगा तो ही आपके फ्रेंड आपको आसानी से खोज पाएंगे. इस तरह की बात  फेसबुक  कहेगा.
 फेसबुक  ने यह भी कहा है कि नया अकाउंट खोलने वाले सभी लोगों को ऐसा नोटिफिकेशन नहीं दिखाई देगा. रिपोर्ट के मुताबिक  फेसबुक  ने कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया एक विकल्प के रूप में रहेगी क्योंकि आधार नंबर जानने से निजता का खतरा बना रहता है. अर्थात अभी यह एक विकल्प है.
आधार कार्ड की जानकारी मांगने वाली  फेसबुक  इस तरह की पहली कंपनी नहीं है क्योंकि इससे पूर्व ही रिटेलर एमेजन  इंडिया ऑनलाइन ने अपने ग्राहकों से आधार कार्ड अपलोड करने के लिए कहा था ताकि किसी भी तरह की परेशानी से ऑर्डर देने वाले कस्टमर से उसके सही पते पर बात की जा सके और सामान पहुंचाया जा सके. बेंगलुरु के कार रेंट फ्लैट फॉर्म ज़ूम कार ने कार बुकिंग के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता की थी.

Tuesday, December 26, 2017

Tiger jinda hai film make many records : टाइगर जिंदा है फिल्म ने रिकॉर्ड नहीं महारिकॉर्ड बनाया

टाइगर जिंदा है फिल्म ने रिकॉर्ड नहीं महारिकॉर्ड बनाया
आज 27 दिसंबर है. यह दिन सलमान खान के लिए एक बहुत ही विशेष दिन है. टाइगर जिंदा को रिलीज हुए 4 दिन हो गए और आज के यदि फिल्म के आंकड़े देखें तो बेहद ही चौंकाने वाले हैं. चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टाइगर जिंदा है का 36 पॉइंट 54 करोड रुपए है और कुल मिलाकर 4 दिनों की इसकी कमाई 151 पॉइंट 47 करोड रुपए हो चुकी. इतनी बेहद ओपनिंग और जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्म के लिए सलमान खान के लिए निश्चित रूप से बड़ी खबर है और इस खबर के अवसर पर आज के दिन सलमान खान का जन्मदिन है. यह उनके लिए बड़ा तोहफा है .

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारडम फिल्म टाइगर जिंदा है  अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड में आज तक किसी भी फिल्म ने पहले दिन में इतनी कमाई नहीं की है जितनी की टाइगर जिंदा है ने की है. सबसे बड़ा रिकॉर्ड ही नहीं बनाया बल्कि  टाइगर जिंदा है फिल्म में महारिकोर्ड कायम कर दिया है.
 बाहुबली 2 यदि हम छोड़ दें तो टाइगर जिंदा है हर लिहाज से अन्य फिल्मों पर भारी पड़ रही है. पहले ही दिन की इसकी कमाई रिकॉर्डतोड़ है तो शेष दिन का अनुमान लगा सकते हैं क्या होगा.
 लेकिन हम आपको बता दें कि पहले ही दिन की कमाई नहीं बल्कि वीकेंड कमाई का रिकोर्ड  भी टाइगर जिंदा है ने  अपने नाम कर लिया. अब तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने वीकेंड कमाई इतनी नहीं की है जो कि सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर जाए.

जबकि टाइगर जिंदा है फिल्म 24 दिसंबर तक ही 115 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. यदि अभी तक इसकी कमाई के आंकड़े देखें तो पहले दिन की कमाई 34 पॉइंट 10 करोड़ , दूसरे दिन की कमाई 35 पॉइंट 30 करोड़, तीसरे दिन की कमाई 45 पॉइंट 53 करोड़ और चौथे दिन की कमाई 36 पॉइंट 54 करोड़ रही है अर्थात कुल मिलाकर टाइगर जिंदा है फिल्म में 151 पॉइंट 47 करोड रुपए कमा लिए, जो निश्चित रूप से किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए महा कमाई का रिकॉर्ड है और यदि इसी तरह से इस फिल्म का क्रेज दर्शकों का रहा तो यह फिल्म निश्चित रूप से सभी आंकड़े तो तोड़ ही देगी बल्कि संभवत है ऐसा  भी रिकॉर्ड  कायम कर दे जो किसी से टूट न पाए. क्योंकि इस फिल्म को देखने का क्रेज दर्शकों का जबरदस्त बना हुआ है और महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक के सिनेमाघरों में टाइगर जिंदा है फिल्म के  शो हाउसफुल जा रहे हैं.

Did you know that Salman Khan's special secrets have not been, read to the whole news : क्या आप जानते हैं सलमान खान के इन खास सीक्रेट्स को नहीं तो पढ़े पूरी खबर

क्या आप जानते हैं सलमान खान के इन खास सीक्रेट्स को नहीं तो पढ़े पूरी खबर
आज सलमान खान का जन्मदिन है. सलमान खान के फैंस उनके जन्मदिन को एक उत्साह के साथ मनाते हैं. अतः सबसे पहले तो उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.
27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में सलमान खान का जन्म हुआ. सलमान खान पहले निर्देशक बनना चाहते थे लेकिन उनके खूबसूरत चॉकलेटी चेहरे को देख कर लोग उन्हें एज ए  हीरो साइन करना चाहते थे. फारुख शेख और रेखा जैसे सितारों के साथ सलमान खान की पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' आई, जिसमें  बतौर अभिनेता सलमान खान ने पहली बार काम किया था. लेकिन 'मैंने प्यार किया' सलमान खान की पहेली हीरो वाली छवि को लेकर आने वाली फिल्म थी जो काफी सफल रही .इसी फिल्म से सलमान खान हीरो के रूप में जाने जाने लगे.
फिल्मों में आने से पहले सलमान खान का रोमांस संगीता बिजलानी से चला था. उस समय संगीता सलमान खान से बड़ी स्टार थी. सलमान खान धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं और 'प्यार किया तो डरना क्या' में  सलमान खान के साथ धर्मेंद्र जी ने काम भी किया और विशेष बात यह कि धर्मेंद्र ने इस  फिल्म के लिए कोई पैसा नहीं लिया.
 हेमा मालिनी को सलमान खान अपनी पसंदीदा हीरोइन में से एक मानते हैं. सलमान खान और शाहरुख खान बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. करण अर्जुन, हम तुम्हारे हैं सनम और कुछ कुछ होता है जैसी सुपर  हिट फिल्मों में इन्होंने साथ साथ काम किया है. लेकिन कैटरीना कैफ की एक जन्मदिन की पार्टी में किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई. इसके बाद इनके संबंध असहज हो गए.

 संगीता बिजलानी के बाद सलमान खान के जीवन में सोमी अली आई, उसके बाद ऐश्वर्या राय आई, फिर कैटरीना कैफ. लेकिन सभी आई और चली गई .सलमान खान के पिता मुसलमान है उनकी मां हिंदू है इसलिए सलमान खान हर भारतीय त्योहार  बड़े ही उल्लास और आनंद के साथ मनाते हैं.
 अभिनय के अलावा सलमान खान लेखन भी करते हैं उन्होंने कुछ फिल्मों की कहानियां भी लिखी हैं, साथ ही पेंटिंग भी करते हैं. बिग बॉस, 10 का दम उनके लोकप्रिय TV शो रहे हैं. सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है. लेकिन अब वह सिर्फ सलमान खान नाम से ही पहचाने और जाने जाते हैं. सलमान खान की पहली कमाई 75 रूपये थी .जो की एक डांस ग्रुप में डांस करने के  बदले में उन्हें मिले थे.

big news, Sonakshi Sinha is out of Dabangg 3 and in this actress with salaman khan : बड़ी खबर दबंग 3 से आउट हुई सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान के साथ यह एक्ट्रेस करेगी काम


सोनाक्षी सिन्हा के लिए इन दिनों उनकी किस्मत के सितारे बहुत डाउन पड़े हुए हैं. पिछली रिलीज फिल्म की रिपोर्ट भी नकारात्मक है और आगे उनको बेहतरीन फिल्में भी नहीं मिल रही है. इसी बीच एक और बड़ी खबर यह आई है कि सलमान खान के साथ दबंग  फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा दबंग ३  में अब काम नहीं करेगी.
आपको बता दें कि दबंग और दबंग 2 दोनों में ही सलमान खान के ऑपोजिट सोनाक्षी सिन्हा रही थी और दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थी. विशेष रुप से दबंग में सलमान खान का दबंगई  रूप और सोनाक्षी सिन्हा का बहुत ही मासूमियत भरा अंदाज  लोगों ने बहुत पसंद किया और सलमान खान के इसी रोल के बाद दर्शकों ने उनके दबंगई रूप को अत्यधिक पसंद करना प्रारंभ कर दिया था. उसके बाद तो सलमान खान लगातार इसी तरह के रोल करने लग गए.
दबंग के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भी कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया और बहुत ही जल्दी वह एक चर्चित अभिनेत्री बन गई और उनके रोल लोगों को पसंद आने लगे. लेकिन कुछ फिल्में हिट देने के बाद धीरे-धीरे उनकी फिल्में डाउन होने लगी. इसीलिए वह सोच समझकर फिल्मों को साइन करने लगी. लेकिन दबंग 3 से सोनाक्षी सिन्हा को भी बहुत उम्मीद थी लेकिन अब तो स्थितियां उल्टी नजर आ रही है.
लेकिन अब खबर यह आई है कि दबंग सीरीज का पार्ट 3 जब बन रही  है तो उसमें सोनाक्षी सिन्हा की जगह मोनी राय नाम की अभिनेत्री काम करेगी. सोनाक्षी की जगह छोटे पर्दे पर काम करने वाली एक्ट्रेस मौनी राय को इस फिल्म के लिए सलमान खान के अपोजिट साइन किया गया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही सलमान खान के शो बिग बोस  11 के मंच पर मोनी राय आई थी और सलमान खान के साथ जमकर डांस किया था. यह  डांस लोगों ने खूब पसंद भी किया था और उसी के बाद ही मोनी राय को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई. दोनों की जोड़ी भी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.
 उस समय तो यह भी कहा जा रहा था कि शायद मोनी राय बिग बॉस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं और सलमान खान के साथ शो को होस्ट भी कर सकती हैं

Monday, December 25, 2017

After India, Bahubali will be playing here : इंडिया के बाद बाहुबली यहां की मचाएगी धूम


2017 की सबसे बड़ी फिल्म रही बाहुबली 2. चाहे इसके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के कलेक्शन की बात करें या व्यूज की. बाहुबली 2 हर मामले में सुपर डुपर हिट फिल्म रही है. दो वर्ष तक  बाहुबली के बाद लगातार दर्शकों की जिज्ञासा में एक बड़ा सवाल 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' बना रहा. बाहुबली2 ने उसका जवाब दिया और दर्शकों ने बाहुबली 2 को भी उतना ही सराहा जितना कि बाहुबली को.
भारत में बाहुबली ने 5 भाषाओं में रिलीज होकर बेहद धूम मचा दी लेकिन अब हम आपको बता दें कि है फिल्म जापान में भी अपना झंडा गाड़ने के लिए तैयार है. सूत्रों के मुताबिक जापान में बाहुबली को 'जी' सर्टिफिकेट वहाँ के  फिल्म सेंसर बोर्ड ने दिया है जो कि भारत के यू ए सर्टिफिकेट के बराबर है. बाहुबली फिल्म जापान में 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और निश्चित रूप से कॉमेडी, रोमांस, एक्शन, ड्रामा, भव्य तकनीक एवं सेट के आधार पर इसे भारत में पसंद किया गया है तो जापान में भी इसकी इन खूबियों के कारण तथा बेहद ही खूबसूरत स्टोरी के कारण इसे पसंद किया जाएगा.
 फिलहाल यह फिल्म International बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और जापान में भी है बड़ी कमाई करने वाली है. यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जाती है और देशभर में इसके चाहने वालों का क्रेज जबरदस्त रहा है. आपको बता दें कि बाहुबली में अनुष्का शेट्टी, प्रभास, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन एवं तमन्ना ने मुख्य किरदार निभाया था और इनके किरदारों को तथा  अभिनय को लोगों ने पसंद किया था. बाहुबली दो में लोगों ने प्रभास एवं अनुष्का शेट्टी की खूबसूरत जोड़ी को खूब प्यार किया था. अब आशा है जापान में भी यह फिल्म इसी तरह की सफलता अर्जित करेगी.

If you want to do video chat with Sunny Leone then read this whole story : यदि आप करना चाहते हैं सनी लियोन के साथ वीडियो चैट तो पढे इस पूरी खबर को



हॉलीवुड से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन के चाहने वालों के लिए एक बहुत अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है. संभवत यह नए साल का एक बहुत बड़ा तोफा  उनके फैंस के लिए हो सकता है. यदि आप  सनी लियोन के फैंस हैं और सनी लियोन से मिलना  चाहते हैं , उनसे गुफ्तगू करना चाहते हैं  तो उसका एक बड़ा मौका आपके पास है, मत चूकिए.
इतना ही नहीं जब सन्नी लियोन से उनका कोई चाहने वाला मिलेगा तो सनी लियोन उपहार के रूप में स्मार्टफोन भी देंगी. लेकिन यह सब करने के लिए सनी लियोन के चाहने वालों को एक चैलेंज पूरा करना होगा.  हम आपको बताते हैं आखिर क्या है वह चैलेंज.
सनी लियोन ने सोशल मीडिया पर सनी लियोन चैलेंज दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे यह लिखा और  दिखाया है की  इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों को यह बताना होगा कि वे अपने चाहने वालों को एवं अपने नजदीकी लोगों को  उन्होंने प्यार का इजहार किस तरह से किया है. और इसके लिए hypstar  ऐप के जरिए एक वीडियो बनाना होगा और उसे सनी लियोन के इंस्टाग्राम या ट्विटर  पर शेयर करना होगा. जो वीडियो सनी लियोन को  सबसे अच्छा और बेहद रोमांचित करने वाला वीडियो लगेगा उसे सनी लियोन विनर के रूप में चयन  करेगी और  उसके साथ वीडियो कॉल करेगी, वीडियो चैट भी करेंगी. यह कॉन्टेस्ट 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2017 तक चलेगा और जीतने वाले चेलेंजर को स्मार्टफोन के साथ साथ सनी लियोन के साथ चैट करने का, बात करने का तथा वीडियो चैट करने का मौका मिलेगा.

Tiger jinda hai , the biggest record that the film has made could leave Bahubali 2 behind.: टाइगर जिंदा है फिल्म ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड बाहुबली2 को भी छोड़ सकती है पीछे


सलमान खान एवं कैटरीना कैफ स्टारडम फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त चल रही है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह  एक्शन, रोमांस एवं ड्रामा से भरपूर फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है और बड़े महानगरों के मल्टीप्लेक्स सिनेमा घरों के साथ-साथ छोटे शहरों में के  सिंगल सिनेमा घरों में भी यह फिल्म हाउसफुल जा रही है.

फिल्म को रिलीज हुए मात्र 4 दिन हुए हैं लेकिन इन चार दिनों की इसकी कमाई को देखें तो अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से यह एक है. 82. 25 करोड़ का बिजनेस यह अभी तक कर चुकी है. जबकि इस साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली-2 रही थी. उसका वीकेंड कलेक्शन 128 करोड रुपए था और उसके बाद रहीस 93 करोड़ रुपए के साथ दूसरे नंबर पर है लेकिन आपको यह भी बता दें कि बाहुबली-2 पांच  भाषाओं में रिलीज हुई थी. अतः उसका क्रेज मात्र हिंदी संस्करण का ही नहीं अन्य भाषाओं के दर्शकों  के कारण की अत्यधिक था. दूसरा बात बाहुबली 2 फिल्म बाकायदा बाहुबली का पार्ट थी एवं  'बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा' यह एक बहुत बड़ा प्रश्न एवं जिज्ञासा बाहुबली इस तरह से  छोड़ कर गई थी कि बाहुबली 2 के लिए आम से लेकर खास दर्शक बहुत जबरदस्त आकर्षित हो गया था, उसको देखने के लिए.

लेकिन टाइगर जिंदा है फिल्म मुख्य रूप से हिंदी में ही रिलीज हुई है और यदि इस भाषा के आधार पर इस का कलेक्शन देखें तो निश्चित रूप से यह रिकोर्ड कलेक्शन है और 1 सप्ताह के अंदर बाहुबली-2 के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. यहां तक की  यदि टाइगर जिन्दा है सप्ताह में  सौ करोड़ के आंकड़े को भी पार कर जाती है तो भी औसतन बाहुबली 2 से अधिक कलेक्शन करने वाली एक जबरदस्त सुपर डुपर हिट फिल्म इस साल की यह बन जायेगी. क्योंकि बाहुबली 2 का हिंदी संस्करण  कुल 511 करोड़ों की कमाई करने वाला रहा था  और फिल्मी पंडितों की माने तो टाइगर जिंदा है इस से भी आगे जाने वाली फिल्म है. अर्थात टाइगर जिंदा का कलेक्शन 500 करोड़ से ऊपर जायेगा  और निश्चित रूप से जिस तरह से लोगों का रोमांच इस फिल्म के प्रति दिख रहा है यह फिल्म इस आंकड़े को पार कर जाएगी. इससे  स्पष्ट होता है कि सलमान खान आज भी लोगों की पहली  पसंद  है.

Sunday, December 24, 2017

salman khan film Tiger jinda hai is make such a record that nobody has ever made : टाइगर जिंदा है बना सकती है ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक किसी ने नहीं बनाया


2017 अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस अंतिम पड़ाव के ठीक 1 सप्ताह पहले सलमान खान एवं कैटरीना कैफ स्टारडम फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई है. यह फिल्म गत 2 वर्षों की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के 2 दिनों के कलेक्शनस् से ऐसा जाहिर हो रहा है की यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म के साथ साथ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी बना सकती है.


टाइगर जिंदा है फिल्म के 2 दिन के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 34.10 करोड़ रुपए एवं दूसरे दिन 35 .30 करोड रुपए की जबरदस्त कमाई इस फिल्म ने की है अर्थात इन 2 दिनों में टाइगर जिंदा है फिल्म ने कुल 69.40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है . आपको यह भी बता दे कि यह आंकड़े भारतीय बाजार का है. शेष जगह के आंकड़े अभी बाकी है. यदि इसी तरह के ट्रेंड में यह फिल्म चलेगी तो 1 सप्ताह में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी और बहुत ही जल्दी है 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. जबकी इस फिल्म के निर्माता निर्देशक ने टाइगर जिंदा है से 400 करोड़ की उम्मीद लगा रखी है और ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म चार सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. क्योंकि मुंबई ,बैंगलोर, दिल्ली, चेन्नई, जयपुर जैसे महानगरों में इस फिल्म के हाउसफुल शो जा रहे हैं.
आपको यह भी बता दें कि इस साल रिलीज हुई बाहुबली 2 फिल्म ने लगभग 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था जबकि वह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की गई थी और टाइगर जिंदा है का यह कलेक्शन अभी भारतीय बाजार के आधार पर हिंदी भाषा में रिलीज की गई फिल्म के आधार पर है. यदि बाहुबली से तुलना की जाए तो यह फिल्म कमाई के मामले में उससे बहुत ज्यादा आगे है और संभवत: आने वाले समय में यदि दर्शक टाइगर जिंदा है के प्रति इसी प्रकार का रोमांच रखेंगे तो निश्चित रूप से एक बड़ा रिकॉर्ड कमाई के मामले में तय करेगी.

These are the superhit songs of 2017 : ये हैं 2017 के सुपरहिट गाने

2017 कुछ ही दिनों बाद अलविदा कह देगा. बॉलीवुड के हिसाब से किस तरह का रहा यह साल और विशेष रूप से कौन कौन से गाने इस साल रहे बेहद ही खूबसूरत, जिन्हें दर्शकों ने पसंद किया और उनकी जुबान पर चढ़े. आईए हम बताते हैं आपको ऐसे सुपरहिट गानों के बारे में.
मैं तेरा बॉयफ्रेंड एवं एक वारी आ भी जा यारा
राबता फिल्म बहुत नहीं चल पाई लेकिन कुमार द्वारा लिखा गया और अरिजीत सिंह, नेहा कक्कर एवं मीत ब्रदर द्वारा गाया गया यह गाना ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ लोगों ने बहुत पसंद किया. राबता फिल्म का गाना ‘एक वारी आ भी जा यारा’ भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया. मन के टूटने के बाद हृदय से निकली हुई प्रेम की वहा की पुकार ही जाएगी जो प्रेम में व्याकुल प्रेमी एवं प्रेम में टूटे हुए दिलों से जो अहा निकलेगी, वैसी ही अहा की पुकार की महक बसी है इस गाने में. इसलिए इस गाने ने इस तरह के लोगों को बहुत प्रभावित किया. प्रीतम ने इसका संगीत दिया है एवं अमिताभ भट्टाचार्य ने यह गाना लिखा है.
जियो रे बाहुबली एवं जय जयकारा
बाहुबली 2 इस साल की बेहद ही सफल फिल्म में से एक रही है. यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गाने भी बेहद लोकप्रिय हुए. हम बात करते हैं विशेष रुप से इसके हिंदी संस्करण के गानों कि. सभी भाषाओं का संगीत दिया एमएम किरावणी और हिंदी संस्करण के गीत लिखे मनोज मुंतशिर ने. ‘जियो रे बाहुबली’ एवं ‘जय जयकारा’ हिंदी संस्करण के ये दोनों ही गीत काफी पसंद किए गए. इन गानों को दलेर मेहंदी, संजीव चिमलगी, रम्या बेहरा और कैलाश खेर ने बहुत ही खूबसूरत आवाज में गाया है.
कौन तुझे
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान एवं हैलिकोप्टर सोट के नाम से जाने जाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म बनी ‘एम एस धोनी’. यह फिल्म बहुत कमाल नहीं कर पाई लेकिन इसका एक गीत बहुत ही खूबसूरत बना, वह है ‘कौन तुझे’. यह गीत बेहद पसंद किया गया. अमाल मलिक के संगीत में सजा हुआ यह गीत मनोज मुंतशिर ने लिखा है एवं पलक मुच्छल ने बेहद खूबसूरत आवाज में इसे गाया.
बन जा तू मेरी रानी
विद्या बालन की एक घरेलू महिला का रेडियो आरजे बनने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ काफी प्रभावी फिल्म रही. इसका संगीत भी लोगों ने पसंद किया लेकिन इसका एक गाना ‘बन जा तू मेरी रानी’ बेहद लोकप्रिय हुआ. इस फिल्म को गुरु रंधावा ने लिखा भी है और गाया भी है और म्यूजिक भी गुरु रंधावा का ही है. म्यूजिक में रजत नागपाल ने उनका सहयोग किया है.

डिंग डांग डिंग
टाइगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल की खूबसूरत जोड़ी पर फिल्माया ‘मुन्ना माइकल’ फिल्म का गीत ‘मेरी वाली डिंग डांग डिंग डांग करती है’ बहुत ही प्रसिद्ध हुआ. तेज गति की बीट्स में इस गीत को लोगों ने बहुत पसंद किया. जावेद मोहन ने इस गीत को संगीत बंद किया है एवं साबिर खान तथा दानिश साबरी ने इस गीत को बेहद खूबसूरत शब्दबद्ध किया है. अमित मिश्रा और अंतरा मित्रा ने इस गीत को अपनी बेहद खूबसूरत आवाज से सजाया है.
सुनो गणपति बप्पा मोरिया
जुड़वा 2 फिल्म कोई बहुत कमाल नहीं कर पाई लेकिन इसका संगीत काफी सराहनीय रहा. इसके अधिकतर गाने सलमान खान वाली जुड़वा के ही रीमिक्स बनाए गए हैं, लेकिन इसका एक गाना जो इस फिल्म के लिए ही लिखा गया है ‘सुनो गणपति बप्पा मोरिया’ बेहद कर्णप्रिय एवं लोकप्रिय गीत रहा है. डेनी शबरी ने इस गीत को बहुत ही खूबसूरत शब्दों में पिरोया है और साजिद वाजिद ने बहुत ही कर्णप्रिय संगीत दिया है. अमित मिश्रा ने बेहद खूबसूरत आवाज में इसे गाया है.

काला चश्मा
‘बार बार देखो’ फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म का एक गाना ‘काला चश्मा’ जो पंजाबी बिट्स टच सॉन्ग है, बेहद खूबसूरत गाना बना है और यह जबरदस्त हिट गाना रहा है. ओरिजनल संगीत इसका प्रेम हरदीप का है लेकिन इसे रीमिक्स किया है बादशाह ने और इसे अमर अरसी, बादशाह एवं नेहा कक्कर ने बहुत ही खूबसूरत आवाज में गाया है. अमरीक सिंह और कुमार ने इस गाने को शब्दबद्ध किया है.
जालिम एवं उडी उडी जाए
शाहरुख खान स्टारडम ‘रईस’ इस साल की जबरदस्त हिट फिल्म रही और इस फिल्म के गीत भी बेहद लोकप्रिय हुए. विशेष रूप से इसका ‘जालिमा एवं उड़ी उड़ी जाए रे’ गीतों को लोगों ने बहुत पसंद किया. ‘उड़ी उड़ी जाए’ गीत को जावेद अख्तर साहब ने लिखा है एवं राम संपत ने इसे संगीतबद्ध किया है. सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिवेदी एवं करसन सगाठिया ने इस गीत को खूबसूरत आवाज से सजाया है. इस फिल्म का ‘जालिमा’ गीत भी बेहद लोकप्रिय हुआ. अरिजीत सिंह की खूबसूरत आवाज में रेगिस्तान के धोरों में लंबे वस्त्र, पगड़ी एवं साड़ी में सजे हुए दोनों कलाकारों पर फिल्माया गया यह गीत बेहद कर्णप्रिय बन पड़ा है. अमिताभ भट्टाचार्य ने यह गीत लिखा है.
काबिल हूँ कि नहीं एवं किसी से प्यार हो जाए
काबिल फिल्म के गीत भी बहुत प्रसिद्ध हुए. राजेश रोशन के मधुर संगीत ने इन गीतों को लोगों की जुबां पर चढ़ाया. राजेश रोशन का संगीत अक्सर बहुत ही कर्णप्रिय होता है. काबिल फिल्म का टाइटल गीत ‘काबिल हूँ कि नहीं’ हो या ‘हसीनों का दीवाना’ हो या ‘किसी से प्यार हो जाए’ हो ये सभी गीत बहुत ही मधुर बने हैं. नासिर फराज, कुमार, अनजान एवं आनन्द बख्सी ने इन गीतों को लिखा है एवं जुबिन नौटियाल, पलक मुच्छल, पायल देव एवं रफ्तार ने इन गानों को बेहद खूबसूरत आवाज में गाया है.



बद्रीनाथ की दुल्हनिया एवं आशिक सरेंडर हुआ
बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म के लगभग सारे ही गाने इस साल बेहद लोकप्रिय हुए. विशेष रूप से इसका टाइटल सॉन्ग ‘ ले जायेंगे बद्री की दुल्हनिया’ और ‘आशिक सरेंडर हुआ’ गाने तो लोगों ने खूब पसंद किए हैं. वरुण धवन और आलिया भट्ट पर फिल्माए गए इन गानों की बीट्स एवं लोकेशन ने लोगो को बहुत प्रभावी किया. ‘आशिक सरेंडर हुआ’ गीत को शबीर अहमद ने लिखा है एवं अमाल मलिक ने इसे संगीतबद्ध किया है तथा अमाल मलिक एवं श्रेया घोषाल ने इसको आवाज दी है. ‘बद्री की दुल्हनिया’ को समीर अहमद ने लिखा है एवं इसका संगीत दिया है तनिष्का बागची ने और इसे बहुत ही खूबसूरत आवाज में गाया है नेहा कक्कर, मोनाली और देव नेगी ने.
स्वेग से स्वागत एवं दिल दिया गल्लां
टाइगर जिंदा है के गाने बहुत ही प्रसिद्ध हो चुके हैं. ‘स्वेग से स्वागत’ इंटरनेट पर 24 घंटे में सबसे अधिक देखे जाने वाले गानों का रिकॉर्ड बना चुका है. ‘स्वेग से स्वागत’ थोड़ा सा फास्ट गति का गीत है लेकिन ‘दिल दिया गल्लां’ सूफियाना अंदाज का मध्यम गति का गीत है. जो दीवानों का दर्द बयां करने के लिए बेहद लाजवाब शब्दों में पिरोया गया गीत बन गया है. विशाल और शेखर ने बहुत ही खूबसूरत संगीत से इन दोनों गानों को सजाया है. आतिफ असलम ने इन गानों के बेहद खूबसूरत बोल लिखे जो निश्चित रूप से दिलों को प्रभावित करते हैं. ‘स्वेग से स्वागत’ गाने को ददलानी और नेहा भसीन ने आवाज दी है एवं ‘दिल दिया गल्लां’ को आतिफ असलम ने गाया है.
मेरे रश्के कमर
अजय देवगन स्टारडम फिल्म बादशाहो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन इसका एक गीत, जो निश्चित रूप से इस साल का सबसे अधिक लोकप्रिय गीत रहा है वह है ‘मेरे रश्के कमर’. इस गीत ने सब पर बाजी मारी और सूफियाना अंदाज में लिखा गया यह गीत ‘मेरे रश्के कमर’ इस साल का सबसे सुपरहिट गीत रहा है. इस गीत को लिखा, गाया एवं संगीतबद्ध किया नुसरत फतेह अली खान ने और इन तीनों ही कामों में उनका सहयोग दिया मनोज मुंतशिर, तनिष्का बागची एवं राहत अली खान ने. इस तरह से ये गाने साल 2017 के बेहद ही प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय गाने रहे हैं.

These are the best Hindi films of the year 2017 : ये हैं साल 2017 की अब तक की सबसे बेहतरीन हिंदी फिल्में

हर साल अपने पीछे अनेक खट्टी मिट्टी यादें छोड जाता है. साल 2017 अपने अंतिम पडाव पर है. बालीवुड के लिहाज से यह साल कैसा रहा आईए इस बात की थोड़ी तहकीकात करते हैं. इस साल बालीवुड में लगभग 200 से अधिक फ़िल्में रिलीज हुईं. कुछ छोटे बजट की कुछ बड़े बजट की. हर साल की तरह इस साल भी कुछ फ़िल्में बहुत बेहतरीन रहीं. आईए इस वर्ष की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बात करते हैं. बेहतरीन की भी परिभाषा अलग अलग हो सकती है, लेकिन यहाँ बेहतरीन से तात्पर्य है वह फिल्म जो अधिकतर लोगों कों पसंद आई. अर्थात जिसे लगभग सभी वर्ग के दर्शकों ने देखा और उसका बॉक्स ऑफिस भी जबदस्त रहा.
बाहुबली 2: द कंक्‍लूजन
साल 2015 में आई ‘बाहुबली’ फिल्म का दूसरा भाग है ‘बाहुबली दो’. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, ड्रामा एवं तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ‘बाहुबली’ फिल्म ने अंत में एक सवाल छोड़ा था की ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’. यह सवाल 2 साल तक लगातार सोशल मीडिया से लेकर अखबार के पन्नों पर छाया रहा और बाहुबली 2 में उसका जवाब मिला. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी कमाई के हिसाब से यह ऐतिहासिक फिल्म रही. इस फिल्म में भव्य सेट एवं बहुत ही खूबसूरत कहानी को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया. प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना आदि कलाकारों ने बहुत ही खूबसूरत अभिनय इस फिल्म में किया. इस फिल्म ने एक ही सप्ताह में भारत में 550 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की.
रईस
शराब के अवैध कारोबार पर बनी यह जबरदस्त रोमांटिक, एक्शन, थ्रिलर फिल्म रही. शाहरुख खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के जबरदस्त अभिनय के दम पर इस फिल्म में 139 करोड़ का कलेक्शन किया. शाहरुख खान के फैंस को इस फिल्म में शाहरुख खान का गैंगस्टर टाइप का किरदार बहुत ही खूबसूरत लगा और साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जबरदस्त काम की बदोलत यह फिल्म खूब पसंद की गई. इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया.
काबिल
इस साल की काफी चर्चित और सुपरहिट फिल्मों में से एक काबिल का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया. रितिक रोशन और यामी गौतम के बहुत ही खूबसूरत अभिनय के माध्यम से इस फिल्म ने प्रशंसकों के दिलों को खूब जीता. रोमांस्, थ्रिलर एवं रहस्यात्मक घटनाक्रम पर बनी हुई यह फिल्म दो अंधों की प्रेम कहानी में आए हुए एक विलेन को किस तरह से एक अंधा हीरो सबक सिखाता है इसका बहुत ही खूबसूरत अंदाज अंदाज प्रस्तुत करती है. 275 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस इस फिल्म ने किया और इसके गाने लोगों ने बहुत पसंद किए.
जॉली एलएलबी 2
2013 में आई जॉली फिल्म का सीक्वल है जॉली एलएलबी 2. अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी एवं अन्नू कपूर की जबरदस्त अभिनय से सजी हुई यह फिल्म कोर्ट में फंसे हुए मुकदमों की एक हकीकत को बयां करती हुई नजर आती है. हंसी मजाक के माध्यम से गंभीर मुद्दों की ओर ध्यान खींचना इस फिल्म का एक खास पहलू रहा. लगभग 125 करोड़ के आसपास का बिजनेस इस फिल्म ने किया. इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया.
बद्रीनाथ की दुल्हनिया
युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले स्टार वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी को इस फिल्म में लोगों ने बहुत ही पसंद किया. इस फिल्म के गाने बेहद लोकप्रिय हुए, जो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. प्रेम के लिए व्यक्ति क्या से क्या कर सकता है इस फिल्म में दिखाया गया है. लगभग 116 करोड़ का बिजनेस इस फिल्म ने किया. बद्रीनाथ की दुल्हनिया एक आम भारतीय रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है जिसका निर्देशन शशांक खैतन ने किया है और निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले हुआ है।

बेगम जान
यह एक एक्शन-ड्रामा प्रधान फ़िल्म है जिसका निर्देशन एवं लेखन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजीत मुखर्जी ने किया है. भारत पाकिस्तान के विभाजन के दौर में सरहद पर बने एक वैश्यालय को लेकर दोनों देशों के टकराव में किस प्रकार अपने घर रूपी वैश्यालय को बचाती हैं वेश्याएं, यह इस फिल्म में दिखाया गया. बहुत ही खूबसूरत अंदाज, संवाद, दृश्य एवं कहानी के कारण जबरदस्त हिट रही यह फिल्म एक बांग्ला फिल्म का रीमेक है लेकिन अपनी एक्टिंग और विद्या बालन के दमदार संवाद अदायगी और अभिनय की क्षमता पर इस फिल्म ने जबरदस्त नाम कमाया. वैश्यालय को अपना घर समझना और उस घर के लिए लड़ना इस फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्रियों का दमदार अभिनय इसमें दिखाई दिया.
टॉयलेट एक प्रेम कथा
अक्षय कुमार एवं भूमि पेडणेकर की खूबसूरत जोड़ी और अभिनय एवं अंदाज में सजी हुई इस फिल्म का निर्देशन किया नारायण सिंह ने. ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता अभियान को लेकर बनाई गई यह फिल्म हास्य व्यंग से तो भरपूर है ही साथ ही इस में फिल्म बेहद खूबसूरती के साथ टॉयलेट की आवश्यकता के माध्यम से स्वछता अभियान के संदेश को एक मुहिम के रुप में दर्शाया है. बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ की कमाई करने वाली यह फिल्म आम दर्शक से लेकर खास दर्शक तक की पसंद बन गई.
गोलमाल एगेन
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल एगेन फिल्म अनेक स्टारों को लेकर एवं कुछ अलग कहानी को लेकर बनाई गई. इस फिल्म में गोलमाल सीरीज की पुरानी कास्ट के साथ कुछ नए चेहरे भी नजर आए. अजय देवगन, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, तब्बू, परिणीता चोपड़ा, अरशद वारसी आदी कलाकारों के खूबसूरत अभिनय एवं रोहित शेट्टी के विशेष निर्देशन की बदोलत इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. 300 करोड़ से भी ज्यादा कमाई इस फिल्म ने की.
हाफ गर्लफ्रेंड
चेतन भगत की इस खूबसूरत कहानी को मोहित सूरी ने निर्देशित करके एक बेहद ही खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत किया. श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की खूबसूरत जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया. ड्रामा और रोमांच से भरपूर इस फिल्म का मजेदार कथानक लोगों को बहुत भाया. पढाई में कमजोर लेकिन जिन्दगी के मायनों में एवं व्यवहार में बेहतर एक बिहारी लड़के का किरदार और उसके प्रेम के पलों का आधा हिस्सा बनने वाली उसकी धनाढ्य घर की आधी गर्लफ्रेंड की इस मोहबत की खूबसूरत कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.



हिंदी मीडियम
हिंदी मीडियम फिल्म को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया. लेकिन इस फिल्म का कथानक वास्तव में बहुत ही दमदार है. भारतीय समाज में ऐसे 2 वर्ग हैं -हिंदी और अंग्रेजी माध्यम वाले. अंग्रेजी बोलने, खाने, पहनने वालों को लोग अधिक पसंद करते हैं जबकि हिंदी वालों को उपेक्षित नज़रों से देखते हैं. इसी तरह की कहानी के ताने-बाने में बनी है हिंदी मीडियम फिल्म. इरफान खान, सबा कमर और दीपक डोबरियाल के बेहद खूबसूरत अभिनय से इस फिल्म ने समिक्षों का ध्यान अपनी ओर खूब आकर्षित किया. जीतन लक्ष्मी की लिखी हुई इस खूबसूरत फिल्म को साकेत चौधरी ने बहुत ही खूबसूरत निर्देशन से सजाया है.

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.