सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म टाइगर जिंदा है इस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म हो सकती है| क्योंकि इस फिल्म का सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस को बेसब्री से इंतजार है| सलमान खान की अब तक दो फिल्में 300 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी हैं| जबकि टाइगर जिंदा है उससे भी आगे निकलने की उम्मीद है| उसकी वजह यह है कि यह फिल्म एक्शन.. रोमांस.. सस्पेंस.. थ्रिलर और एंटरटेनमेंट से भरपूर मसाला फिल्म है|

कैटरीना कैफ की खूबसूरत अदाओं के साथ-साथ सलमान खान के बेहतरीन एक्शन अंदाज और दबंगाई कैरेक्टर के कारण जबरदस्त हिट होने की आशा सूत्रों के द्वारा लगाई जा रही है| दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावती पर बैन लग गया है| अत: इस कारण भी टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल करने वाली है|
टाइगर जिन्दा है की कुल लागत
टाइगर जिंदा है 150 करोड़ की लागत से तैयार हुई है| इसके म्यूजिक राइट्स और सैटेलाइट राइट्स 90 करोड़ में तथा थिएट्रिकल राइट्स को 130 करोड़ में बेच गया है | मतलब एक तरह से 200 करोड़ का बिजनेस तो यह फिल्म अभी ही कर चुकी है और इसमें कोई शक नहीं कि बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाए|
टाइगर जिंदा है का ट्रेलर एवं इसका ‘स्वेग से स्वागत’ गाना 24 घंटे में यू ट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वीडियो बन गए हैं| दिलचस्प बात यह है कि रिलीज के बाद यह कितना रिकॉर्ड बनायेगी और किन-किन रिकॉर्डों को तोड़ेगी टाइगर जिंदा है यह देखना है|