हिंदी सिनेमा जगत की उभरती हुई बेहतरीन एवं बहुत ही खूबसूरत अदाकारों में से एक श्रद्धा कपूर लगातार अच्छी फिल्में देते हुए बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक गिनी जाती है. लेकिन हाल ही में उनके द्वारा ट्विटर पर लगाई गई एक तस्वीर एवं उस पर लिखे कमेंट्स ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
Third party image reference
श्रधा कपूर ने 17 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर दो जवानों की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों जवान बर्फ की चादर में लेटे हुए नजर आ रहे हैं. श्रद्धा ने कैप्शन में इन दोनों तस्वीरों के साथ अपने विचार व्यक्त किए हैं. श्रद्धा ने लिखा है कि 'भारत के जवान बर्फ में जब जागते हैं तब हम चैन से सोते हैं, वे हमारी रक्षा करते हैं ताकि हम सुरक्षित महसूस कर सके, भारतीय जवानों आपका कितना भी शुक्रिया अदा किया जाए वह कम है.'निश्चित रूप से श्रद्धा की ये फीलिंग्स भारतीय जवान एवं हर भारतीय के लिए गर्व करने लायक है लेकिन इस में दिक्कत उस समय खड़ी हुई जब लोगों ने इन तस्वीरों को गौर से देखा और कहा की यह तस्वीरें न तो भारतीय जवानों की है और न हीं सियाचिन की. श्रद्धा के ट्विटर पर लोगों ने ट्रोल करते हुए उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा की-तस्वीरें रशियन सेना के जवानों की है. इतना ही नहीं श्रद्धा को कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि जवानों की इज्जत करना सीखो. रुद्रनिल नाम की एक ट्विटर यूज़र ने अपनी ट्वीट में श्रद्धा कपूर को टैग करते हुए लिखा है कि -फर्जी : 'यह तस्वीर भारतीय सेना की नहीं है और जगह जो आपने दिखाइ है वह भी सियाचिन नहीं है बल्की यह रशियन आर्मी की एक तस्वीर है जो 2013 में शेर की गई थी.' हालांकि श्रद्धा कपूर की मानसिकता इंडियन आर्मी को अपमानित नहीं बल्कि सम्मानित करने की रही है ऐसा लग रहा है लेकिन फेक तस्वीरें प्रस्तुत करने से सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर को इस तरह की बातें कही जा रही है.