सलमान खान को यदि बॉक्स ऑफिस का सुल्तान कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. सलमान खान को एक तरह से ब्लॉकबस्टर फिल्मों का पर्याय माना जाता है।
सलमान खान का किसी फिल्म में काम करने का मतलब उस फिल्म का बिजनेस 100 -200 करोड़ तो कम से कम है ही. यदि फिल्म की कहानी और गाने अच्छे हैं तो फिल्म 300 करोड़ से भी अधिक बिजनेस कर सकती है. एक तरह से बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की गारंटी का दूसरा नाम सलमान खान बन गया है. उनकी उम्र से कम के हीरो भी सलमान खान के सामने टिक नहीं पाते हैं. सलमान खान 50 के पार होने के बाद भी एक जबरदस्त मेल और फीमेल दोनों फ्रेंस फ़ॉलोअर रखते हैं और यह सलमान खान की सबसे बड़ी ताकत है.
आइए जायजा लेते हैं सलमान खान की गत 7 वर्षों की 10 सूपर हिट फिल्मों का.. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज्यादा के आंकड़े को छुआ है और इसी वजह से सलमान खान बोलीवुड के सुल्तान हैं. एक दिलचस्प बात और है की विगत 7 वर्षों से सलमान खान ने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है.
2010 में उनकी फिल्म आई थी दबंग. जिसमें सलमान खान के चुलबुल पांडे वाले दबंगई अंदाज को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इस फिल्म ने 140 करोड़ से भी ज्यादा का आंकड़ा पार किया था. 2011 में दो फिल्मे आई थीं. बॉडीगॉर्ड और रेडी. दोनों ही सुपरहिट रहीं. इन दोनों ने क्रमशः 148 एवं 120 करोड़ कमाए थे. एक था टाईगर 2012 में आई थी. जिसने 198 करोड़ का कलेक्शन किया था। दबंग 2 भी 2012 में आई थी. इस फिल्म ने 154 करोड़ का बिजनेस किया था. 2014 में जय हो एवं किक आई थी. इन दोनों ने क्रमशः 112 करोड़ एवं 232 करोड़ की कमाई की थी। बजरंगी भाईजान 2015 में आई. इस फिल्म ने 320 करोड़ कमाया था। यह फिल्म सलमान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है। प्रेम रतन धन पायो- भी 2015 में आई थी. प्रेम रतन धन पायो ने 213 करोड़ का कलेक्शन किया था। सुल्तान 2016 में रिलीज हुई. सुल्तान ने 300 करोड़ के पार का कलेक्शन किया था। इस तरह सलमान खान की फ़िल्में एक के बाद एक जबरदस्त कमाई कर रही हैं.