पद्मावती फिल्म 1
दिसंबर को होगी रिलीज
संजय लीला
भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म पद्मावती गत कुछ दिनों से विरोध एवं विवाद
के मध्य नजर सोशल मीडिया.. इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी
हुई है| यह फिल्म भारत में १ दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी लेकिन राजपूत एवं
हिंदू संगठनों के भारी विरोध के कारण भारत में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया| अतः
फिल्म के निर्देशक एवं निर्माता ने अब इस फिल्म को विदेश में रिलीज करने का निर्णय
लिया है| ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्वालिफिकेशन (बीबीएफसी)
ने पद्मावती फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी भी दे दी
है| अतः पद्मावती 1 दिसंबर को यूके में रिलीज होगी|
लेकिन
उसमें भी एक समस्या है| एक याचिकाकर्ता ने अदालत में याचिका दर्ज की है कि फिल्म
को देश से बाहर रिलीज करने से लोगों की भावनाओं क पहुंचेगा तथा इससे सामाजिक
सौहार्द को भी नुकसान होगा| सर्वोच्च न्यायालय का इस बात पर निर्णय कि संजय लीला
भंसाली की फिल्म पद्मावती देश से बाहर रिलीज होगी या नहीं होगी का फैसला 28 नवंबर को होगा|
हालाँकि वकील एम.एल. शर्मा ने तत्काल सुनवाई के लिए अदालत के समक्ष एक याचिका रखी
थी. जिसमें फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ मूल तथ्यों के साथ छेड़खानी का आरोप
लगाया है और कहा गया है की केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सीबीएफसी से फिल्म के
गाने और प्रोमो दिखाकर रिलीज की हरी झंडी ली गई है जो की गलत है| इससे पहले अदालत
ने शर्मा की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि सीबीएफसी इस फिल्म को रिलीज करने
के लिए स्वयं निर्णय लेगा इसमें अदालत कोई दखलंदाजी नहीं कर सकती क्योंकि सीबीएफसी
एक वैधानिक संस्था है| हालांकि बहुत सारे राजपूत एवं हिंदू संगठनों के लोगों का
मानना है कि फिल्म को यूके में रिलीज करना उचित कार्य नहीं है| अब आगे क्या होगा यह तो समय
ही बतायेगा|
Post a Comment