BREAKING NEWS

Contact

Monday, December 25, 2017

After India, Bahubali will be playing here : इंडिया के बाद बाहुबली यहां की मचाएगी धूम


2017 की सबसे बड़ी फिल्म रही बाहुबली 2. चाहे इसके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के कलेक्शन की बात करें या व्यूज की. बाहुबली 2 हर मामले में सुपर डुपर हिट फिल्म रही है. दो वर्ष तक  बाहुबली के बाद लगातार दर्शकों की जिज्ञासा में एक बड़ा सवाल 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' बना रहा. बाहुबली2 ने उसका जवाब दिया और दर्शकों ने बाहुबली 2 को भी उतना ही सराहा जितना कि बाहुबली को.
भारत में बाहुबली ने 5 भाषाओं में रिलीज होकर बेहद धूम मचा दी लेकिन अब हम आपको बता दें कि है फिल्म जापान में भी अपना झंडा गाड़ने के लिए तैयार है. सूत्रों के मुताबिक जापान में बाहुबली को 'जी' सर्टिफिकेट वहाँ के  फिल्म सेंसर बोर्ड ने दिया है जो कि भारत के यू ए सर्टिफिकेट के बराबर है. बाहुबली फिल्म जापान में 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और निश्चित रूप से कॉमेडी, रोमांस, एक्शन, ड्रामा, भव्य तकनीक एवं सेट के आधार पर इसे भारत में पसंद किया गया है तो जापान में भी इसकी इन खूबियों के कारण तथा बेहद ही खूबसूरत स्टोरी के कारण इसे पसंद किया जाएगा.
 फिलहाल यह फिल्म International बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और जापान में भी है बड़ी कमाई करने वाली है. यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जाती है और देशभर में इसके चाहने वालों का क्रेज जबरदस्त रहा है. आपको बता दें कि बाहुबली में अनुष्का शेट्टी, प्रभास, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन एवं तमन्ना ने मुख्य किरदार निभाया था और इनके किरदारों को तथा  अभिनय को लोगों ने पसंद किया था. बाहुबली दो में लोगों ने प्रभास एवं अनुष्का शेट्टी की खूबसूरत जोड़ी को खूब प्यार किया था. अब आशा है जापान में भी यह फिल्म इसी तरह की सफलता अर्जित करेगी.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.