अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद अब लोग यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं की आगे की गतिविधियां कैसे. कहां और किस प्रकार होगी. सोशल मीडिया पर किए गए एक टीवीट से पता लगा है कि शादी के बाद दोनों ही रिसेप्शन मुंबई और दिल्ली दोनों जगह ही देने वाले हैं. क्योंकि दोनों के ही रिश्तेदार और मित्र दिल्ली और मुंबई इन दोनों मेट्रो सिटीज में बहुत अधिक है.अनेक कारणों की वजह से बहुत सारे रिलेटिव एवं दोस्तों को इटली में शादी में नहीं बुला सके तथा वे किसी कारण से आ भी नहीं सके. अतः उन सब तक अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा स्वयं पहुंच रहे हैं. इसीलिए मुंबई एवम दिल्ली दो जगह रिसेप्शन के लिए दोनों ने चुनी है .रिसेप्शन के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अपने अपने क्षेत्र में व्यस्त हो जाएंगे जो इनके पेंडिंग प्रोजेक्ट है उन्हें पूरा करेंगे.
Saturday, December 16, 2017
Know Where Will Virat Kohli and Anushka Sharma Reception : जानिए कहां होगा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रिसेप्शन
Posted by dr.pradeep kumar on 5:23 PM in Film | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment