BREAKING NEWS

Contact

Saturday, September 15, 2018

The entire squid of all 6 teams participating in Asia Cup 2018 : एशिया कप 2018 में भाग लेने वाली सभी 6 टीमों का पूरा स्क्वाड



एशिया कप 2018 आज  से प्रारंभ हो रहा है. क्रिकेट की दुनिया की एक बेहतरीन सीरीज है एशिया कप. एशिया कप 2018  में 6 टीमें भाग ले रही है. जिसमें हांगकांग की टीम नई टीम है. उसके अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं भारत हैं. आइए देखते हैं किस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे. उन सबका एक नजरिया.Image result for ashiya cup 2018
भारत
रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू,  अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,  शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद
पाकिस्तान
फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, हरिस सोहेल, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, शान मसूद, सरफराज अहमद, शोएब मलिक,  फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, असिफ अली,  उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर
श्रीलंका
एंजेलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थारंगादशून शानका, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवन परेरा,   दानुष्का गुनाथिलका, थिसारा परेरा, अमिला अपोंसो, कसुन रजिता, लसिथ मलिंगा, दिनेश चांदीमल, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मशरफे मुर्तजा, मुशफिकुर रहीम, अरुफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास,  मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी, नाज़मुल इस्लाम, रुबेल हुसैन,  नजमुल हुसैन शांतो
अफगानिस्तान
असगर अफगान, मोहम्मद शहजाद, हाशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, इहसानुल्ला जनत, जावेद अहमदी, रहमत शाह,  गुलबदीन नाइब, रशीद खान, सामीुल्ला शेनवारी, मुनीर अहमद, नजीबुल्लाह जद्रान, मुजीब उर रहमान, अफताब आलम, सईद शिरजाद, शराफुद्दीन अशरफ, वफादार
हांगकांग
अंशुमन रथ, ऐजाज खान, बाबर हयात, कैमरून मैकुलसन, अर्धद मोहम्मद, किन्चित शाह, स्कॉट मैककेनी, तनवीर अहमद, नदीम अहमद, निजाकट खान, क्रिस्टोफर कार्टर, एहसान खान, एहसान नवाज,  राग कपूर, तनवीर अफजल, वकास खान, अफताब हुसैन
आपके अनुसार, एशिया कप 2018 में कौनसी टीम चैंपियन बनगी. नीचे कमेंट में जरुर बताएं

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.