BREAKING NEWS

Contact

Thursday, September 6, 2018

In five countries of the world where there is no night : दुनिया के पांच ऐसे देश में जहां पर कभी रात नहीं होती



सूरज निकलने के बाद दिन का प्रारंभ होता है. अस्त होने  के बाद रात प्रारंभ होती है. प्रकृति का यह नियम है. ऐसा होना अनिवार्य है. लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां पर सूरज डूबता ही नहीं है. रात होती नहीं है. वहां पर दिन 24 घंटे का होता है.
आइए आज हम आपको बताते हैं उन देशों के बारे में.
नार्वे
यह देश आर्क्टिक सर्कल के अंदर आता है और इसे आधी रात  का देश भी कहा जाता है. इस देश के अंदर ऐसी भी एक जगह है जहां पर पिछले 2 सालों से सूर्य लगातार दिखाई दे रहा है.
फिनलैंड
यहाँ के आइसलैंड बहुत ही सुंदर और आकर्षक है. गर्मी के मौसम में इस देश में करीब 73 दिनों तक लगातार सूरज कभी अस्त नहीं होता. घूमने के लिए बहुत लोग यहाँ आते हैं.
अलास्का
बहुत खूबसूरत ग्लेशियर के लिए यह देश  जाना जाता है. अलास्का में  मई से लेकर के जुलाई के बीच 1450 घंटे का एक ही बहुत बड़ा दिन होता है. इन दिनों सूरज अस्त नहीं होता है.
कनाडा
कनाडा कई दिनों  तक बर्फ में डूबा रहता है और गर्मियों में यहां पर लगातार 50 दिनों तक सिरी अस्त नहीं होता है.
आइसलैंड
यह यूरोप का सबसे बड़ा देश है. मई  की शुरुआत से लेकर जुलाई के अंत तक यहाँ सूरज अस्त ही नहीं होता है. गर्मियों के समय में यहां पर सूर्य मात्र 2 या 3 घंटे के लिए अस्त होता है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.