एशिया कप 2018. 15 सितंबर से शुरू हो चुका है. एशिया कप 2018 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के साथ खेलेगी और दूसरे दिन 18 अर्थात 19 सितंबर को टीम इंडिया का दूसरा मैच चिरपरिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा.
मैच शुरू होने वाले पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूनाइटेड अरब अमीरात 5 खिलाडियों को भेजा है. ये पांचों गेंदबाज हैं. जो की बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस में सहयोग प्रदान करेंगे.
इन पांच गेंदबाजों को इसलिए भेजा है ताकि भारतीय बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस में सहयोग प्रदान कर सके. ये खिलाडी हैं- वेश खान, सिद्धार्थ कॉल, मयंक मार्कंडेय, एम प्रसिद्ध कृष्णा,शहबाज नदीम.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने स्वयं इस बात का खुलासा किया है कि टीम के मैनेजमेंट में नेट गेंदबाजों की मांग थी और हमने उसे पूरा कर दिया है. अभ्यास के दौरान इंडिया टीम को बल्लेबाज दिन गेंदबाज नहीं मिल रहे थे. इस कारण से यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
अब देखना यह है इंडिया टीम 2018 की फाइनल विजेता होती है या नहीं. हालाँकि प्रबल दावेदार इंडिया और पाकिस्तान दोनों को ही बताया जा रहा है, लेकिन फिर भी इंडिया का पलड़ा कुछ भारी है. भविष्य ही बताएगा कि परिणाम क्या होगा.
Post a Comment