एशिया कप 2018 आज से शुरू हो रहा है. इसमें अनेक दिग्गज खिलाड़ियों ने अभी तक भाग लिया है. लेकिन आपको हम बताते हैं सबसे अधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं और वह किस देश का है.
सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बल्लेबाज सनत जयसूर्या के नाम है. उन्होंने 25 मैचों में अभी तक 1220 रन बनाए.
दूसरे स्थान पर भी श्रीलंका के कुमार संगकारा है. संगकारा ने 49 की औसत 1075 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने 24 मैच खेलें हैं.
भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का तीसरा स्थान है. 23 मैचों में 51 की औसत से 971 रन बनाए हैं.
आप चित्र को देखकर के अंदाजा लगा सकते हैं कि पहले पांच में भारत का सिर्फ एक नाम है सचिन. अगर 10 तक की संख्या देखें तो फिर विराट कोहली का नाम आता है. कोहली से उम्मीद थी कि इस बार वह एशिया कप में सबसे अधिक रन का रिकोर्ड अपने नाम कर सकते हैं. लेकिन विराट कोहली इस कप में नहीं खेल रहे हैं.
आपके अनुसार, एशिया कप 2018 में कौनसी टीम चैंपियन बनगी. नीचे कमेंट में जरुर बताएं
Post a Comment