एशिया कप 2018, 15 सितंबर से शुरू हो गया है, इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही है. भारत, हांगकांग, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश. इनके दो ग्रुप बनाए गए हैं.
एशिया कप 2018 का फाइनल मैच 28 सितंबर को होगा. एशिया कप शुरू होते ही श्रीलंका की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. इनके दो बेहतरीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. अब वे अपने देश श्रीलंका लोटेंगे.
श्रीलंका के 27 वर्षीय बल्लेबाज धनुष्का गुणाथिलिका अभ्यास के दौरान पीठ में चोट खा बैठे. इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. दुसरे खिलाडी भी घयल हो गए हैं. श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को उंगली में चोट लग गई. वे भी अभ्यास कर रहे थे.
इसी कारण उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया गया है. श्रीलंका की टीम को इन दोनों खिलाड़ियों के बिना ही एशिया कप 2018 का मुकाबला खेलना होगा और यह तो वक्त ही बताएगा श्रीलंका की टीम को इन दो खिलाड़ियों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा या बिना इन दो खिलाड़ियों के भी श्रीलंका टीम विजेता बना पाएगी या नहीं.
Post a Comment