भारत में अनेक मंदिर हैं. हर मंदिर की अपनी अलग विशेषता है. यहाँ तक की एक आंकड़ा तो यह कहता है की जितने मंदिर हैं उतने स्कूल भी नहीं हैं. यहां जगह जगह पर हजारों की संख्या में मंदिर मिल जायेंगे.
इन सभी मंदिरों में घन भी बहुत है. कुछ मंदिरों में तो इतना घन है की उसका अंदाजा लगा पाना भी मुमकिन नहीं है. कुछ मंदिरे ऐसे भी हैं जहाँ रोज चमत्कार भी होते हैं. लोग ऐसे मंदिर को देखने के लिए जाते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बता रहे हैं. जिसमे चमत्कार होते हैं.
ज्वालामुखी मंदिर
ज्वालामुखी मंदिर की खोज पांडवों ने की थी. ऐसा कहा जाता है की इस मंदिर पर माता सती की जीभ गिरी थी. यही कारण है की मंदिर में माता के दर्शन भी एक ज्योति के रूप में होते हैं. यह मंदिर अब तक तीन बार बन चुका है. इस मंदिर का सबसे पहले निर्माण भूमि चंद ने करवाया. उसके बाद राजा रणजीत सिंह और उनके बाद राजा संसार चंद ने . रजा संसार चंद ने इसे 1835 में पूरी तरह नया बनवाया था.
इस मंदिर में चमत्कार यह होता है की कई सालों से लगातार ज्योति जलती रहती है. यह ज्योति बुझती नहीं है. अब इसका रहस्य आज तक नहीं पता लग पाया है.
Post a Comment