राजनीति में कुछ नेता ऐसे होते हैं जो अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चित होते हैं। चाहे किसी भी प्रकार का कोई भी मुद्दा बस उनका काम होता है बयान देना। कई बार तो ऐसा लगता है जैसे कि ये लोग बयान देने के लिए इतने उतावले होते हैं कि मुद्दे की वास्तविता को जाने बिना ही कुछ कह देते हैं। ऐसे ही अपने बयानों के कारण विवादो में रहने वाले कांग्रेसी नेता हैं असदुदीन ओवैसी।
आपने ओवैसी को टीवी पर खूब देखा होगा। लेकिन आज हम आपको ओवैसी के बारे में नहीं उनकी खूबसूरत बेटी के बारे में बता रहे हैं। ओवैसी ने 1996 में शादी की थी। उनकी बीबी का नाम फरहीन है। ओवैसी के 6 बच्चे हैं।
ओवैसी की बडी बेटी की सगाई इसी साल मार्च में हुई है। इसका रिश्ता हैदराबाद के रहने वाले एक बडे खानदान में हुआ है। उनके होने वाले दामाद का नाम बरकत आलम खान है। इसी सगाई में पहली बार ओवैसी की बेटी की तस्वीर देखने का मिली है। आप देख सकते हैं कि ओवैसी की बेटी कितनी खूबसूरत लग रही है।
Post a Comment