6 देशों की टीम के मध्य होने वाले एशिया कप 2018 कल से शुरु हो चुका है. भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा इसमें बांग्लादेश, अफगानिस्तान और होंगकोंग की टीमें भाग ले रही हैं. 15 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाला यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत गजब का टूर्नामेंट होने वाला है.
श्रीलंका के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने के अनुसार दो टीम हैं एशिया कप की प्रबल दावेदार. इनका का नाम है पाकिस्तान और भारत. श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि दोनों ही टीमें बेहतरीन टीमें हैं. मजबूत खिलाड़ी है. बल्लेबाज से लेकर के गेंदबाज तक बहुत अच्छे हैं. दोनों ही टीमों की संभावना है एशिया कप जीतने की.
हालांकि उन्होंने अपने देश श्रीलंका की टीम का प्रबल दावेदारी में नाम नहीं लिया है. जयवर्धने ने यह भी कहा कि एशिया कप को एशियन क्रिकेट के विकास में सबसे अहम भूमिका रही है.
महेला जयवर्धने ने कहा कि टूर्नामेंट निश्चित रूप से एक विशेष टूर्नामेंट होगा. कुछ खास अवसरों में से जिसमे भारत एंड पाकिस्तान का मैच देखने को मिलेगा. यह मुकाबला हमेशा कांटे का होता है और लाखों लोग इसका इंतजार भी करते हैं. खेल भावना से दोनों ही टीमें खेले और लोग भी उसी रुप में देखे तो निश्चित रूप से एक बेहतर खेल देखने को मिलेगा.
Post a Comment