शिक्षण
संस्थानो में अनेक प्रकार की डिग्रियां दी जाती हैं लेनिक ज्ञान के साथ में।
हालांकि यह बात अलग है आजकल ज्ञान कम और डिग्रियां ही अधिक मिलती हैं। और कुछ लोग
तो यह भी कह सकते हैं कि डिग्री के लिए किसी संस्थान में जाने की जरूरत नहीं है, वह तो आजकल घर बैठे भी मिल जाती
है। डिग्रियों के आधार पर प्रशिक्षु नौकरी करता है या अपने
स्वयं का काम शुरू करता है।
लेकिन
एक खबर आई है कि बीएचयू आईआईटी अब इंजीनियर के साथ साथ लडकियों को बहू बनने का
प्रशिक्षण भी देगा। यह बात सुनने में बडी अजीब लग रही होगी। हालाँकि यह कोर्स निश्चित रूप से चौंकाने वाला है। अब
बहू बनने के लिए कौन से प्रशिक्षण की जरूरत आन पडी है। लेकिन यदि ऐसा होता है तो
यह वास्तव में बहुत अच्छा रहेगा। क्योकि हम लोग बहुत सारी छोटी चीजों के लिए
प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। यह तो पूरे जीवन का मामला है। ताकि प्रशिक्षित बहू
अपनी ग्रहस्थी की गाडी को बेहतर तरीके से चला सके।
वैसे
तो यह एक अच्छी पहल कही जा सकती है। कोई भी छात्रा बहू बनने से पूर्व प्रशिक्षण
लेकर यदि ससुराल जायेगा तो वह प्रशिक्षित बहू कहलायेगी। हालांकि इस विशेष संगठन के
लिए पूर्व में भी अनेक संगठनों ने पहल करने की कोशिश की थी। लेकिन वे शुरू नही कर
पाये।
Post a Comment