BREAKING NEWS

Contact

Saturday, September 15, 2018

Asia Cup will be the biggest match on September 19 : एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला होगा 19 सितंबर को



दोस्तों एशिया कप 2018 आज से शुरू हो गया है. एशिया कप 2018 में 6 टीमें भाग ले रही है. जिसमें  भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, हांगकांग, अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान है. इसमें हांगकांग की टीम एकदम नई है जो पहली बार एशिया कप खेल रही है.19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर, देखें दोनों टीमों की संभावित XI
एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला 19 सितंबर का भारत और पाकिस्तान के बीच में होने वाला मैच माना जा रहा है. दोनों ही देश के प्रेमियों को ही नहीं बल्कि विश्व के क्रिकेट प्रेमियों को भी भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार होता है.
क्योंकि यहां सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि देश की गरिमा भी साथ खेलती है. देखना तो यही है कि इस मैच में कौन जीतेगा. भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. लेकिन पाकिस्तान की टीम भी कम नहीं है.
दोनों टीमों के  संभावित खिलाडियों की सूचि  के आधार पर ही दोनों टीमें बहुत बराबर का मुकाबला रखने की क्षमता रखती है. संभावित 11 की बात करें तो दोनों ही टीमों में बहुत ही अच्छे बॉलर, बैट्समैन और ऑलराउंडर मौजूद है. लेकिन जो बेहतर खेलेगा वो जीतेगा. यह बात तय  है.
आपके अनुसार, एशिया कप 2018 में कौनसी टीम चैंपियन बनगी. नीचे कमेंट में जरुर बताएं

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.