दिल्ली एक बहुत प्राचीन शहर है. दिल्ली में अनेक ऐतिहासिक चीजें, ऐतिहासिक इमारतें हैं. दिल्ली के अंदर क्या पूरे देश में, विश्व में अनेक रहस्य छुपे हुए हैं. जिनके बारे में शायद ही हम जानते हैं. लेकिन फिर भी दिल्ली शहर की तो बात ही निराली है.
दिल्ली शहर में स्थापित फिरोजशाह तुगलक जो किला है वह फिरोजशाह तुगलक की आंखों का तारा हुआ करता था. आज वह दिल्ली का किला खंडर हुआ पड़ा है. इस किले में अनेक रहस्यमय गुफाएं बनी हुई है और किले के अंदर रहस्य को जानने की जिज्ञासा सबकी है. लेकिन डर लगता है.
फिरोजशाह तुगलक किले के अंदर एक जमाने में बहुत ही ऊंची इमारत होती थी. इसके पीछे जो बड़ी इमारत है, राजा से बगावत करने वालों को वहां पर सजा दी जाती थी. आज भी लोगों की मान्यता है कि मरने के बाद भी लोग जिन्न के रूप में वहां मौजूद रहते हैं.
लोग ऐसा भी कहते हैं कि इस किले में जो भी कोई अकेला जाता है उसकी लाश रहस्यमय तरीके से बड़ी बुरी अवस्था में पाई जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस किले के अंदर एक कुआं है. जिसमें पानी भरा हुआ है आज भी. सरकार ने यह कुआं बंद करवा दिया है. लेकिन इसके पीछे क्या रहस्य है यह कोई नहीं जानता.
इसके पास रहने वाले स्थानीय लोगों का यह कहना है की कुए का पानी आज तक जिसने भी पिया है, उसकी मौत हो गई है. यहां तक कि इस कुएं के पानी पर शोध भी किया गया. उससे पता लगा की कुए के पानी में किसी भी प्रकार के कोई जीवाणु नहीं है. जिसकी वजह से व्यक्ति मर सके.
किंवदंतियों के अनुसार हर रात यहां कोई ऐसी शक्ति आती है, आदमी यदि उसे देख लेता है तो वह व्यक्ति अंधा या पागल हो जाता है. इस किले में इस तरह की अनेक रहस्यमई बातें हैं. जिनके बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरान है कि यहां ऐसा क्यों है.
Post a Comment