यहां तक कि अब हिंदी में अनेक रोजगार उपलब्ध हो गए हैं. लगभग हर सरकारी विभाग में अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी हिंदी भाषा के के लिए नियुक्त किए जाते हैं. विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में तो हिंदी के प्रोफेसर, अध्यापक एवं अधिकारी होते ही हैं. साथ ही अन्य दूसरे विभागों में भी हिंदी के लिए पृथक से नियुक्तियां की जाती है.
आप जिस भाषा को बोलते हैं, जिस भाषा में बड़े होते हैं, जिस भाषा में अपनी बात को समझा जाता है. अपनी बात रखने में अधिक वजन आता है. जिस भाषा को आपका परिवार, समाज एवं देश बोलता है. जिस भाषा की वजह से आपके देश की पहचान होती है. वह भाषा है हिंदी. और उस भाषा को बोलते हुए आपको शर्म नहीं बल्कि गौरव होना चाहिए.
हिंदी से आप प्रेम करते हैं. इसका मतलब आप सिर्फ एक भाषा ही नहीं जानते है, बल्कि अपने देश की संस्कृति, परम्परा, इतिहास आदि को भी जानते हैं. हिंदी से प्रेम करने का मतलब है अपने देश से प्रेम करते हैं.
Post a Comment