दोस्तों नमस्कार। तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं। कुछ दुनिया में ऐसे होते हैं जो काम ही इस तरह के करते हैं कि उन्हें देखकर हंसी आ ही जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फनी तस्वीरें दिखाते हैं जिन्हें देखकर आपको हंसी आयेगी। और आप इन तस्वीरों का मजा लेंगे।
यह देखिए पहली तस्वीर। ये भाई सहाब पूरी सूपरमैन बने हुए हैं। देखिए कितनी ऊपर से पानी में छलांग लगा रहे हैं। लेकिन इन्होंने झाडू को ऐसे पकड रखा है जैसे किसी उडने वाले यान पर बैठकर आ रहे हैं।
यह देखिए दूसरी तस्वीर। ऐसी फनी तस्वीरें पहले नहीं देखी होंगी आपनेण् यह भाई साहब मगरमच्छ के अंदर घुसकर पता नहीं क्या चेक कर रहे हैं. यदि मगरमच्छ का मन भी कुछ चेक करने का हो गया और उन्होंने अपना मुंह बंद कर लिया. तो यह भाई साहब फिर कुछ भी चेक करने लायक नहीं बचेगा.
यह देखिए एक और तस्वीर. इसे कहते हैं एक सवारी पर अनेक सवार. आज भी गांवों में एसी अनेक जगह हैं जहाँ यातायात के साधनों की कमी है. इसलिए लोग इस तरह की यात्रा करने के लिए मजबूर हैं.
तो दोस्तों ये थी कुछ फनी तस्वीरें. यदि अच्छी लगी हो तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें. इसी तरह की खूबसूरत और मजेदार तस्वीरें देखने के लिए एवं ऐसी खबरें पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें. धन्यवाद
Post a Comment