के वी की परीक्षाएं
होनी वाली हैं बच्चों को कुछ जानकारी देते रहेगा कर्नल साहब अशोक जी.
बच्चों यदि आपके पापा
आपकी मदद नहीं करे तो मुझे कहियेगा. मैं आपकी कुछ हेल्प कर दूँगा. ऐसा जब मैंने
विकास को कहा तब उसने मुझे बताया की हिंदी के पेपर में निबंध पूछा जाता है. इसलिए आप निबंध के बारे में
बताइए. तो मैंने उसको कुछ सलाह दी की ऐसे लिखों. लेकिन उसने मुझे बताया की यहाँ के
अनुसार बताओ. तो मैंने कहा वहाँ के बारे में तो मैं कुछ खास नहीं जानता इसलिए अपने
पापा से पूछो. विकास ने कहा पापा के पास समय ही नही. वो बताते ही नही हैं. तब
मैंने विकास से कहा ठीक है मैं आपके पापा से बात करता हूँ. विकास ने कहा और अबकी बार निबंध किस विषय पर आएगा यह
भी बताना, मैंने कहा ठीक है.
तो बच्चो मैंने के
वी शिक्षा बोर्ड से बात की. वहाँ मेरे एक
दोस्त रहते हैं. उन्होंने मुझे बताया की अबकी बार पती पर निबंध पूछा जायेगा. तो
मैंने सोचो इसबारे अशोक जी से सलाह लेने चाहिए. वे एक अनुभवी पती हैं और मुझसे तो
ज्यादा ही जानते हैं. तो उन्होंने जो मुझे बताया वह मैं आपको बता रहा हूँ. अशोक जी
कहा ज्यादा तो मैं भी नहीं जानता लेकिन एज ए पती मेरे साथ जो होता है व जो मेरा
अनुभव है वह मैं आपको बता सकता हूँ. इसलिए बच्चो अबकी परीक्षा में यह निबन्ध जरुर
आएगा इसे रट लो. जिसको भी पती पर निबन्ध
याद करना है कर लो. यह सब अशोक जी ने मुझे बताया, मैं आपको बता रहा हूँ.
पती पर निबंध
पती एक घरेलू प्राणी
है. यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है. जिन घरों में पती नहीं पाया जाता वे घर नहीं होते हैं. इस
घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी नामक ओहदे से सम्मानित व सुसोभित
महिला को प्राप्त होता है.
पती की विशेषताएं
१ इसकी दो आँखे होती
हैं, जिससे यह मूक रह कर मात्र देखता रहता है. किसी को घूर नहीं सकता है.
२ इसके दो कान होते
हैं. जिनसे यह पत्नी की डांट फटकार सुनता है.
३ इसका एक मुख होता
है, जिसके खुलने पर पूर्णत: पाबंधी होती है.
४ इसकी इकलोती कटी
नाक में अदृश्य नकेल होती है. जिसे पत्नी नामक सारथी संचालित करती है.
५ यह काफी कुछ
मनुष्य से मिलता झूलता प्राणी होता है. वैसे यह पती होने से पूर्व मनुष्य होने की
ही श्रेणी में ही होता है.
पती के प्रकार
पती दो प्रकार के
होते है
१ जोरू का गुलाम
२ जोरू का बादशाह
१ जोरू का गुलाम- यह
प्रजाति हमारे देश में बहुतायत में पाई जाती है. इस प्रजाति के पती टिकाऊ, मेहनती,
सीधे व वफादार होते हैं. ये उम्दा नस्ल के होते हैं. डांट, मार, गालियां इन पर
प्रभावहीन होती हैं. पालने के लिए इस प्रजाति के पती सबसे उत्तम श्रेणी के माने
जाते हैं.
२ जोरू का बादशाह- यह
प्रजाति भारत मे बहुत कम मात्र में पाई
जाती है. धीरे धीरे यह प्रजाति लुप्त प्राय हो रही है. सरकार इसके बारे मैं बहुत
चिंतित है. इसलिए सरकार जल्द ही इनके संरक्ष्ण के लिए कुछ योजनाये चला रही हैं.
जैसे बादशहा पती संरक्षण योजना. कुछ अन्ना हजारे जैसे सामाजिक लोग भी आंदोलन कर
रहे हैं. पती बचाओ आंदोलन. इसके लिए बहुत सारे लोग अगले वर्ष जंतर मन्त्र पर धरना
भी देने वाले हैं. ऐसे सूचनाएं विश्वशनीय सूत्रों से प्राप्त हुए हैं.
नाम (अपना अपना नाम
लिख देना)
Post a Comment