BREAKING NEWS

Contact

Saturday, April 28, 2018

Do you know the true meaning of the song 'Mere Rakke Kamar' : क्या आपको पता है ‘मेरे रश्के कमर’ गाने का सही मतलब



दोस्तों नमस्कार. अजय देवगन की फिल्म बादशाह में आया गाना ‘मेरे रश्के कमर, तेरी पहली नजर, जब नजर से मिली तो मजा आ गया’ बेहद हिट रहा है. मूलतः  गाना 1988 में पहली बार गाया गया था. इसे गाया था  नुसरत फतेह अली खान साहब ने. और यह ग़ज़ल नुमा कव्वाली है.
बाद में यह कुछ अलग अंदाज में फिल्म में आया और अब यह गाना बहुत सारे लोगों ने अलग-अलग रूप में, अलग-अलग अंदाज में गाया है लेकिन इतना पॉपुलर गाना रहा है की सबकी जुबान पर चढ़ गया. लेकिन उसके बावजूद भी लोग इस गाने के बोल के अर्थ नहीं जानते हैं.

बहुत सारे लोगों को मेरे रश्के कमर का मतलब नहीं पता है. गीत और संगीत की यही सबसे बड़ी ताकत होती है. वह  इतना कर्णप्रिय हो जाता है कि लोग उसके शाब्दिक अर्थ पर ध्यान नहीं देते हैं. अच्छा लगने लगता है और लोगों की जुबान पर चढ़ता चला जाता है.
संगीत में यह ताकत होती है कि हमारा मन और मस्तिष्क  दोनों फ्रेश कर देता है लेकिन आज हम आपको बताते हैं इस  गाने का मतलब.  

‘बेहिजाबाण वो सामने आ गए’ अर्थात इसका मतलब हुआ कि वह बिना पर्दे के ही हमारे समक्ष आ गए, हमारे सामने आ गए.
‘बर्क सी गिर गई काम ही कर गई’ लोग बर्क  को अक्सर बर्फ सुनते हैं. बर्क  इसका मतलब है बिजली. बिजली गिरने लगी.
‘एरियाना खनकने लगे’ इस पंक्ति का अर्थ है शराबियों की महफ़िल में कहकहे लगने लगे. ‘आंखों में थी हया’ आंखों में शर्म थी. ‘हर मुलाक़ात पर सुर्ख आरिज़ हुए’ आरिज  का मतलब होता है गाल . सुर्ख  का मतलब होता है लाल. गाल लाल  हो गए.

‘हर मुलाकात में वस्ल की बात पर’ वस्ल  का मतलब होता है मिलन होने पर.
‘मेरे रश्के कमर’ मेरे रश्के कमर का मतलब होता है इतनी खूबसूरत कि चांद भी जलने लगे. यह किसका पूरा अर्थ.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.