दुनिया में बहुत सारी जगह मजहब को लेकर के मतभेद होते हैं. एक दूसरे मजहब को अपना कट्टर दुश्मन समझते हैं कई लोग. ऐसा अनेक जगह पर देखा गया है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरे मजहब के लोगों को प्रेम करते हैं. यहां तक कि दूसरे मजहब के देवी देवताओं तक की पूजा अर्चना करते हैं.
आप जानते हैं कि इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. इंडोनेशिया में कुल 17000 द्वीप हैं और 300 ज्वालामुखी हैं. एक तरह से यह द्वीप और ज्वालामुखियों का ही देश कहा जाता है. इस देश के अंदर महाभारत और भगवत गीता की प्रसिद्धि इतनी है की इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कृष्णोपेडसाम नाम की एक कृष्ण की मूर्ति है. इस मूर्ति में अर्जुन और कृष्ण एक रथ पर दिखाई दे रहे हैं और यह मूर्ति लोगों को भगवत गीता के महत्व को समझाने का काम कर रही है. और इसका अर्थ है -फल की इच्छा के बिना कर्म करते जाना ही मनुष्य का कर्तव्य है.
इंडोनेशिया सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश माना जाता है. यहां की करेंसी भारत की करेंसी की तरह ही प्रचलित है. यहां की करेंसी पर हिंदू धर्म के प्रसिद्ध देवता गणेश जी अंकित है. यहाँ के नोट पर गणेश जी की तस्वीर है.
इंडोनेशिया में करीब 87 फ़ीसदी इस्लाम को मानने वाले लोग हैं और कुछ प्रतिशत हिंदू आबादी भी है यहां पर. यहां पर गणेश जी की फोटो नोट पर इसलिए है की यहाँ के लोगों की मान्यता यह है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में गणेश जी का बहुत बड़ा हाथ है. क्योंकि गणेशजी को इंडोनेशिया में कला, शिक्षा और विज्ञान का देवता माना जाता है
Post a Comment