पिछले साल जब से नोट बंद हुए और नए नोट आए तब से लगातार नए नए नोट आ रहे हैें। हाल ही में खबर आई है कि अब सौ का नोट भी नया आ रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि वे बहुत जल्द ही सौ रुपये का नया नोट लांच करने जा रहे हैं। इस नये नोट की तस्वीर लांच से पहले ही इंटरनेट पर देखी जा रही है। ये तस्वीरें नेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि नये नोट के आने से पुराना नोट बंद नहीं हो रहा है। बल्कि नया और पुराना दोनों नोट ही मान्य होंगे। नये नोट को एकदम से नहीं बल्कि धीरे धीरे बाजार में लाया जायेगा। ताकि नोटों के संबधित किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
इस सौ रूप्ये के नोट का रंग बैंगनी सा दिखता है। इस नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। नोट के पीछले हिस्से में गुजरात की सरस्वती नदी के किनारे की तस्वीर है। जो की भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। इस नोट का डिजाईन अन्य नोटों की तरह ही है। जैसे-10, 50, 200 और 500 का नोट है। इस नोट के किनारे पर चार लाइनें हैं जिससे कि अंधे लोग भी नोट की पहचान कर सकें। इस नोट का आकार 66 x142 mm है।
Post a Comment