केरल में बहुत जबरदस्त बाढ़ आई हुई है. फिल्मी कलाकारों से लेकर के बड़े बड़े उद्योगपति लगातार बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कि कोई ना कोई सामग्री या पैसे दे रहे हैं. इससे एक बात तो साफ है की संकट की घड़ी में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो की मदद करना चाहते हैं.
एक व्यक्ति ने ऐसी मदद की है की उसके सामने लाखों करोड़ों रुपए की मदद भी फीकी लगती है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस व्यक्ति के लिए यह कहा जाता है कि एक भिखारी है. बहुत गरीब है. आइए हम बताते हैं आपको पूरी घटना क्या है.
केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद में बहुत सारे लोग आगे आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक लड़की का नाम भी सामने आया था. जिसने अपनी पूरी जमापूंजी, जो की एक गुल्लक में थी. उसे तोड़कर केरल के बाढ़ पीड़ितों के नाम कर दी. ऐसा ही एक नाम आया है एक भिखारी का.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जबरदस्त वायरल हो रही है. जिसमें एक भिखारी दिखाई दे रहा है. यह भिखारी केरल के एराट्टुपेट्टा शहर के नगर निगम के चेयरमैन टी.एम रशीद के यहां पहुंचा. जहां पर बाढ़ पीड़ितों के लिए डोनेशन इक्कठा किया जा रहा था. इस बात की जानकारी रशीद ने दी. जब वह भिखारी दरवाजे पर आया, तो उसे भिखारी समझ कर 20 रूपये दे दिए. जब सभी लोग चले गए. तो भी वह भिखारी वहीँ बैठा रहा और बैठकर उसके पास जितने भी पैसे थे, उन्हें गिनने लगा. और गिनकर सारे पैसे रशीद को दे दिए.
उसके पास एक के, दो के या पांच के सिक्के थे. जो की कुल 94 रुपए थे. उसने कहा वह यह राशि बाढ़ पीड़ितों के लिए डोनेट करना चाहता है. लेकिन उसे पता नहीं था की डोनेशन कैंप कहां पर है. जब उसे पता चला की यहां पर डोनेट कर सकते हैं तो वह 14 किलोमीटर पैदल चलकर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में से निकल कर के आया है. उसने 94 रुपए दान किए.
इस शख्स की पहचान केरल के कोट्टायम शहर मोहानन भिखारी के रूप में की गई है. लोगों को यह बात पता चली तो हर कोई इस भिखारी के दान के आगे करोड़ों के दान को भी फीका बता रहा है.
Post a Comment