भारतीय मूल की यूट्यूबर लिल्ली सिंह उर्फ सुपरवुमन ने सोमवार को खुलासा किया कि वह द्विलिंगी है. 30 वर्षीय इंटरनेट सनसनी लिल्ली सिंह ने कहा कि उन्हें अपने लिंग, रंग और लैंगिकता की वजह से विगत में अनेक दिक्कतों का समना करना पड़ा है.

लेकिन अब उन्होंने अपने आप को सबके सामने जाहिर करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा उनका महिला होना, उनका रंग और उनका द्विलिंगी होना मेरे जीवन में यह समय-समय पर बाधा बनते रहे. उन्होंने कहा लेकिन अब मैं इन सब चीजों को अपनी सुपर पावर के रूप में स्वीकार कर रही हूं.

लिली 2010 में यूट्यूब पर सक्रिय हुई थी. और आज वह यूट्यूब पर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट की सर्वाधिक लोकप्रिय हस्तियों में से एक बन गई है. लिल्ली सिंह के वीडियो लोगों को बहुत पसंद आते हैं और लगातार हिट होते जाते हैं. यूट्यूब पर सबसे अधिक सर्च उन्हें किया जा रहा है.

Post a Comment