BREAKING NEWS

Contact

Wednesday, February 27, 2019

A miraculous tree found in this village which gathered crowd to see : इस गांव में मिला एक ऐसा चमत्कारी पेड़ जिसे देखने के लिए जमा हुई भीड़


आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर निश्चित रूप से आप हैरान हो जाएंगे.  हम जिस पेड़ की बात कर रहे हैं वह  नीम का पेड़ है. इस  पेड़ पर शंख, चक्र, गदा, कमल के फूल के चिन्ह उभरे हुए हैं.
credit: third party image reference

यह वृक्ष भुवनेश्वर से कुछ दूरी पर स्थित गड़ाकुंटेक  नाम के गांव में स्थित है. पेड़ के चमत्कार को देखने के लिए लोगों के साथ ही पूरी नगर के जगन्नाथ मंदिर के पुजारी भी आए हुए हैं. इस वृक्ष के संबंध में उनका कहना है कि यह एक चमत्कारी वृक्ष है. क्योंकि सभी चिन्ह भगवान धारण करते हैं और इन चिन्हों का इस पर होना खुद एक चमत्कार है.
credit: third party image reference

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह के 3 वृक्ष और मिले हैं. ईश्वर बलभद्र, देवी सुभद्रा, मंजूनाथ के निशानों वाले.  यहां पर भीड़ इतनी अधिक पहुंच गई है की उसे काबू में करने के लिए पुलिस को तैनात  किया गया है. क्योंकि हर व्यक्ति के लिए यह चमत्कार अपने आप में बड़ा चमत्कार है. उसे देखने के लिए लोग लगातार आ रहे हैं.
credit: third party image reference

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.