हमारे देश में अनेक मंदिर हैं. और मंदिरों में किसी ना किसी प्रकार के चमत्कार होते रहते हैं. कई मंदिरों में आज तक पता ही नहीं लग पाया है की ये चमत्कार कैसे होते हैं. हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहाँ टूटी हड्डी जुड़ जाती है.
दरअसल यह मंदिर मध्य प्रदेश के कटनी में स्थिति है. यह हनुमान मंदिर है. जिसके बारे में यह कहा जाता है कि यहां पर टूटी हड्डियों वाले लोग आते हैं, तो शनिवार और मंगलवार को विशेष पूजा की जाती है.
उस समय यदि कोई भक्त टूटी हड्डी वाले यहाँ आते हैं, राम नाम का जाप करता है. उस समय वहां के जो पंडित और पुजारी है. वे पीड़ित को कुछ पत्तियां और जड़ी बूटियों वाली औषधि देते हैं.
इस चमत्कार से उनकी टूटी हड्डी जुड़ जाती है. कुछ दिनों में ही वह बीमार व्यक्ति या टूटी हड्डी वाला व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ हो जाता है. एक तरह से यह बड़ा ही चमत्कार है. जिसमें उस जड़ी बूटियों और हनुमान जी के मंदिर इन दोनों के चमत्कार का ही सहयोग कहा जा सकता है.
Post a Comment