माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा जगत की ऐसी अदाकारा है जिसका कोई मुकाबला नहीं. उनका डांस और उनकी एक्टिंग तथा उनकी खूबसूरत मासूम अदाएं लोगों को आज तक याद है. एक के बाद एक लगातार हिट फिल्में देने वाली माधुरी दीक्षित शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई थी.
credit: third party image reference
लेकिन उसके बाद में वापस लौट आई. लेकिन उतनी तेज गति से फिल्मों में काम नहीं कर रही जितना की शादी से पूर्व कर रही थी. 2 या 3 साल में सिर्फ एक फिल्म करती है. लेकिन हाल ही में खबर आई है की आमिर खान और माधुरी दीक्षित की हिट फिल्म दिल का रीमेक बनने जा रहा है.
credit: third party image reference
दिल बहुत खूबसूरत सुपर डुपर हिट फिल्म रही थी. एक्टिंग से लेकर, गाने से लेकर उसकी कहानी तक सब जबरदस्त प्रसिद्ध हुए थे. इस फिल्म के डायरेक्टर थे इंद्र कुमार. अब इंद्र कुमार ही इस फिल्म का रीमेक बना रहे हैं और वह दो नए कलाकारों को ले रहे हैं.
अब देखना यह है की पहली वाली दिल से नई वाली दिल कितनी हटके और हिट बनती है. यह तो वक्त बताएगा. लेकिन इसमें कोई शक नहीं माधुरी दीक्षित का आज भी कोई जवाब नहीं.
Post a Comment