शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान यह तीनों खान अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा में रहे हैं. खासतौर से पिछले 30 वर्षों से. निश्चित रूप से कोई ना कोई खान साल में एक या दो फिल्म ऐसी देता है जो जबरदस्त हिट सुपरहिट होती है और लोग उसे बहुत पसंद करते हैं.
लेकिन पिछले 10 वर्षों में देखें तो कुछ अलग तरह के नई अभिनेता भी आए हैं फिल्म इंडस्ट्री में. धीरे-धीरे अपने पैर जमा रहे हैं. उन्हीं में से एक है राजकुमार राव. राजकुमार राव धीरे धीरे बड़े अभिनेता बनते जा रहे हैं.
हाल ही में उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि तीनों खानों का सुपर स्टारडम अब रह गया है. तीनों खानों के साथ किसी भी प्रकार की तुलना भी नहीं कर सकता मैं. आमिर सर, शाहरुख खान सर और सलमान खान सर ने शानदार काम किया है. उनकी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है.
लेकिन सिर्फ इस आधार पर उन्हें यह नहीं सकते की वे अच्छे हैं या बुरे हैं. राजकुमार राव ने यह भी कहा कि किसी भी एक्टर की तुलना दूसरे एक्टर से करना ठीक नहीं है. क्योंकि हर एक्टर में कोई ना कोई खास बात होती है. और कोई ना कोई कमी भी हो सकती है.
मैं खुद इन तीनों खानों का प्रशंसक हूं. लेकिन यह भी सही है की फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नए एक्टर आए हैं. जिनका काम भी अच्छा है.
Post a Comment