पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने देश की सेना को खुली छूट दे दी है. इसके साथ ही इमरान खान ने एक बड़ा बयान भी दिया है. उन्होंने कहा यदि भारतीय सेना की ओर से कोई कार्रवाई होती है तो पाकिस्तान सेना को उसका जवाब देना होगा. पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा है की पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले की साजिश कश्मीर में हुई थी. यह साजिश वहीं पर बनी थी. इधर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी है. उसी के जवाब में पाकिस्तान सरकार ने भी यह कदम उठाया है.
credit: third party image reference
जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दोनों ने इस मुद्दे पर मुलाकात की. जिसमे राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की अहम बैठक बुलाई. जिसमें देश से सटे हुए इलाकों की सुरक्षा के बारे में प्रमुखता से बातचीत की.
credit: third party image reference
देश के प्रमुख नेता इस बैठक में मौजूद थे. निर्णय लिया गया की देश सुरक्षा सबसे पहले है. यदि उस पर किसी तरह का नुकसान होता है तो सेना को खुली छूट है, उसका जवाब देने के लिए.
Post a Comment