सलमान खान बॉलीवुड के सबसे मोस्ट वांटेड कुंवारे माने जाते हैं. हर कोई यही उम्मीद लगा रहा है सलमान खान कब शादी कर रहे हैं. हालांकि यह भी तह जब सलमान खान शादी करेंगे तो बहुत सारी लड़कियों के दिल भी टूट जाएंगे.
चाहे वह गलतफहमी में ही जी रही हो, लेकिन उनको उम्मीद है सलमान खान उनसे एक बार शादी जरूर करेंगे. इसलिए सब लोग उत्साहित हैं सलमान खान शादी कब करेंगे और किसके साथ करेंगे यह जानने के लिए.
अपने आप में एक बड़ा सवाल है यह. लेकिन आज हम आपको बता देंगे सलमान खान की शादी किसकी साथ हो रही है. उन्होंने यह बड़ा फैसला ले लिया. क्या आप जानते हैं किसके साथ होने जा रही है शादी. आइए हम बताते हैं.
लेकिन यह शादी सलमान खान की रियल में नहीं रील लाइफ में होने जा रही है. अर्थात् फिल्म में होने जा रही है. पिछले महीने कपिल शर्मा शो में जब सलमान खान आए थे तो उन्होंने स्वयं कहा था की भारत फिल्म में उनकी शादी होने जा रही है और यह काफी दिलचस्प होगा.
जी हां सुनकर आपको भी अच्छा और थोड़ा अजीब लगा होगा. लेकिन बता दे कि सलमान खान भारत फिल्म में रील लाइफ में कैटरीना कैफ के साथ शादी करने जा रहे हैं. कहानी की मांग के अनुसार सलमान खान फिल्म में अपनी बोस बनी कैटरीना के साथ सात फेरे लेते हैं और वह भी हिंदू रीति रिवाज से मांग भर कर.
Post a Comment