भारत की ओर से पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत में बुधवार सुबह एक पाकिस्तानी फाइटर प्लेन को मार गिराया.
वहीं पाकिस्तान का दावा है कि उसने एक भारतीय पायलट को पकड़ लिया है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर बातचीत की अपील की है. इमरान खान ने कहा बातचीत के लिए तैयार है हम.

इमरान खान ने कहा पुलवामा की जांच करने का वादा कर रहे हैं हम. लेकिन जो कल से माहौल बना हुआ है वह ठीक नहीं है. पाकिस्तान खुद पिछले 10 साल से आतंकवाद से लड़ रहा है.

हिंदुस्तान अगर किसी प्रकार की जांच चाहता है तो हम तैयार हैं. इमरान खान ने आगे का कहा यदि आप हमारे देश में आ सकते हैं तो हम भी आपके देश में आ सकते हैं. इमरान खान ने अपने बयान में यह भी कहा कि भारत के दो विमानों उनके पास हैं.
मैं भारत से कहना चाहता हूं कि जितनी भी जंग हुई है उसमें गलतियां हुई है और जंग किसी भी बात का हल नहीं है.
Post a Comment